आओ और सीखें

अंतरशालेय रंगोली प्रतियोगिता

प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ,जबलपुर ने 13 नवम्बर, 2019 को कक्षा 9वीं से 12वीं अंतरशालेय रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया। कुल 35 छात्राओं ने अपनी कौशल का प्रदर्शन कर सहभागिता दी। लिटिल वर्ल्ड स्कूल के श्री मुकेश विश्वकर्मा, दिल्ली पब्लिक स्कूल की सुश्री अर्चना सोनी एवं प्रतिभास्थली की सुश्री श्वेता जैन ने अपने पारखी ज्ञान एवं अनुभव से निर्णायकों की भूमिका अदा की।

कु. देशना जैन, आरुषि जैन एवं आस्था जैन (प्रतिभास्थली) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी कला द्वारा सबको मोहित किया। सांची तिवारी (दिल्ली पब्लिक स्कूल),सोनाली दास (लिटिल वर्ल्ड स्कूल), निकिता लोधी एवं अवनि जैन (प्रतिभास्थली) ने सांत्वना पुरस्कार अर्जित किया।

प्रतियोगिता के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ जिसमें विजेताओं को निर्णायकों द्वारा पुरस्कृत किया गया और निर्णायकों को भी सम्मानित किया गया। अंततः सुश्री प्रीति खंधार ने अन्य स्कूलों को धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होनें छात्राओं एवं निर्णायकों के द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज की।