आओ और सीखें​

स्वतंत्रता दिवस 2018

आजादी का जश्न प्रतिभास्थली परिसर में भारत का 72वां स्वतन्त्रता दिवस प्रतिभास्थली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने वतन के गीतों पर सुंदर-सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। सारे जहाँ से अच्छा व ये वतन ये वतन जैसे गीतों के तरानों से वातावरण गुंजायमान हो गया।