आजादी का जश्न प्रतिभास्थली परिसर में भारत का 72वां स्वतन्त्रता दिवस प्रतिभास्थली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने वतन के गीतों पर सुंदर-सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। सारे जहाँ से अच्छा व ये वतन ये वतन जैसे गीतों के तरानों से वातावरण गुंजायमान हो गया।