आओ और सीखें
हेमलकसा 2019
प्रतिभास्थली, जबलपुर की ग्यारहवीं कक्षा की छात्राएँ 11 से 15 फरवरी, 2019 तक वर्धा, हेमलकसा, आनंदवन, चंद्रपुर की यात्रा पर गई थी।
प्रकृति की गोद में बसा हेमलकसा, पद्मश्री और मैगसेसे पुरस्कृत डॉ. प्रकाश आमटे जी का एक सराहनीय प्रयास है। जहां जंगली प्राणियों और असहाय आदिवासियों के उद्धार का अद्भुत नजारा देखकर छात्राएँ भाव विभोर हो गई।
वहां “लोक बिरादरी प्रकल्प” विद्यालय के माध्यम से उन आदिवासियों को सर्वगुण संपन्न बनाने का पुरुषार्थ चल रहा है। वहीं आनंदवन में डॉ. विकास आमटे द्वारा संचालित चिकित्सालय में गलित कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों का नि:शुल्क इलाज कर असहाय व्यक्तियों को रोजगार देकर उन्हें कला में पारंगत करने का कार्य किया जा रहा है।
अपंग व्यक्तियों के द्वारा कलाओं के प्रदर्शन को देख छात्राओं ने जीवन जीने की कला सीखी और जीवन से कभी निराश न होने का संकल्प लिया। वर्धा में छात्राओं ने विनोबा भावे का पवनार आश्रम और सेवाग्राम में अनेक प्रेरक प्रसंगों का आस्वादन कर देशभक्ति की प्रेरणा प्राप्त की।