आओ और सीखें
ज्ञानोत्सव 2079, दिल्ली
दिल्ली की धरा पर प्रतिभास्थली का धमाल
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ‘बचपन बचाओ आन्दोलन’ के प्रणेता और नोबल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी, भारतीय शिक्षाविद और ‘शिक्षा बचाओ आन्दोलन समिति के राष्ट्रीय सहसंयोजक अतुलजी कोठारी’, ग्रामीण महिला विश्व विद्यालय, हरियाणा पंकज जी मित्तल और 25 राज्यों के उपकुलपति और 300 विद्यालयों के विद्यार्थी उपस्थित थे।
प्रतिभास्थली जबलपुर की ओर से ब्र. नीरज दीदी, ब्र. उन्नति दीदी और दो छात्रायें कु. आरुषी जैन, कु. निशि जैन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
नयी शिक्षा नीति को जन-जन तक पहुँचाने के लिए और शिक्षा द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भिन्न-भिन्न स्तरों पर अनेकों प्रयास जारी हैं। उन सभी प्रयोगों को जानने और सराहने हेतु आयोजित शिक्षा और संस्कृति के इस महाकुंभ में प्रतिभास्थली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए गए नवाचारों को लेकर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गयी।
कु. आरुषी जैन कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय द्वारा हथकरघा-हस्तशिल्प प्रदर्शिनी में प्रदर्शित किए गए उत्पादों के प्रस्तुतिकरण की कला ने समस्त शिक्षाविदों और छात्र-छात्राओं को विस्मित कर दिया।