आओ और सीखें
स्वतंत्रता दिवस 2023
प्रतिभास्थली के प्रांगण में मनाया गया आजादी का 76 वाँ महोत्सव
‘शहीदों की यादों’ से भरे आजादी के इस दिन को प्रतिभास्थली की छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों के द्वारा इतिहास के पन्नों पर स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया है। प्रतिभास्थली की प्रेरणास्रोत आर्यिका श्री 105 आदर्शमति माताजी के ससंघ सानिध्य में छात्राओं ने ध्वजा वंदन और बैंड शो के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के शानदार प्रदर्शन के द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। शतरंज के खेल द्वारा पाश्चात्य संस्कृति पर भारतीय संस्कृति की जीत का वृहंगम दृश्य प्रस्तुत किया गया। आर्यिका माताजी ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को भारत की बेटी बनने की प्रेरणा दी।