आओ और सीखें​

रायपुर भ्रमण 2019

प्रतिभास्थली, जबलपुर की कक्षा दसवीं की छात्राएं 13 से 16 नवम्बर, 2019 त्रिदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण हेतु रायपुर(छत्तीसगढ़) गई थी। भ्रमण के दौरान उन्होंने भिलाई इस्पात कारखाना, जंगल सफारी ,गंगरेल बांध, पुरखौती मुक्तांगन, मेगनेटो मॉल, प्रतिभास्थली(चंद्रगिरी) आदि स्थानों का भ्रमण कर ज्ञानवर्धन किया।

आनंद और ज्ञानवर्धक इस भ्रमण में छात्राओं के ज्ञानात्मक, सामाजिक, भावात्मक और चिंतनात्मक पक्ष का विकास हुआ।