आओ और सीखें
प्रतिभा सम्मान समारोह 2017
मनुजो मानवो भूयात्। भारत: प्रतिभारत:॥ आचार्य ज्ञानसागरजी की इस सूक्ति को चरितार्थ करते हुए प्रतिभास्थली में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी “प्रतिभा सम्मान समारोह”- श्री नितिन नांदगांवकर जी (एडिशनल डिरेक्टर – वित्त विभाग, मध्य प्रदेश शासन) की अध्यक्षता में 25 जनवरी 2017 को सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर करीब 150 छात्राओं को शैक्षणिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन व खेल प्रतिस्पर्धाओं में अव्वल दर्जा प्राप्त करने के लिए उत्कृष्ट प्रतिभा प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया ।
इस मंगल बेला में छात्राओं द्वारा स्वच्छ भारत व आदर्श नागरिक जैसे विषयों पर कार्यशालाओं का आयोजन भी किया गया जिसमें भाग लेकर मुख्य अतिथि महोदय बहुत प्रमुदित हुए और छात्राओं की सराहना की। उन्होंने छात्राओं को उज्जवल भविष्य कामना के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रेरणात्मक मार्गदर्शन भी दिया।