आओ और सीखें​

विज्ञान मेला 2023

विज्ञान मेला, बड़ा अलबेला 2023

विज्ञान और तकनीकी के इस युग में प्रयोगात्मक शिक्षा पर बहुत बल दिया जाता है। विज्ञान के इन्हीं प्रयोगों पर आधारित प्रतिभास्थली का ‘विज्ञान मेला’ बड़ा ही अद्भुत, ज्ञानात्मक और प्रयोगात्मक था। कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं की सभी छात्राओं ने नए-नए प्रयोगों के साथ बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।
सौरमंडल (पृथ्वी चपटी है या गोलाकार? और विज्ञान बनाम जैन विज्ञान), सूर्यग्रहण तथा चंद्रग्रहण, जल संशोधन यंत्र, बहुमूर्तिदर्शी, मानव श्वसनतंत्र, सौर ऊर्जा, हाइड्रोस्टेलिक प्रेशर ब्रिज , जैविक कृषि, घर का बना प्रोजेक्टर, ज्वालामुखी विस्फोट, आयुर्वेदिक संजीवनी, ध्वनि के सैद्धान्तिक अनुप्रयोग, प्रकाश संश्लेषण, क्रियाशील जलचक्र, मानव पाचन तंत्र, हथकरघा और विज्ञान, वर्षा जल संग्रहण विधि आदि अनेकों मॉडल बनाकर छात्राओं ने अपने ज्ञान और हुनर का परिचय दिया।