मेन्यू

पायसपूर्णा

पायसपूर्णा

स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है । और स्वस्थ तन का आधार है - पोषक आहार । पोषक आहार तन व मन की रुग्णता को दूर करने वाला अमोघ अस्त्र है । यही वह अचूक औषधि है, जिसको सेवन करने से मन के विकाररूपी रोग शमन हो जाते है और निर्विकार व सकारात्मक सोच रूपी पुष्प पुष्पित हो जाते है ।

 
छात्राओं के तन व मन की रुग्णता को दूर करने हेतु प्रतिभास्थली में एक भोजनशाला है जिसको आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज ने पायसपूर्णा शुभ नाम दिया है ।

पायसपूर्णा वह पवित्र स्थान है जहाँ गुरुवर के दो-दो बार आहार सम्पन्न हुए। ऐसी पवित्र वर्गणा से परिपूर्ण स्थान पर 750 छात्राएँ बैठ कर शुद्ध, सात्विक व पोषक आहार ग्रहण करती हैं । पायसपूर्णा का अर्थ है - जहाँ किसी प्रकार का अभाव नही होता, धन, गोरस परिपूर्ण होता है, जहाँ का आहार मन को सन्तुष्ट व तन का पुष्टि देने वाला होता है ।
 
यहाँ काम करने वाली सभी महिलायें हैं, जो मातृत्व की भावना से भरकर अपने हाथों से छात्राओं के लिए भोजन तैयार करती हैं । इनका निर्देशन पवित्र भावनाओं से परिपूर्ण ब्रह्मचारणी दीदीयाँ करती हैं ।

पायसपूर्णा सभी आधुनिक सामग्री से सुसज्जित होते हुए भी वात्सल्य, प्रेम व मिठास का अप्रतिम व अद्वितीय स्थान है । यहाँ प्रतिदिन छात्राएँ भोजन से पूर्व एक साथ भोजन मन्त्र का उच्चारण कर संसार के सभी जीवों को पोषक आहार व स्वास्थ्य लाभ की भावना करती हैं ।