मेन्यू

गुजरात 2022

गुजरात यात्रा के गौरवशाली पल

 
9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रतिभास्थली की कक्षा 9 वीं की 82 छात्राएं शैक्षिक भ्रमण हेतु गुजरात गई थीं।

गुजरात गौरव मोदी के राज्य में भ्रमण की यह यात्रा अहमदाबाद से आरंभ होकर बडोदरा तक चली और फिर वहाँ से महाराष्ट्र की धरती पर स्थित शिरपुर में विराजमान गुरुजी के चरणों में जाकर थमी।
 
इस दौरान अनेकों शैक्षिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के क्षेत्रों का अवलोकन किया गया जिससे छात्राओं के सभी पक्षों का विकास हुआ।

छात्राओं ने रानी की बाव, मोडेरा सूर्य मंदिर, भारत-पाक सीमा, साबरमती आश्रम, दांडी कुटी, साइंस सिटी, अमूल दूध डेयरी, सूरत समुद्र तट, सूरत वीडियो पार्लर, फार्म हाउस जैसे अनेक स्थानों का अवलोकन कर ज्ञानार्जन किया तथा तारंगाजी, पावागढ़जी, गिरनारजी, महुआ पारसनाथ, मांगीतुंगी और शिरपुर जैसे सिद्ध और अतिशय क्षेत्रों की वंदना का लाभ लिया। हम उनके पुण्य की अनुमोदना करते हैं।