आओ और सीखें
उत्सव और यादगार पल
त्योहारों, उत्सवों को मनाने के लिए प्रतिभास्थली का यही उद्देश्य हैं कि- जीवन मूल्यों का अहसास करते हुए मानवीय गरिमा को समृद्ध करना। उत्सव यानी उर्जा और उल्लास के पल। सच में छात्राएं उत्सव के माध्यम से उमंग, ख़ुशी, रोशनी की चमक के द्वारा शरीर, मन और वातावरण में उल्लास भर देती हैं, जिससे छात्राओं में वसुधैव कुटम्बकम्, पवित्रता, वात्सल्य भाव, राष्ट्रीय व भावनात्मक एकता जैसे गुणों का पोषण होता हैं।
प्रतिभास्थली की छात्राओं के लिए घर से दूर घर ही हैं, जहाँ वह राष्ट्रीय पर्व के साथ सभी सामाजिक धार्मिक पर्वों को उत्साह व उमंग के साथ मनाती है ।