आओ और सीखें

गणतन्त्र दिवस 2019

हिन्दी हिंदुस्तान की धड़कन… इसे सम्मान दो… इस गीत के मधुरिम बोलो पर थिरकते कदमों की थिरकन ने थरथराती शीत लहर के बीच लोगों के ह्रदय को द्रवीभूत कर दिया। प्रतिभास्थली की छात्राओं ने 26 जनवरी, 2019 को जबलपुर के स्टेडियम में श्री लखन घनघोरिया (कल्याण मंत्री)और कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर भारतीयों की सोयी हुई चेतना को झकजोर दिया।

राष्ट्रभाषा हिन्दी, देश की आन-बान और शान है, हमारी पहचान है, इसका सम्मान जरूरी है इसका जन-जन को बोध करा दिया।