आओ और सीखें​

गुरु चरण वंदना, नेमावर 2019

आगम की पर्याय, महावीर के लघुनन्दन, गुरु के भी गुरु, दिगम्बर आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के दर्शनों का सौभाग्य सिद्धोदय सिद्धक्षेत्र नेमावर में गुरुपूर्णिमा (16 जुलाई 2019) के शुभ अवसर पर पाँचों ‘प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ’ (जबलपुर, चंद्रगिरी, रामटेक, पपौराजी, इंदौर) की लगभग 1800 छात्राओं ने प्राप्त किया।

गौतम को महावीर मिले और गुरु-शिष्य परंपरा के अक्षुण्ण प्रवाह की स्मृति के रूप में प्रतिष्ठित गुरुपूर्णिमा का यह दिन छात्राओं के ह्रदयपटल पर गुरु की छवि अंकित कर गया।

छात्राओं ने अपने गुरु के सम्मान में गुरु नाम गुरु आचार्यश्री ज्ञानसागरजी महाराज और आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के जीवन से जुड़े प्रसंगों का अनेक रूपों में मंचन किया।

गुरुमुख से गुरु वचनों को आशीष रूप में प्राप्त कर छात्राएँ कृतकृत्य हो गई।