आओ और सीखें
वार्षिक महोत्सव (निर्माण) 2017
संयम पथ के अविराम यात्री 108 आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज का ‘50 वा दीक्षा वर्ष’ भारत के कोने-कोने में ‘संयम स्वर्णिम महोत्सव’ के रूप में हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है । इस भक्ति सलिला की धारा में प्रतिभास्थली की भूमि भी स्नपित हो गई ।
वार्षिकोत्सव(निर्माण) 2017 को प्रतिभास्थली में अपने प्राणदाता की आराधना के रूप में धूमधाम से मनाया गया।
‘उत्सव आया’ मंगल नृत्य के रूप में नन्हीं नन्हीं बालिकाओ ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। आचार्यश्री के जीवन दर्शन पर आधारित कई कार्यक्रम जैसे छाया नाटक, मूक अभिनय, रोशनी अभिनय, रेत कला, नुक्कड़ नाटक, चरखा प्रस्तुति, योग आदि प्रस्तुत किये गये।
साथ ही ‘ओम ह्रीं श्री विद्यासागराय नमो नम:’ शास्त्रीय नृत्य के साथ मंगलमय उत्सव समाप्त हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्वारा उद्योग पत्र पुरस्कार से सम्मानित श्री राजेन्द्र सिंह जैन (लुहाडिया) जी ने की।