सम्मान समारोह
गोम्मटेश्वर श्री बाहुबलीस्वामी महामस्तकाभिषेक महोत्सव-2018 की पूर्व भूमिका के रूप में श्रवणबेलगोला में आयोजित राष्ट्रीय जैन महिला सम्मेलन के सुअवसर पर - प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर (मध्यप्रदेश) को दिनांक 13.08.17 संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु आदर्श जैन महिला संस्था के रूप में भारतवर्ष की समस्त संस्थाओं में प्रथम स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है ।
“प्रतिभा स्वयं प्रमाणित होती है, उसे प्रमाणपत्रों की आवश्यकता नहीं होती ।” आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज की इस उक्ति को चरितार्थ करती प्रतिभास्थली की बहनें गोम्मटेश्वर में इस अवसर पर अनुपस्थित रहीं ।
अतएव श्रीमती सरिता जैन- राष्ट्रीय अध्यक्षा ने स्वयं रामटेक आकर आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में दिनांक 10.09.17 प्रतिभास्थली- जबलपुर की बहिनों को 1 लाख की नगद राशि, प्रशस्तिपत्र व स्वर्णपदक भेंट कर सम्मानित किया । यह जबलपुर सहित भारतवर्ष की जैन समाज के लिए अत्यंत गौरव का विषय है ।
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.
यह सब गुरुकृपा का प्रसाद है और उनके ही चरणों में अर्पित समर्पित है ।