समाचार और घटनाक्रम
अप्रैल 2024
There are no images in the gallery.
संस्कारों के अध्यारोपण के साथ हुआ नए सत्र का शुभारंभ्
प्रतिभास्थली का नवीन सत्र 2 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गया है । सूरज की पहली किरण के साथ ही प्रतिभास्थली की मार्गदर्शिका आर्यिकारत्न 105 आदर्शमति माताजी के ससंघ सानिध्य में प्रतिभा मंडल की बड़ी दीदियों के द्वारा छात्राओं के ऊपर ‘संस्कारों का अध्यारोपण’ किया गया।
इस अवसर पर आचार्यश्री की स्मृति संजोये आर्यिकारत्न 105आदर्श मति माताजी ने उद्बोधन देते हुए छात्राओं को आचार्यश्री के भावों से अवगत कराते हुए कहा कि “पांच पापों से बचना है और एक संस्कारित छात्रा बन स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है।“
प्रतिभास्थली का नवीन सत्र 2 अप्रैल 2024 से प्रारंभ हो गया है । सूरज की पहली किरण के साथ ही प्रतिभास्थली की मार्गदर्शिका आर्यिकारत्न 105 आदर्शमति माताजी के ससंघ सानिध्य में प्रतिभा मंडल की बड़ी दीदियों के द्वारा छात्राओं के ऊपर ‘संस्कारों का अध्यारोपण’ किया गया।
इस अवसर पर आचार्यश्री की स्मृति संजोये आर्यिकारत्न 105आदर्श मति माताजी ने उद्बोधन देते हुए छात्राओं को आचार्यश्री के भावों से अवगत कराते हुए कहा कि “पांच पापों से बचना है और एक संस्कारित छात्रा बन स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है।“
जनवरी 2024
There are no images in the gallery.
फहरा सफलता का परचम्
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की पूर्व छात्रा मानसी तिवारी (सत्र 2013-14) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
मानसी तिवारी जल संसाधन विभाग में ‘उप-विभागीय अधिकारी (Sub Divisional Officer) (SDO)’ के पद पर आसीन होकर समाज और राष्ट्र की सेवा कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय वे आचार्य श्री जी के आशीर्वाद और अपनी शिक्षिकाओं को देती हैं।
उनकी सफलता तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिभास्थली परिवार की ओर से बहुत सारी शुभकामनाएँ।
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की पूर्व छात्रा मानसी तिवारी (सत्र 2013-14) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की परीक्षा में चयनित होकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है।
मानसी तिवारी जल संसाधन विभाग में ‘उप-विभागीय अधिकारी (Sub Divisional Officer) (SDO)’ के पद पर आसीन होकर समाज और राष्ट्र की सेवा कर रही हैं। अपनी सफलता का श्रेय वे आचार्य श्री जी के आशीर्वाद और अपनी शिक्षिकाओं को देती हैं।
उनकी सफलता तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिभास्थली परिवार की ओर से बहुत सारी शुभकामनाएँ।
नवम्बर 2023
There are no images in the gallery.
चित्रकला प्रतियोगिता के नन्हें कलाकार, मिला जिलास्तरीय पुरस्कार
रानी दुर्गावती संग्रहालय में, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल के तत्वाधान में विश्व धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य में ‘प्राचीन मूर्तिकला’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जबलपुर जिले की 200 छात्र-छात्राओं में से प्रतिभास्थली की तीन छात्राओं ने अपनी कला की अदभुत पहचान बनाई है।
कु.अग्रिमा जैन ने प्रथम स्थान, कु.अवनि जैन ने द्वितीय स्थान और कु.स्वस्ति सिंघई ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतिभास्थली परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
रानी दुर्गावती संग्रहालय में, पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय, भोपाल के तत्वाधान में विश्व धरोहर सप्ताह के उपलक्ष्य में ‘प्राचीन मूर्तिकला’ विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जबलपुर जिले की 200 छात्र-छात्राओं में से प्रतिभास्थली की तीन छात्राओं ने अपनी कला की अदभुत पहचान बनाई है।
कु.अग्रिमा जैन ने प्रथम स्थान, कु.अवनि जैन ने द्वितीय स्थान और कु.स्वस्ति सिंघई ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। प्रतिभास्थली परिवार इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
There are no images in the gallery.
महाराष्ट्र यात्रा के पूरे हुए सपने
कक्षा 9 वीं की 128 छात्राओं की महाराष्ट्र यात्रा 23 नवम्बर 23 को जबलपुर से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर 23 मुंबई जाकर पूर्ण हुई। यात्रा के दौरान छात्राओं ने गजपंथा, नासिक, पंचवटी, गोदावरी, अन्जनगिरी, मांगीतुंगी, इमेजिका, पुणे और मुंबई जैसे स्थानों का भ्रमण किया। छात्राओं के शैक्षिक, धार्मिक, मनोरंजनात्मक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सभी पक्षों का विकास हुआ।
मायानगरी मुंबई में छात्राओं ने विज्ञान केंद्र, नेहरु प्लेनेटोरियम, नरीमनपॉइंट, गेटवे ऑफ़ इण्डिया, ताज होटल देखने का भरपूर आनंद लिया और अंत में भूलेश्वर जैन मंदिर में भक्ति में लीन छात्राओं को देख भागती मुम्बई कुछ देर के लिए थम-सी गई। आचार्यश्रीजी की कृपा से हर जगह छात्राओं का भव्य स्वागत हुआ।
कक्षा 9 वीं की 128 छात्राओं की महाराष्ट्र यात्रा 23 नवम्बर 23 को जबलपुर से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर 23 मुंबई जाकर पूर्ण हुई। यात्रा के दौरान छात्राओं ने गजपंथा, नासिक, पंचवटी, गोदावरी, अन्जनगिरी, मांगीतुंगी, इमेजिका, पुणे और मुंबई जैसे स्थानों का भ्रमण किया। छात्राओं के शैक्षिक, धार्मिक, मनोरंजनात्मक, ऐतिहासिक और आध्यात्मिक सभी पक्षों का विकास हुआ।
मायानगरी मुंबई में छात्राओं ने विज्ञान केंद्र, नेहरु प्लेनेटोरियम, नरीमनपॉइंट, गेटवे ऑफ़ इण्डिया, ताज होटल देखने का भरपूर आनंद लिया और अंत में भूलेश्वर जैन मंदिर में भक्ति में लीन छात्राओं को देख भागती मुम्बई कुछ देर के लिए थम-सी गई। आचार्यश्रीजी की कृपा से हर जगह छात्राओं का भव्य स्वागत हुआ।
अक्टूबर 2023
There are no images in the gallery.
स्वच्छ्ता अभियान
‘स्वच्छ रहेगा पर्यावरण तो स्वस्थ रहेगा तन और मन’ इस भावना से प्रेरित होकर प्रतिभास्थली की छात्राओं ने ‘स्वच्छांजलि कार्यक्रम’ में बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर छात्राओं ने प्रतिभास्थली के कोने-कोने की सफाई करके अपने प्यारे बापू को जन्म दिन की सौगातें दीं। प्रतिभास्थली की ये बेटियाँ भारत की बेटी बन भारत का नाम रोशन करें ऐसी हमारी भावना है।
‘स्वच्छ रहेगा पर्यावरण तो स्वस्थ रहेगा तन और मन’ इस भावना से प्रेरित होकर प्रतिभास्थली की छात्राओं ने ‘स्वच्छांजलि कार्यक्रम’ में बढ़-चढ़कर भाग लिया । इस अवसर पर छात्राओं ने प्रतिभास्थली के कोने-कोने की सफाई करके अपने प्यारे बापू को जन्म दिन की सौगातें दीं। प्रतिभास्थली की ये बेटियाँ भारत की बेटी बन भारत का नाम रोशन करें ऐसी हमारी भावना है।
सितंबर 2023
There are no images in the gallery.
लेखनी का चमत्कार, जीता आशिका ने जिला स्तरीय प्रथम पुरस्कार
9 सितंबर को नगर निगम जबलपुर के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में कु. आशिका जैन कक्षा 9वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मानस भवन जबलपुर में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नूजी’ के शुभ हाथों से ‘प्रतिभास्थाली’ की इस छात्रा को पुरस्कृत किया गया।
कु. आशिका जैन को पुरस्कृत करते हुए महापौर श्री जगतबहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने कहा कि “आशिका ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के आदर्शो को अपनी कलम से कागज पर उतार दिया है”। पुरस्कार के रूप में आशिका को 11000 रूपये का चैक, प्रमाणपत्र, प्रशस्ति पत्र, शील्ड और एक स्कूल बैग प्राप्त हुआ।
9 सितंबर को नगर निगम जबलपुर के द्वारा आयोजित जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में कु. आशिका जैन कक्षा 9वीं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मानस भवन जबलपुर में महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नूजी’ के शुभ हाथों से ‘प्रतिभास्थाली’ की इस छात्रा को पुरस्कृत किया गया।
कु. आशिका जैन को पुरस्कृत करते हुए महापौर श्री जगतबहादुर सिंह ‘अन्नू’ ने कहा कि “आशिका ने आचार्य श्री विद्यासागर जी के आदर्शो को अपनी कलम से कागज पर उतार दिया है”। पुरस्कार के रूप में आशिका को 11000 रूपये का चैक, प्रमाणपत्र, प्रशस्ति पत्र, शील्ड और एक स्कूल बैग प्राप्त हुआ।
जुलाई 2023
There are no images in the gallery.
अद्भुत संयोग, मिला वर्षायोग (11-07-2023)
प्रतिभास्थली की भूमि पर प्रथम बार आर्यिका श्री आदर्शमति माताजी का पावन वर्षायोग का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आर्यिका संघ का मंगल कलश स्थापना समारोह भव्यातिभव्य कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। श्रावक श्रेष्ठियों की उपस्थिति में छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका मनमोह लिया। सौधर्म स्वर्ग की शचि ने धरती पर उतरकर गुरूजी का गुणगान किया। देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य नाटिकाओं ने धर्ममय वातावरण को भारतमय बना दिया। इस अवसर पर आर्यिका श्री आदर्शमति माताजी की वीररस से ओतप्रोत वाणी ने लोगों में होश और जोश दोनों का संचार कर दिया।
प्रतिभास्थली की भूमि पर प्रथम बार आर्यिका श्री आदर्शमति माताजी का पावन वर्षायोग का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आर्यिका संघ का मंगल कलश स्थापना समारोह भव्यातिभव्य कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। श्रावक श्रेष्ठियों की उपस्थिति में छात्राओं की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सबका मनमोह लिया। सौधर्म स्वर्ग की शचि ने धरती पर उतरकर गुरूजी का गुणगान किया। देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य नाटिकाओं ने धर्ममय वातावरण को भारतमय बना दिया। इस अवसर पर आर्यिका श्री आदर्शमति माताजी की वीररस से ओतप्रोत वाणी ने लोगों में होश और जोश दोनों का संचार कर दिया।
जून 2023
There are no images in the gallery.
प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा में प्राप्त किये 611 अंक
कु.आरुषी जैन ने नीट की परीक्षा में 611 अंक और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है। बिना कोचिंग विद्यालय में संस्कारों के साथ शिक्षा लेते हुए शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में यह सब हुआ है। यह सिर्फ गुरुकृपा का ही परिणाम है। प्रतिभास्थली परिवार को उनकी इस सफलता पर गर्व है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
कु.आरुषी जैन ने नीट की परीक्षा में 611 अंक और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97% अंक प्राप्त कर अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया है। बिना कोचिंग विद्यालय में संस्कारों के साथ शिक्षा लेते हुए शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में यह सब हुआ है। यह सिर्फ गुरुकृपा का ही परिणाम है। प्रतिभास्थली परिवार को उनकी इस सफलता पर गर्व है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
मई 2023
There are no images in the gallery.
आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आशार्वाद से
छात्राओं ने भरी उड़ान -छुआ आसमान
कक्षा 10 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
कु.मार्वी जैन 95.6%
कु.शुचि जैन 94.6%
कु.दृष्टि जैन 94.2%
16 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।
4 छात्राओं ने संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
छात्राओं ने भरी उड़ान -छुआ आसमान
कक्षा 10 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
कु.मार्वी जैन 95.6%
कु.शुचि जैन 94.6%
कु.दृष्टि जैन 94.2%
16 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।
4 छात्राओं ने संस्कृत में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
There are no images in the gallery.
संस्कारों के साथ सफलता का हुआ शंखनाद
कक्षा 12 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
आरुषी जैन (विज्ञान संकाय) 96.6%
जिया जैन, स्नेहा जैन (वाणिज्य संकाय) 91.8%
अर्चा जैन (कला संकाय) 93%
11 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।
आरुषी जैन, ख़ुशी जैन ने संस्कृत और परिणति जैन, अनन्या जैन ने इन्फार्मेटिक्स प्रेक्टिसेस (IP) में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
कक्षा 12 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
आरुषी जैन (विज्ञान संकाय) 96.6%
जिया जैन, स्नेहा जैन (वाणिज्य संकाय) 91.8%
अर्चा जैन (कला संकाय) 93%
11 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।
आरुषी जैन, ख़ुशी जैन ने संस्कृत और परिणति जैन, अनन्या जैन ने इन्फार्मेटिक्स प्रेक्टिसेस (IP) में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये।
फरवरी 2023
There are no images in the gallery.
जीविका आश्रम में छात्राओं ने किया श्रम (19 फरवरी)
जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर बसे इंद्राणा गांव में आशीष गुप्ता द्वारा संचालित ‘जीविका आश्रम’ में कक्षा 10वीं की छात्राओं ने भ्रमण किया। भारतीय ग्रामीण संस्कृति पर आधारित यह आश्रम पूरी तरह से ग्रामीण विरासत को सहेज रहा है।
छात्राओं ने वहाँ प्रकृति से साक्षात्कार किया, ग्रामीण संस्कृति को समझने का प्रयास किया और श्रम की साधना की। वहाँ छात्राओं ने कुम्हार की कला, बांस से सामान बनाना, गोबर से घर की लिपाई, पत्थरों पर पॉलिश और पेड़ पर चूने से पुताई की। व्यावहारिक जीवन के इन कार्यों को करते हुये छात्राओं ने अद्भुत अनुभव और गहरा ज्ञान प्राप्त किया।
जबलपुर से 30 किलोमीटर दूर बसे इंद्राणा गांव में आशीष गुप्ता द्वारा संचालित ‘जीविका आश्रम’ में कक्षा 10वीं की छात्राओं ने भ्रमण किया। भारतीय ग्रामीण संस्कृति पर आधारित यह आश्रम पूरी तरह से ग्रामीण विरासत को सहेज रहा है।
छात्राओं ने वहाँ प्रकृति से साक्षात्कार किया, ग्रामीण संस्कृति को समझने का प्रयास किया और श्रम की साधना की। वहाँ छात्राओं ने कुम्हार की कला, बांस से सामान बनाना, गोबर से घर की लिपाई, पत्थरों पर पॉलिश और पेड़ पर चूने से पुताई की। व्यावहारिक जीवन के इन कार्यों को करते हुये छात्राओं ने अद्भुत अनुभव और गहरा ज्ञान प्राप्त किया।
There are no images in the gallery.
गुरु दर्शन कर हर्षित हुआ मन (18 फरवरी)
छत्तीसगढ़ की धरा पर स्थित चन्द्रगिरी तीर्थ में विराजमान आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज के पावन चरणों में पहुँचकर कक्षा 12वीं की छात्राओं ने उनके दर्शन और पूजन का लाभ लिया।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपना भावभीना पत्र गुरुजी को पढ़कर सुनाया और अपना हस्तनिर्मित प्रतीकात्मक चित्र भी उनके चरणों में समर्पित किया। बोर्ड परीक्षा की सफलता हेतु सभी ने आशीर्वाद भी प्राप्त किया। हम उनके पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना करते हैं।
छत्तीसगढ़ की धरा पर स्थित चन्द्रगिरी तीर्थ में विराजमान आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज के पावन चरणों में पहुँचकर कक्षा 12वीं की छात्राओं ने उनके दर्शन और पूजन का लाभ लिया।
इस अवसर पर छात्राओं ने अपना भावभीना पत्र गुरुजी को पढ़कर सुनाया और अपना हस्तनिर्मित प्रतीकात्मक चित्र भी उनके चरणों में समर्पित किया। बोर्ड परीक्षा की सफलता हेतु सभी ने आशीर्वाद भी प्राप्त किया। हम उनके पुण्य की बहुत-बहुत अनुमोदना करते हैं।
There are no images in the gallery.
एक शाम बरगी बाँध के नाम (17 फरवरी)
कक्षा 12वीं का नया सत्र शुरू होने से पूर्व छात्राओं ने बरगी में विराजमान आर्यिकारत्न 105 ऋजुमतिमाताजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आहारदान के लाभ के साथ ही माताजी के मुखारविंद से णमोकार मंत्र के उच्चारण द्वारा 12वीं कक्षा के नवीन सत्र का मंगलाचरण हुआ।
माताजी का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी छात्राओं ने बरगी नगर में नर्मदा नदी पर स्थित ‘रानी अवन्ति बाई सागर बाँध’ का भ्रमण किया। जल की गति से विद्युत ऊर्जा कैसे उत्पन्न की जाती है, इसका बहुत गहराई से ज्ञान प्राप्त किया। सभी छात्राओं ने क्रूज भ्रमण का लुफ्त भी उठाया। इस सुखद यात्रा के यादगार पल उन्हें हमेशा याद रहेंगे।
कक्षा 12वीं का नया सत्र शुरू होने से पूर्व छात्राओं ने बरगी में विराजमान आर्यिकारत्न 105 ऋजुमतिमाताजी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। आहारदान के लाभ के साथ ही माताजी के मुखारविंद से णमोकार मंत्र के उच्चारण द्वारा 12वीं कक्षा के नवीन सत्र का मंगलाचरण हुआ।
माताजी का आशीर्वाद प्राप्त कर सभी छात्राओं ने बरगी नगर में नर्मदा नदी पर स्थित ‘रानी अवन्ति बाई सागर बाँध’ का भ्रमण किया। जल की गति से विद्युत ऊर्जा कैसे उत्पन्न की जाती है, इसका बहुत गहराई से ज्ञान प्राप्त किया। सभी छात्राओं ने क्रूज भ्रमण का लुफ्त भी उठाया। इस सुखद यात्रा के यादगार पल उन्हें हमेशा याद रहेंगे।
There are no images in the gallery.
कारोपानी की कहानी, छात्राओं की मुँहजवानी (16 फरवरी)
डिंडोरी से 20 किलोमीटर दूर स्थित ‘श्याममृग का प्राकृतिक आवास स्थल, कारोपानी’ में वर्तमान में संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से चलचरखा प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहा है। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने वहाँ जाकर चरखा और हथकरघा का प्रशिक्षण लिया और वहाँ कार्यरत महिलाओं का साक्षात्कार भी लिया।
चलचरखा ‘महिलाओं के जीवन की संजीवनी’ है, ‘गुरुकृपा का प्रसाद’ है, महिलाओं के मुख से यह सुनकर छात्रायें बहुत प्रसन्न हुईं। नर्मदा नदी में नौका विहार का आनंद और श्याममृग को करीब से देखने हेतु उनके पीछे भागने का पागलपन बहुत ही मनोरंजक था।
डिंडोरी से 20 किलोमीटर दूर स्थित ‘श्याममृग का प्राकृतिक आवास स्थल, कारोपानी’ में वर्तमान में संत शिरोमणि आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से चलचरखा प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहा है। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने वहाँ जाकर चरखा और हथकरघा का प्रशिक्षण लिया और वहाँ कार्यरत महिलाओं का साक्षात्कार भी लिया।
चलचरखा ‘महिलाओं के जीवन की संजीवनी’ है, ‘गुरुकृपा का प्रसाद’ है, महिलाओं के मुख से यह सुनकर छात्रायें बहुत प्रसन्न हुईं। नर्मदा नदी में नौका विहार का आनंद और श्याममृग को करीब से देखने हेतु उनके पीछे भागने का पागलपन बहुत ही मनोरंजक था।
जनवरी 2023
There are no images in the gallery.
जीतो ने जीता छात्राओं का मन, मिला सही दिशा निर्देशन 31.02.23
प्रतिभास्थली में छात्राओं के भविष्य को सँवारने का निरंतर पुरुषार्थ चलता है। जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन-जबलपुर ‘JITO’ के द्वारा आज छात्राओं को करियर बनाने के विषय में बहुत ही प्रेरणात्मक प्रस्तुति दी गई। 8 वीं से 12 वीं तक की 500 छात्राओं ने अपने भविष्य निर्माण की दिशा के चयन हेतु निर्देशन प्राप्त किया। ‘JITO’ के प्रधान श्री राजेश जैन सहित 8 लोगों का समूह ‘प्रतिभास्थली’ के वातावरण और अनुशासन से बहुत प्रभावित हुआ। श्रीपाल जैन बैंगलोर ने अपने उद्बोधन से समस्त छात्राओं को सही दिशा में आगे बढ़ने हेतु उत्साहवर्धन किया।
प्रतिभास्थली में छात्राओं के भविष्य को सँवारने का निरंतर पुरुषार्थ चलता है। जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन-जबलपुर ‘JITO’ के द्वारा आज छात्राओं को करियर बनाने के विषय में बहुत ही प्रेरणात्मक प्रस्तुति दी गई। 8 वीं से 12 वीं तक की 500 छात्राओं ने अपने भविष्य निर्माण की दिशा के चयन हेतु निर्देशन प्राप्त किया। ‘JITO’ के प्रधान श्री राजेश जैन सहित 8 लोगों का समूह ‘प्रतिभास्थली’ के वातावरण और अनुशासन से बहुत प्रभावित हुआ। श्रीपाल जैन बैंगलोर ने अपने उद्बोधन से समस्त छात्राओं को सही दिशा में आगे बढ़ने हेतु उत्साहवर्धन किया।
नवंबर 2022
There are no images in the gallery.
दिल्ली की धरा पर प्रतिभास्थली का धमाल
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास केंद्र, की ओर से दिल्ली की धरा पर ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के क्रियान्वयन के संदर्भ में आयोजित त्रिदिवसीय ‘ज्ञानोत्सव 2079’ कार्यक्रम में प्रतिभास्थली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए गए नवाचारों को लेकर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गयी। यह एक ऐसा महाकुंभ था जिसमें शिक्षा मंत्री, शिक्षाविद, कुलपति, शिक्षक, अभिभावक और शोध छात्र सभी एक ही मंच पर एक साथ उपस्थित थे। प्रतिभास्थली जबलपुर की ओर से ब्र. नीरज दीदी, ब्र. उन्नति दीदी और दो छात्रायें कु. आरुषि जैन, कु. निशि जैन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास केंद्र, की ओर से दिल्ली की धरा पर ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020’ के क्रियान्वयन के संदर्भ में आयोजित त्रिदिवसीय ‘ज्ञानोत्सव 2079’ कार्यक्रम में प्रतिभास्थली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अपनाए गए नवाचारों को लेकर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गयी। यह एक ऐसा महाकुंभ था जिसमें शिक्षा मंत्री, शिक्षाविद, कुलपति, शिक्षक, अभिभावक और शोध छात्र सभी एक ही मंच पर एक साथ उपस्थित थे। प्रतिभास्थली जबलपुर की ओर से ब्र. नीरज दीदी, ब्र. उन्नति दीदी और दो छात्रायें कु. आरुषि जैन, कु. निशि जैन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई।
There are no images in the gallery.
विज्ञान का वरदान, मिला तारामंडल ज्ञान
प्रतिभास्थली परिसर में दिल्ली से आए आयोजकों के द्वारा ‘तारामंडल शो’ का आयोजन किया गया था। सभी कक्षाओं की समस्त छात्राओं ने धरती पर बैठे-बैठे ही आकाश की यात्रा का अनुभव किया। ज्ञानवर्धन के साथ उनकी यात्रा सानंद सम्पन्न हुई।
प्रतिभास्थली परिसर में दिल्ली से आए आयोजकों के द्वारा ‘तारामंडल शो’ का आयोजन किया गया था। सभी कक्षाओं की समस्त छात्राओं ने धरती पर बैठे-बैठे ही आकाश की यात्रा का अनुभव किया। ज्ञानवर्धन के साथ उनकी यात्रा सानंद सम्पन्न हुई।
There are no images in the gallery.
प्रतिभास्थली के उपवन में हुआ वृक्षारोपण
आचार्य भगवन् श्री विद्यासागरजी महाराज के 51वें पदारोहण दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिभास्थली के परिसर में नन्हें हाथों ने नन्हें-नन्हें पौधों का रोपण किया। छात्राओं ने वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का बहुमान बढ़ाया।
आचार्य भगवन् श्री विद्यासागरजी महाराज के 51वें पदारोहण दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिभास्थली के परिसर में नन्हें हाथों ने नन्हें-नन्हें पौधों का रोपण किया। छात्राओं ने वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का बहुमान बढ़ाया।
There are no images in the gallery.
चल चित्र में देखा गुरुजी का पावन चरित्र
आचार्य भगवन् श्री विद्यासागरजी महाराज के 51वें आचार्य पदारोहण दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की लगभग 800 छात्राओं और 100 शिक्षिकाओं ने समदड़िया मॉल में आचार्यश्री के जीवन दर्शन पर आधारित फिल्म- ‘अंतर्यात्री महापुरुष’ का अवलोकन कर आनंद लिया। गुरु महिमा अनुभूति के ये अद्भुत क्षण थे। अहो भाग्य जो हमने गुरु युग में जन्म लिया।
आचार्य भगवन् श्री विद्यासागरजी महाराज के 51वें आचार्य पदारोहण दिवस के शुभ अवसर पर प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की लगभग 800 छात्राओं और 100 शिक्षिकाओं ने समदड़िया मॉल में आचार्यश्री के जीवन दर्शन पर आधारित फिल्म- ‘अंतर्यात्री महापुरुष’ का अवलोकन कर आनंद लिया। गुरु महिमा अनुभूति के ये अद्भुत क्षण थे। अहो भाग्य जो हमने गुरु युग में जन्म लिया।
अक्टूबर 2022
There are no images in the gallery.
प्रतिभास्थली में चिकित्सा शिविर
“स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है”। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विशिष्ट चिकित्सकों की एक टीम के द्वारा प्रतिभास्थली में छात्राओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। “स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है”। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विशिष्ट चिकित्सकों की एक टीम के द्वारा प्रतिभास्थली में छात्राओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
डॉ. महेंद्र जैन - नाक, कान, गला विभाग
स्त्री रोग विशेषज्ञ - डॉ. चित्रा जैन
नेत्र विभाग - डॉ. मनीला खत्री
डॉ. संध्या जैन - पैथोलोजिस्ट
दंत विभाग - डॉ. चिराग सुहानी, डॉ. आस्था सुहानी
चिकित्सकों की इस सशक्त टीम ने सेवा भाव के साथ छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर इस शिविर को सफल बनाया। प्रतिभास्थली परिवार उनके इस कार्य की सराहना करता है ।
“स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है”। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विशिष्ट चिकित्सकों की एक टीम के द्वारा प्रतिभास्थली में छात्राओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। “स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का निवास होता है”। इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु विशिष्ट चिकित्सकों की एक टीम के द्वारा प्रतिभास्थली में छात्राओं के सम्पूर्ण स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया।
डॉ. महेंद्र जैन - नाक, कान, गला विभाग
स्त्री रोग विशेषज्ञ - डॉ. चित्रा जैन
नेत्र विभाग - डॉ. मनीला खत्री
डॉ. संध्या जैन - पैथोलोजिस्ट
दंत विभाग - डॉ. चिराग सुहानी, डॉ. आस्था सुहानी
चिकित्सकों की इस सशक्त टीम ने सेवा भाव के साथ छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण कर इस शिविर को सफल बनाया। प्रतिभास्थली परिवार उनके इस कार्य की सराहना करता है ।
सितंबर 2022
There are no images in the gallery.
शतरंज की सरताज, खुशी बनी आज
दिमागी घोड़े दौड़ाओ और प्रथम पुरस्कार पाओ
हरदा नगर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कु. खुशी जैन और कु. मार्वी जैन ने प्रतिभास्थली की ओर से शतरंज खिलाड़ी के रूप भाग लिया था। कु. खुशी जैन का राष्ट स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। प्रतिभास्थली परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
दिमागी घोड़े दौड़ाओ और प्रथम पुरस्कार पाओ
हरदा नगर में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कु. खुशी जैन और कु. मार्वी जैन ने प्रतिभास्थली की ओर से शतरंज खिलाड़ी के रूप भाग लिया था। कु. खुशी जैन का राष्ट स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है। प्रतिभास्थली परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।
There are no images in the gallery.
प्रतिभास्थली की छात्राओं ने फहराया परचम
वर्णी दिगंबर जैन गुरुकुल द्वारा समस्त संकुल संलग्न विद्यालयों के लिए आयोजित ‘नारा बनाओ प्रतियोगिता’ में अनेकों विद्यालयों की लगभग 180 छात्राओं ने भाग लिया था। कठिन प्रतियोगिता के बावजूद भी प्रतिभास्थली से कु. साक्षी जैन कक्षा 11 वीं कला ने प्रथम स्थान और कु. परी जैन 11वीं कला ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुये विद्यालय का बहुमान बढ़ाया है। हिन्दी का गौरव गान करते उनके नारों के लिए उन्हें आज वर्णी गुरुकुल के संस्थापक श्री गणेश प्रसाद जी वर्णी की जयंती और पुण्यतिथि के पावन अवसर पर सम्मानित किया गया।
प्रतिभास्थली परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
वर्णी दिगंबर जैन गुरुकुल द्वारा समस्त संकुल संलग्न विद्यालयों के लिए आयोजित ‘नारा बनाओ प्रतियोगिता’ में अनेकों विद्यालयों की लगभग 180 छात्राओं ने भाग लिया था। कठिन प्रतियोगिता के बावजूद भी प्रतिभास्थली से कु. साक्षी जैन कक्षा 11 वीं कला ने प्रथम स्थान और कु. परी जैन 11वीं कला ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुये विद्यालय का बहुमान बढ़ाया है। हिन्दी का गौरव गान करते उनके नारों के लिए उन्हें आज वर्णी गुरुकुल के संस्थापक श्री गणेश प्रसाद जी वर्णी की जयंती और पुण्यतिथि के पावन अवसर पर सम्मानित किया गया।
प्रतिभास्थली परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।
There are no images in the gallery.
मानस भवन में मिला पुरुषार्थ का फल
नगर निगम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता ‘मेरा शहर मेरी ज़िम्मेदारी’ और ‘विकास की दिशा में बदलता जबलपुर’ में विजेता रहीं 80 विद्यालयों की अनेकों छात्राओं को 14 सितंबर हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगरनिगम महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू भैया’ और जबलपुर जिलाधीश श्री इलैया राजा टी सहित अनेकों उच्च अधिकारियों की उपस्थिती में प्रतिभास्थली की छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
प्रथम वर्ग (कक्षा 6वीं से 8वीं ) में विजेता रहीं छात्राएं
प्रथम- कु. आशिका जैन (कक्षा 8वीं)
द्वितीय- कु. अदिति जैन (कक्षा 7वीं)
तृतीय- कु. अवनि जैन (कक्षा 8वीं)
द्वितीय वर्ग (कक्षा 9वीं से 12वीं )में विजेता रहीं छात्राएं
प्रथम- कु. परी जैन (कक्षा 11वीं कला)
द्वितीय- कु. अनन्या जैन (कक्षा 12वीं विज्ञान)
तृतीय- कु. निहारिका जैन (कक्षा 11वीं विज्ञान)
नगर निगम द्वारा आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता ‘मेरा शहर मेरी ज़िम्मेदारी’ और ‘विकास की दिशा में बदलता जबलपुर’ में विजेता रहीं 80 विद्यालयों की अनेकों छात्राओं को 14 सितंबर हिन्दी दिवस के पावन अवसर पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर नगरनिगम महापौर श्री जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू भैया’ और जबलपुर जिलाधीश श्री इलैया राजा टी सहित अनेकों उच्च अधिकारियों की उपस्थिती में प्रतिभास्थली की छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
प्रथम वर्ग (कक्षा 6वीं से 8वीं ) में विजेता रहीं छात्राएं
प्रथम- कु. आशिका जैन (कक्षा 8वीं)
द्वितीय- कु. अदिति जैन (कक्षा 7वीं)
तृतीय- कु. अवनि जैन (कक्षा 8वीं)
द्वितीय वर्ग (कक्षा 9वीं से 12वीं )में विजेता रहीं छात्राएं
प्रथम- कु. परी जैन (कक्षा 11वीं कला)
द्वितीय- कु. अनन्या जैन (कक्षा 12वीं विज्ञान)
तृतीय- कु. निहारिका जैन (कक्षा 11वीं विज्ञान)
There are no images in the gallery.
हस्तशिल्प संसार में प्रवेश का खुला द्वार
हस्तशिल्प बाजार में कैसे हो सकता है प्रवेश?
कैसे खुल सकते हैं इस कला के विकास के द्वार
और
कैसे करें भारत की प्राचीन कलाओं का पुनुरुद्धार?
उद्यमी और शिल्प डिजाइनर कु. अक्षिता गंगवाल ने प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की कक्षा 11वीं और 12 वीं की छात्राओं को संबोधित करते हुये उपर्युक्त सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और हस्तशिल्प के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक सभी पक्षों पर प्रकाश डालते हुये छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा भारत की यह धरा इन कलाओं की जन्मदात्री है इसलिए इनको जीवित रखना हमारा परम कर्तव्य है।
हस्तशिल्प बाजार में कैसे हो सकता है प्रवेश?
कैसे खुल सकते हैं इस कला के विकास के द्वार
और
कैसे करें भारत की प्राचीन कलाओं का पुनुरुद्धार?
उद्यमी और शिल्प डिजाइनर कु. अक्षिता गंगवाल ने प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की कक्षा 11वीं और 12 वीं की छात्राओं को संबोधित करते हुये उपर्युक्त सभी बिन्दुओं पर प्रकाश डाला और हस्तशिल्प के सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और भावनात्मक सभी पक्षों पर प्रकाश डालते हुये छात्राओं की शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कहा भारत की यह धरा इन कलाओं की जन्मदात्री है इसलिए इनको जीवित रखना हमारा परम कर्तव्य है।
अगस्त 2022
There are no images in the gallery.
आजादी का 75वां अमृत महोत्सव
हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा मानस भवन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टीम का चयन लकी ड्रा के द्वारा किया गया। प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की कक्षा 12वीं की छात्रा आरुषी जैन ने अपनी टीम के साथ विजेता बनकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ...
हर घर तिरंगा अभियान के उपलक्ष्य में 12 अगस्त को जिला शिक्षा अधिकारी जबलपुर द्वारा मानस भवन में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें टीम का चयन लकी ड्रा के द्वारा किया गया। प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ की कक्षा 12वीं की छात्रा आरुषी जैन ने अपनी टीम के साथ विजेता बनकर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ...
There are no images in the gallery.
कक्षा 12 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
सराहनीय सफलता का सुखद सोपान
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
कु. खुशी जैन (विज्ञान संकाय) 94.2%
कु. आर्यांशी जैन (वाणिज्य संकाय) 92.6%
कु. आंशी जैन (कला संकाय) 90.4%
सराहनीय सफलता का सुखद सोपान
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
कु. खुशी जैन (विज्ञान संकाय) 94.2%
कु. आर्यांशी जैन (वाणिज्य संकाय) 92.6%
कु. आंशी जैन (कला संकाय) 90.4%
There are no images in the gallery.
उपाश्रम के परिसर में परिश्रम का फल
कक्षा 10 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
कु. पीहू जैन 95.4%
कु. अंतरा कलरैया 95.4%
कु. सोनियल जैन 95%
कक्षा 10 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
कु. पीहू जैन 95.4%
कु. अंतरा कलरैया 95.4%
कु. सोनियल जैन 95%
जुलाई 2021
There are no images in the gallery.
इस वर्ष परिस्थितियों की विपरीतता,ऑनलाइन कक्षायें और शिक्षिकाओं की प्रत्यक्ष सन्निधि के अभाव के बावजूद भी प्रतिभास्थली का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। यह छात्राओं के परिश्रम और लब्ध संचार के माध्यम से शिक्षिकाओं का निरंतर संपर्क में बने रहने का ही परिणाम है।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
कु.प्रज्ञा जैन (वाणिज्य संकाय) 98%
कु.रोशनी जैन (विज्ञान संकाय) 98%
कु. सिद्धि जैन (कला संकाय) 95.2%
इसके साथ ही-
69 छात्राओं में से 7 छात्राओं ने 95%से अधिक और 22 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। उनकी इस सफलता पर प्रतिभास्थली परिवार को गौरव है।
उनकी सफलता की सराहना करते हुए प्रतिभास्थली में विराजमान आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने सभी छात्राओं को बहुत-बहुत आशीर्वाद प्रदान किया है।
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
कु.प्रज्ञा जैन (वाणिज्य संकाय) 98%
कु.रोशनी जैन (विज्ञान संकाय) 98%
कु. सिद्धि जैन (कला संकाय) 95.2%
इसके साथ ही-
69 छात्राओं में से 7 छात्राओं ने 95%से अधिक और 22 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। उनकी इस सफलता पर प्रतिभास्थली परिवार को गौरव है।
उनकी सफलता की सराहना करते हुए प्रतिभास्थली में विराजमान आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने सभी छात्राओं को बहुत-बहुत आशीर्वाद प्रदान किया है।
There are no images in the gallery.
कक्षा 10 वीं का शत्-प्रतिशत परिणाम...
आरुषी जैन 96.8%
अवनि जैन 95.4%
मौली जैन 93.8%
80 में से 16 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये
इस सफलता के लिए प्रतिभास्थली परिसर में विराजमान संत शिरोमणि 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने बहुत आशीर्वाद दिया। प्रतिभास्थाली परिवार की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ।
आरुषी जैन 96.8%
अवनि जैन 95.4%
मौली जैन 93.8%
80 में से 16 छात्राओं ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये
इस सफलता के लिए प्रतिभास्थली परिसर में विराजमान संत शिरोमणि 108 आचार्य विद्यासागर जी महाराज ने बहुत आशीर्वाद दिया। प्रतिभास्थाली परिवार की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ।
कु.आरुषी जैन ने हिंसक खेलों के बढ़ते प्रचार प्रसार को देखते हुए एक अहिंसक मोबाइल खेल का भी निर्माण किया है जो कि Google Play Store पर ‘संस्कार संवर्धक’ (Sanskar Samvardhak) नाम से उपलब्ध है। यह बच्चों के मनोरंजन के साथ-साथ खेल खेल में धर्मध्यान भी करवाता है।
There are no images in the gallery.
भव्य आगवानी (23 जुलाई 2021)
रंगबिरंगी रंगोलियों, मौसम की अठखेलियों और संगीत की स्वर लहरियों के बीच प्रकृति के सुरम्य, सुवासित वातावरण में प्रकृति पुरुष आचार्य गुरूवर 108 श्री विद्यासागरजी महाराज की भव्य आगवानी हुई।
बड़े बाबा की अनुकम्पा और ज्ञान गुरु की कृपा के उपहारस्वरूप गुरुदेव को अपने आँगन में विचरते देख दयोदय, प्रतिभास्थली और पूर्णायु परिवार की आँखे नम हो गईं।
जुलाई 2020
There are no images in the gallery.
परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से, संस्कारों के साथ प्रतिभाओं ने छुआ आसमान
सी.बी.एस.ई. कक्षा 12 वीं (2019-20) के परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत...
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
कु. ध्वनि जैन (कला संकाय) 97.8%
कु. निधि जैन (वाणिज्य संकाय) 97.6%
कु. यशी जैन (विज्ञान संकाय) 96%
इसके साथ ही-
कु. ध्वनि जैन ने राजनीति शास्त्र में 100 अंक,
निधि जैन ने अर्थशास्त्र में 100 अंक,
सृजल अग्रवाल ने शारीरिक शिक्षा में 100 अंक प्राप्त किये।
गुरु आशीष की छांव तले बढ़ी पली इन छात्राओं का परिणाम सुनकर गुरु मुख से निकले सूत्र– ‘अहंकार और प्रतिस्पर्धा से बचें। सभी को आशीर्वाद...’
सी.बी.एस.ई. कक्षा 12 वीं (2019-20) के परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत...
प्रथम स्थान प्राप्त छात्राएँ है –
कु. ध्वनि जैन (कला संकाय) 97.8%
कु. निधि जैन (वाणिज्य संकाय) 97.6%
कु. यशी जैन (विज्ञान संकाय) 96%
इसके साथ ही-
कु. ध्वनि जैन ने राजनीति शास्त्र में 100 अंक,
निधि जैन ने अर्थशास्त्र में 100 अंक,
सृजल अग्रवाल ने शारीरिक शिक्षा में 100 अंक प्राप्त किये।
गुरु आशीष की छांव तले बढ़ी पली इन छात्राओं का परिणाम सुनकर गुरु मुख से निकले सूत्र– ‘अहंकार और प्रतिस्पर्धा से बचें। सभी को आशीर्वाद...’
जुलाई 2020
There are no images in the gallery.
परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से, उपाश्रम के परिसर में परिश्रम का फल-
परिश्रम के वृक्ष पर सफलता के पुष्प खिलें, जिसकी खुशबू दिगदिगांतर में महकने लगी,
प्रतिभास्थली परिसर में परिश्रमरत सी.बी.एस.ई. कक्षा 10 (2019-20) की छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही वातावरण उल्लसित हो गया।
शत-प्रतिशत परिणाम ने शत-प्रतिशत मेहनत का प्रमाण प्रस्तुत किया।
श्रद्धा साहू 96.8%
रिद्धिमा जैन 94%
अंकिता जैन 93.8%
प्रतिभास्थली परिवार की और से सभी छात्राओं को बधाई.....
परिश्रम के वृक्ष पर सफलता के पुष्प खिलें, जिसकी खुशबू दिगदिगांतर में महकने लगी,
प्रतिभास्थली परिसर में परिश्रमरत सी.बी.एस.ई. कक्षा 10 (2019-20) की छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही वातावरण उल्लसित हो गया।
शत-प्रतिशत परिणाम ने शत-प्रतिशत मेहनत का प्रमाण प्रस्तुत किया।
श्रद्धा साहू 96.8%
रिद्धिमा जैन 94%
अंकिता जैन 93.8%
प्रतिभास्थली परिवार की और से सभी छात्राओं को बधाई.....
सितम्बर 2019
There are no images in the gallery.
शतरंज में मारी बाजी-
कटनी में आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कु.आस्था जैन (12वीं विज्ञान) और कु.सौम्या जैन (8वीं) का चयन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
आगामी प्रतियोगिता दतिया(म.प्र.) में आयोजित होने जा रही है।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ....
कटनी में आयोजित संभाग स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में कु.आस्था जैन (12वीं विज्ञान) और कु.सौम्या जैन (8वीं) का चयन राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हो गया है।
आगामी प्रतियोगिता दतिया(म.प्र.) में आयोजित होने जा रही है।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक बधाइयाँ....
अगस्त 2019
There are no images in the gallery.
सफलता के आकाश में एक नई उड़ान के साथ न्यायमूर्ति अंकिता जैन
23 वर्षीय कु. अंकिता जैन, टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) ने श्रमसाध्य साधना और सघन समर्पण के बलबूते पर न्याय के सिंहासन पर पदासीन होने का गौरव प्राप्त किया। अंकिता जैन प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर की 2013 के बैच की छात्रा थी। परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ही अंकिता ने सिविल जज बनने का निर्णय लिया था।
23 वर्षीय कु. अंकिता जैन, टीकमगढ़ (मध्य प्रदेश) ने श्रमसाध्य साधना और सघन समर्पण के बलबूते पर न्याय के सिंहासन पर पदासीन होने का गौरव प्राप्त किया। अंकिता जैन प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर की 2013 के बैच की छात्रा थी। परम पूज्य आचार्य भगवन श्री विद्यासागर जी महामुनिराज की प्रेरणा एवं आशीर्वाद से ही अंकिता ने सिविल जज बनने का निर्णय लिया था।
मई 2019
There are no images in the gallery.
सफलता के इतिहास का नया अध्याय
10वीं बोर्ड परीक्षा का शत-प्रतिशत परिणाम, प्रथम श्रेणी के साथ...
12 छात्राओं ने 90% से अधिक और 33 छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये...
कु. प्रज्ञा जैन 95.6%
कु. रोशनी जैन 95%
कु. छवि जैन 93.6%
10वीं बोर्ड परीक्षा का शत-प्रतिशत परिणाम, प्रथम श्रेणी के साथ...
12 छात्राओं ने 90% से अधिक और 33 छात्राओं ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये...
कु. प्रज्ञा जैन 95.6%
कु. रोशनी जैन 95%
कु. छवि जैन 93.6%
There are no images in the gallery.
12वीं बोर्ड परीक्षा का शत-प्रतिशत परिणाम
सभी 74 छात्राएं उत्तीर्ण
12 छात्राओं ने 90-96% अंक प्राप्त किये।
वाणिज्य संकाय में- कु. शुभ्रा जैन-96%
कला संकाय में- कु. कशिश जैन-94.2%
विज्ञान संकाय में- कु. अंशिका जैन-92%
कु. देशना जैन ने मनोविज्ञान में 100 अंक,
कु. शुभांगी जैन ने गृहविज्ञान में 99 अंक प्राप्त किये।
सभी 74 छात्राएं उत्तीर्ण
12 छात्राओं ने 90-96% अंक प्राप्त किये।
वाणिज्य संकाय में- कु. शुभ्रा जैन-96%
कला संकाय में- कु. कशिश जैन-94.2%
विज्ञान संकाय में- कु. अंशिका जैन-92%
कु. देशना जैन ने मनोविज्ञान में 100 अंक,
कु. शुभांगी जैन ने गृहविज्ञान में 99 अंक प्राप्त किये।
मार्च 2019
There are no images in the gallery.
अपूर्व अवसर,
अलौकिक आनंद, अदभुत महिमा,
28 मार्च 2019 को वर्तमान के वर्धमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का पड़गाहन प्रतिभास्थली के आँगन में हुआ।
अलौकिक आनंद, अदभुत महिमा,
28 मार्च 2019 को वर्तमान के वर्धमान आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का पड़गाहन प्रतिभास्थली के आँगन में हुआ।
There are no images in the gallery.
भव्य मंगल प्रवेश
21 मार्च 2019 गुरूवार को अंतरंग की अतल गहराइयों में निमग्न आत्मशिल्पी आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश प्रतिभास्थली जबलपुर की पुण्य भूमि पर हुआ। आचार्य गुरूवर ससंघ प्रतिभास्थली जबलपुर में विराजमान है।
21 मार्च 2019 गुरूवार को अंतरंग की अतल गहराइयों में निमग्न आत्मशिल्पी आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज का भव्य मंगल प्रवेश प्रतिभास्थली जबलपुर की पुण्य भूमि पर हुआ। आचार्य गुरूवर ससंघ प्रतिभास्थली जबलपुर में विराजमान है।
फरवरी 2019
There are no images in the gallery.
जबलपुर जिला न्यायाधीश श्री सुभाष जैन की अध्यक्षता में 16 फरवरी को सभी प्रतिभाओं ने अपनी प्रतिभा का पुरस्कार ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में पाया।
There are no images in the gallery.
प्रतिभास्थली की छात्राओंने 13 फरवरी को देश की सीमा पर तैनात भारतीय थल सेना और जल सेना के दो जवानों की कहानी सुनी उनकी ही मुँह जुबानी।
There are no images in the gallery.
11 से 15 फरवरी, ग्यारहवीं कक्षा की छात्राओं ने वर्धा, हेमलकसा, आनंदवन, चंद्रपुर जैसे स्थलों पर जाकर जीवन जीने की कला सीखी और जीवन से कभी निराश न होने का संकल्प लिया।
अक्टूबर 2018
There are no images in the gallery.
3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर 2018 में ग्वालियर (म.प्र.) में आयोजित सी.बी.एस.ई. शतरंज चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में प्रतिभास्थली जबलपुर की चार छात्राओं ने कु. अन्तरा डोंगरे 11वीं कला, कु. सेजल जैन, कु. मुस्कान जैन, व कु. अंकिता जैन 9वीं ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। उन्हें कांस्य पदक से नवाजा गया।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ ....
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ ....
अगस्त 2018
There are no images in the gallery.
आजादी का जश्न प्रतिभास्थली परिसर में
भारत का 72वां स्वतन्त्रता दिवस प्रतिभास्थली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने वतन के गीतों पर सुंदर-सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। सारे जहाँ से अच्छा व ये वतन ये वतन जैसे गीतों के तरानों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
भारत का 72वां स्वतन्त्रता दिवस प्रतिभास्थली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने वतन के गीतों पर सुंदर-सुंदर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये। सारे जहाँ से अच्छा व ये वतन ये वतन जैसे गीतों के तरानों से वातावरण गुंजायमान हो गया।
जुलाई 2018
There are no images in the gallery.
राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगिता दतिया में भाग लेने वाली प्रतिभास्थली की छात्रा कु. सौम्या जैन (कक्षा सातवीं) ने मध्य प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया । तमिलनाडु में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए सौम्या का चयन किया गया है। उसकी इस सफलता पर प्रतिभास्थली परिवार गौरवान्वित है।
There are no images in the gallery.
20 जुलाई 2018 से दतिया में होने वाली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए प्रतिभास्थली की छात्रा कु. सेजल जैन (कक्षा 9वीं) का और राज्यस्तरीय कैरम प्रतियोगिता के लिये कु. श्रद्धा जैन और कु. सौम्या जैन (कक्षा 7वीं) का चयन हुआ है।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ आपको ....
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ आपको ....
मई 2018
There are no images in the gallery.
10वीं व 12वीं में शत प्रतिशत परिणाम के साथ प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर एक बार पुनः सफलता के चरम शिखर पर ...
12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम
वाणिज्य संकाय - कु. सौम्या जैन- 91.8%,
विज्ञान संकाय - कु. साधिका जैन-91.8%,
कला संकाय - कु. सेजल जैन - 89.4%
10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम
कु. प्राची जैन - 96.7%
कु. यशी जैन - 95.5%
कु. निष्ठा जैन - 90.5%
12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम
वाणिज्य संकाय - कु. सौम्या जैन- 91.8%,
विज्ञान संकाय - कु. साधिका जैन-91.8%,
कला संकाय - कु. सेजल जैन - 89.4%
10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम
कु. प्राची जैन - 96.7%
कु. यशी जैन - 95.5%
कु. निष्ठा जैन - 90.5%
There are no images in the gallery.
संस्कारो की सरगम से फूटे स्वर इंदौर और पपौराजी (टीकमगढ़) हुए गुंजायमान
एक साथ दो-दो प्रतिभास्थली विधालयों का शिलान्यास...
पपौराजी अतिशय क्षेत्र में जहाँ आचार्य भगवन के साक्षात् सानिध्य में शिलान्यास हुआ वहीं इंदौर में उनकी ही आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका आदर्शमति माताजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
एक साथ दो-दो प्रतिभास्थली विधालयों का शिलान्यास...
पपौराजी अतिशय क्षेत्र में जहाँ आचार्य भगवन के साक्षात् सानिध्य में शिलान्यास हुआ वहीं इंदौर में उनकी ही आज्ञानुवर्ती शिष्या आर्यिका आदर्शमति माताजी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ।
अप्रेल 2018
There are no images in the gallery.
हारे को बना सहारा - हथकरघा
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पिंडरुखी गाँव में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से प्रतिभामंडल की बहनों द्वारा हथकरघा रोजगार प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें ब्रह्मचारी बहनों द्वारा गाँव की बेरोजगार महिलाओं को हथकरघा से वस्त्र बनाना सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।
अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर पिंडरुखी गाँव में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के आशीर्वाद से प्रतिभामंडल की बहनों द्वारा हथकरघा रोजगार प्रकल्प का शुभारंभ किया गया। जिसमें ब्रह्मचारी बहनों द्वारा गाँव की बेरोजगार महिलाओं को हथकरघा से वस्त्र बनाना सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा।
जनवरी 2018
There are no images in the gallery.
स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का निवास होता हे और स्वस्थ तन और मन वाला बालक ही देश का भविष्य होता है । प्रतिभास्थली में प्राकृतिक वातावरण के साथ साथ समय-समय पर चिकित्सा विशेषज्ञों को भी बुलाया जाता है । रविवार दिनांक 14 जनवरी 2018 को विद्यालय परिसर में अनेक चिकित्सकों ने अपनी सेवायें प्रदान की । नेत्र विशेषज्ञ, दन्त विशेषज्ञ, ENT आदि सभी रोग विशेषज्ञों का लाभ प्रतिभास्थली की छात्राओं को प्राप्त हुआ ।
दिसंबर 2017
There are no images in the gallery.
संयम पथ के अविराम यात्री 108 आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज का ‘50 वा दीक्षा वर्ष’ भारत के कोने-कोने में ‘संयम स्वर्णिम महोत्सव’ के रूप में हर्षोउल्लास से मनाया जा रहा है । इस भक्ति सलिला की धारा में प्रतिभास्थली की भूमि भी स्नपित हो गई । वार्षिकोत्सव(निर्माण) 2017 को प्रतिभास्थली में अपने प्राणदाता की आराधना के रूप में धूमधाम से मनाया गया ।
‘उत्सव आया’ मंगल नृत्य के रूप में नन्हीं नन्हीं बालिकाओ ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया । आचार्यश्री के जीवन दर्शन पर आधारित कई कार्यक्रम जैसे छाया नाटक(Shadow play), मूक अभिनय (MIME), रोशनी अभिनय (UV Lights play), रेत कला(Sand Art), नुक्कड़ नाटक, चरखा प्रस्तुति, योग आदि प्रस्तुत किये गये । साथ ही ‘ओम ह्रीं श्री विद्यासागराय नमो नम:’ शास्त्रीय नृत्य के साथ मंगलमय उत्सव समाप्त हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्वारा उद्योग पत्र पुरस्कार से सम्मानित श्री राजेन्द्र सिंह जैन (लुहाडिया) जी ने की ।
‘उत्सव आया’ मंगल नृत्य के रूप में नन्हीं नन्हीं बालिकाओ ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया । आचार्यश्री के जीवन दर्शन पर आधारित कई कार्यक्रम जैसे छाया नाटक(Shadow play), मूक अभिनय (MIME), रोशनी अभिनय (UV Lights play), रेत कला(Sand Art), नुक्कड़ नाटक, चरखा प्रस्तुति, योग आदि प्रस्तुत किये गये । साथ ही ‘ओम ह्रीं श्री विद्यासागराय नमो नम:’ शास्त्रीय नृत्य के साथ मंगलमय उत्सव समाप्त हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रपति द्वारा उद्योग पत्र पुरस्कार से सम्मानित श्री राजेन्द्र सिंह जैन (लुहाडिया) जी ने की ।
There are no images in the gallery.
नेह निमंत्रण:
अवसर है “निर्माण 2017” का
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर में
“सयंम स्वर्ण महोत्सव का”,
“वार्षिक समारोह का” ।
दिनांक : 24/12/2017
समय : सायंकाल 5.00 बजे से 7.00 बजे तक
आपका आगमन छात्राओं का उत्साहवर्धन ...
अवसर है “निर्माण 2017” का
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर में
“सयंम स्वर्ण महोत्सव का”,
“वार्षिक समारोह का” ।
दिनांक : 24/12/2017
समय : सायंकाल 5.00 बजे से 7.00 बजे तक
आपका आगमन छात्राओं का उत्साहवर्धन ...
There are no images in the gallery.
माया नगरी मुंबई की धरा पर 10 दिसंबर 2017 को पार्ला के भाईदास सभागृह में प्रतिभास्थली की छात्राओं द्वारा ‘अपराजेय साधक’ आचार्यश्री विद्यासागरजी महाराज जी के संयम स्वर्ण महोत्सव के उपलक्ष्य पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
भिन्न-भिन्न विषयों पर आधारित इन कार्यक्रमों ने आधुनिकता की चकाचौंध में डूबे मुंबई वासियों को भारत के उजड़ते भविष्य के दर्शन के साथ-साथ भारत के गौरवपूर्ण अतीत की झाँकियों का दिग्दर्शन भी कराया।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गुरुभक्ति व गुरुमहिमा के तरानों ने भौतिकता से भरी मुंबई में आध्यात्मिकता का रंग भर दिया। कार्यक्रमों की भव्यता ने मुंबई वासियों को इतना मोहित कर दिया कि कुछ घंटों के लिए मुंबई थम सी गई।
परंतु यह सब मुंबई वासियों के अथक परिश्रम और अटूट गुरु भक्ति का परिणाम था, जिन्होंने छात्राओं को मुंबई जैसा मंच दिया।
महानगरी की व्यस्ततम जिंदगी में भी गुरुभक्त समाज ने छात्राओं को सर आंखों पर बिठाया। छात्राओं को मुंबई की सैर भी कराई। नेहरु तारघर, एस्सेल वर्ल्ड, गेटवे ऑफ इंडिया जैसे स्थानों पर जाकर छात्राओं ने झूलों और जहाजों का भरपूर आनंद लिया।
सचमुच प्रतिभास्थली ने जहां मुंबई वासियों को भारत की धूमिल होती छवि के विषय में चिंतन करने पर मजबूर कर दिया तो वहीं मुंबई वासियों ने अपनी अद्भुत गुरुभक्ति का परिचय देकर अपने पुण्य में वृद्धि की और आश्वासन दिया कि - वह 'इंडिया को भारत' बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
भिन्न-भिन्न विषयों पर आधारित इन कार्यक्रमों ने आधुनिकता की चकाचौंध में डूबे मुंबई वासियों को भारत के उजड़ते भविष्य के दर्शन के साथ-साथ भारत के गौरवपूर्ण अतीत की झाँकियों का दिग्दर्शन भी कराया।
छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गुरुभक्ति व गुरुमहिमा के तरानों ने भौतिकता से भरी मुंबई में आध्यात्मिकता का रंग भर दिया। कार्यक्रमों की भव्यता ने मुंबई वासियों को इतना मोहित कर दिया कि कुछ घंटों के लिए मुंबई थम सी गई।
परंतु यह सब मुंबई वासियों के अथक परिश्रम और अटूट गुरु भक्ति का परिणाम था, जिन्होंने छात्राओं को मुंबई जैसा मंच दिया।
महानगरी की व्यस्ततम जिंदगी में भी गुरुभक्त समाज ने छात्राओं को सर आंखों पर बिठाया। छात्राओं को मुंबई की सैर भी कराई। नेहरु तारघर, एस्सेल वर्ल्ड, गेटवे ऑफ इंडिया जैसे स्थानों पर जाकर छात्राओं ने झूलों और जहाजों का भरपूर आनंद लिया।
सचमुच प्रतिभास्थली ने जहां मुंबई वासियों को भारत की धूमिल होती छवि के विषय में चिंतन करने पर मजबूर कर दिया तो वहीं मुंबई वासियों ने अपनी अद्भुत गुरुभक्ति का परिचय देकर अपने पुण्य में वृद्धि की और आश्वासन दिया कि - वह 'इंडिया को भारत' बनाने का भरपूर प्रयास करेंगे।
There are no images in the gallery.
जिनके विचारों में अहिंसा, वाणी में स्यादवाद और विचारों में अनेकांत हैं । जो अपनी मूकता में भी मुखर हैं और मुखरता में भी नितांत मूक हैं, ऐसे अपराजेय साधक आचार्य श्रीविद्यासागरजी महाराज के संयम स्वर्ण महोत्सव वर्ष के अवसर पर समर्पण के रंग में रंगी प्रतिभास्थली की छात्राओं द्वारा माया नगरी मुंबई की धरा पर रविवार 10 दिसम्बर 2017 को सांस्कृतिक प्रस्तुति होने जा रही हैं ।
भौतिकता की चकाचौंध में धूमिल लोगों में भक्ति और अध्यात्म का रस भरने और भटकी हुए मानवता को प्राचीन संस्कृति की याद दिलाने का यह एक सराहनीय प्रयास है ।
समय- प्रातः 9:30 बजे, स्थान- भाईदास हॉल, विले पार्ला ।
देखिये सीधा प्रसारण जिनवाणी चेनल पर ...
भौतिकता की चकाचौंध में धूमिल लोगों में भक्ति और अध्यात्म का रस भरने और भटकी हुए मानवता को प्राचीन संस्कृति की याद दिलाने का यह एक सराहनीय प्रयास है ।
समय- प्रातः 9:30 बजे, स्थान- भाईदास हॉल, विले पार्ला ।
देखिये सीधा प्रसारण जिनवाणी चेनल पर ...
अक्टूबर 2017
There are no images in the gallery.
राजाओं की कर्म भूमि और महाराजाओं की तपो भूमि रहे राजस्थान की पावन वसुंधरा पर प्रतिभास्थली, जबलपुर की 9 वीं कक्षा की छात्राओं ने 3 से 13 अक्टूबर 2017 तक किया शैक्षिक भ्रमण ।
संयम स्वर्ण महोत्सव वर्ष के इस स्वर्णिम अवसर पर आयोजित इस यात्रा के दौरान छात्राओं का जहाँ ज्ञानात्मक, भावात्मक और आध्यात्मिक पक्ष विकसित हुआ वहीं जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया । इस दौरान छात्राओं ने रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र, बिजौलिया, चित्तोड़गढ़, उदयपुर, राणकपुर, माउंट आबू स्थानों के भ्रमण के साथ-साथ अजमेर में आचार्यश्री की दीक्षा स्थली नसीराबाद में पूज्य ज्ञानसागर जी महाराज की समाधिस्थली आदि का दर्शन कर आत्मिक व आध्यात्मिक आनन्द का अनुभव किया । साथ ही पूज्य सुधासागर जी महाराज व पूज्य प्रमाणसागर जी महाराज के दर्शन व देशना का लाभ के साथ पारस टीवी के माध्यम से छात्राओं ने पूरे देशवासिओं को अपने शब्दों द्वारा प्रतिभास्थली से परिचित कराया ।
संयम स्वर्ण महोत्सव वर्ष के इस स्वर्णिम अवसर पर आयोजित इस यात्रा के दौरान छात्राओं का जहाँ ज्ञानात्मक, भावात्मक और आध्यात्मिक पक्ष विकसित हुआ वहीं जगह-जगह पर उनका भव्य स्वागत सत्कार किया गया । इस दौरान छात्राओं ने रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र, बिजौलिया, चित्तोड़गढ़, उदयपुर, राणकपुर, माउंट आबू स्थानों के भ्रमण के साथ-साथ अजमेर में आचार्यश्री की दीक्षा स्थली नसीराबाद में पूज्य ज्ञानसागर जी महाराज की समाधिस्थली आदि का दर्शन कर आत्मिक व आध्यात्मिक आनन्द का अनुभव किया । साथ ही पूज्य सुधासागर जी महाराज व पूज्य प्रमाणसागर जी महाराज के दर्शन व देशना का लाभ के साथ पारस टीवी के माध्यम से छात्राओं ने पूरे देशवासिओं को अपने शब्दों द्वारा प्रतिभास्थली से परिचित कराया ।
सितम्बर 2017
There are no images in the gallery.
गोम्मटेश्वर श्री बाहुबलीस्वामी महामस्तकाभिषेक महोत्सव-2018 की पूर्व भूमिका के रूप में श्रवणबेलगोला में आयोजित राष्ट्रीय जैन महिला सम्मेलन के सुअवसर पर - प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर (मध्यप्रदेश) को दिनांक 13-08-17 संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु आदर्श जैन महिला संस्था के रूप में भारतवर्ष की समस्त संस्थाओं में प्रथम स्थान पर प्रतिष्ठित किया गया है । “प्रतिभा स्वयं प्रमाणित होती है, उसे प्रमाणपत्रों की आवश्यकता नहीं होती ।” आचार्यश्री 108 विद्यासागर जी महाराज की इस उक्ति को चरितार्थ करती प्रतिभास्थली की बहनें गोम्मटेश्वर में इस अवसर पर अनुपस्थित रहीं ।
अतएव श्रीमती सरिता जैन- राष्ट्रीय अध्यक्षा ने स्वयं रामटेक आकर आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में दिनांक 10.09.17 प्रतिभास्थली- जबलपुर की बहिनों को 1 लाख की नगद राशि, प्रशस्तिपत्र व स्वर्णपदक भेंट कर सम्मानित किया । यह जबलपुर सहित भारतवर्ष की जैन समाज के लिए अत्यंत गौरव का विषय है ।
यह सब गुरुकृपा का प्रसाद है और उनके ही चरणों में अर्पित समर्पित है ।
अतएव श्रीमती सरिता जैन- राष्ट्रीय अध्यक्षा ने स्वयं रामटेक आकर आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में दिनांक 10.09.17 प्रतिभास्थली- जबलपुर की बहिनों को 1 लाख की नगद राशि, प्रशस्तिपत्र व स्वर्णपदक भेंट कर सम्मानित किया । यह जबलपुर सहित भारतवर्ष की जैन समाज के लिए अत्यंत गौरव का विषय है ।
यह सब गुरुकृपा का प्रसाद है और उनके ही चरणों में अर्पित समर्पित है ।
जुलाई, 2017
There are no images in the gallery.
संस्कारित शिक्षा का शंखनाद- प्रतिभास्थली की प्रतिभाएँ बनी ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर से शिक्षा प्राप्त दो प्रतिभाएँ- कु. मोही सेठ (2012 बैच) और कु. प्रज्ञा जैन (2013 बैच) की मेहनत रंग लाई और दोनों प्रतिभाएँ बनी ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ ।
उनकी इस सफलता पर प्रतिभास्थली परिवार गौरवान्वित है ।
दोनों को हार्दिक शुभकामनाएँ......
प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ, जबलपुर से शिक्षा प्राप्त दो प्रतिभाएँ- कु. मोही सेठ (2012 बैच) और कु. प्रज्ञा जैन (2013 बैच) की मेहनत रंग लाई और दोनों प्रतिभाएँ बनी ‘चार्टर्ड अकाउंटेंट’ ।
उनकी इस सफलता पर प्रतिभास्थली परिवार गौरवान्वित है ।
दोनों को हार्दिक शुभकामनाएँ......
जून, 2017
There are no images in the gallery.
बिना कोचिंग क्लास के, प्रतिभास्थली की छात्राओं द्वारा सफलता का परचम -
परम पूज्य 108 आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर महामुनिराज के आशीर्वाद से संचालित ‘प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ जबलपुर’ की परिश्रमी प्रतिभाओं ने एक बार पुन: रचा सफलता का नया कीर्तिमान ।
12वीं बोर्ड परीक्षा में सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर गौरवशाली प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं ।
वाणिज्य संकाय में कु. ईशिता जैन ने 92.8%,
विज्ञान संकाय में कु. आस्था जैन ने 92.6% तथा
कला संकाय में संस्कृति सिंघई ने 91.8% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं
उसमें विशेष रूप से कला संकाय की अनुश्री गुप्ता ने मनोविज्ञान में 100/100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में, कु.रिद्धि जैन, कु. माही सेठ, कु. विधि जैन और कु. दीक्षा जैन ने 10 ग्रेड पॉइंट्स प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं ।
गुरुकुल प्रणाली पर आधारित यह कन्या आवासीय संस्थान कन्याओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ‘जीवन निर्वाह नहीं जीवन निर्माण’ की शिक्षा प्रदान कर रहा हैं |
परम पूज्य 108 आचार्य प्रवर श्री विद्यासागर महामुनिराज के आशीर्वाद से संचालित ‘प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ जबलपुर’ की परिश्रमी प्रतिभाओं ने एक बार पुन: रचा सफलता का नया कीर्तिमान ।
12वीं बोर्ड परीक्षा में सभी छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर गौरवशाली प्रतिभा का प्रदर्शन किया हैं ।
वाणिज्य संकाय में कु. ईशिता जैन ने 92.8%,
विज्ञान संकाय में कु. आस्था जैन ने 92.6% तथा
कला संकाय में संस्कृति सिंघई ने 91.8% अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया हैं
उसमें विशेष रूप से कला संकाय की अनुश्री गुप्ता ने मनोविज्ञान में 100/100 अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में, कु.रिद्धि जैन, कु. माही सेठ, कु. विधि जैन और कु. दीक्षा जैन ने 10 ग्रेड पॉइंट्स प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया हैं ।
गुरुकुल प्रणाली पर आधारित यह कन्या आवासीय संस्थान कन्याओं के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ‘जीवन निर्वाह नहीं जीवन निर्माण’ की शिक्षा प्रदान कर रहा हैं |
फरवरी, 2017
There are no images in the gallery.
गांधीजी की स्मृति संजोएँ महाराष्ट्र की धरोहर वर्धा नगरी और रामायण की याद दिलाती भगवान शांतिनाथ की पावन भूमि रामटेक की ऐतिहासिक, शैक्षणिक और मनोरंजनात्मक यात्रा के लिए प्रतिभास्थली की 11 वीं की छात्राएँ 14 फरवरी, 2017 प्रस्थान करेंगी । उनकी यात्रा मंगलमय हो ।
जनवरी, 2017
There are no images in the gallery.
गणतन्त्र दिवस की मंगल बेला में मुख्य अतिथि श्री केवलचंदजी सिंघई एवं जयकुमार मोदीजी की उपस्थिति में प्रतिभास्थली में ध्वजारोहण का कार्यक्रम सानंद सम्पन्न हुआ । बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीत और बैंड का प्रदर्शन किया गया ।
There are no images in the gallery.
प्रतिभास्थली में प्रतिभा सम्मान समारोह “एडिशनल डिरेक्टर (वित्त विभाग मध्य प्रदेश शासन) श्री नितिन नांदगांवकर जी” की अध्यक्षता में 25 जनवरी को सम्पन्न हुआ ।
दिसंबर, 2016
There are no images in the gallery.
राष्ट्रस्तरीय कैरम प्रतियोगिता के लिये (मध्यप्रदेश में पांचवे और सातवें स्थान) के साथ प्रतिभास्थली की छात्राएँ कु. धारांशी जैन और प्रान्जुल जैन (कक्षा आठवीं) का चयन ।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ आपको ....
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ आपको ....
There are no images in the gallery.
पक्षीयों ने ली स्वतंत्रता की सांस.....
गुलामी के पिंजड़ो में वर्षो से केद करीब 200 पक्षीयों को दया की स्थली - ‘दयोदय प्रतिभास्थली’ की धरती पर लाकर नन्हीं छात्राओं के कोमल हस्तों से आकाश की ऊँचाईयों पर रविवार (4 दिसंबर) के दिन उड़ाकर उन्हें बंधन मुक्त किया गया । इससे छात्राओं में मानवता की भावना का संचार हुआ ।
गुलामी के पिंजड़ो में वर्षो से केद करीब 200 पक्षीयों को दया की स्थली - ‘दयोदय प्रतिभास्थली’ की धरती पर लाकर नन्हीं छात्राओं के कोमल हस्तों से आकाश की ऊँचाईयों पर रविवार (4 दिसंबर) के दिन उड़ाकर उन्हें बंधन मुक्त किया गया । इससे छात्राओं में मानवता की भावना का संचार हुआ ।
नवम्बर, 2016
There are no images in the gallery.
धर्मवीरचक्र और राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित यशस्वी लेखक व कुशल वक्ता श्री डॉ. चन्द्रकुमार जैन की अध्यक्षता में प्रतिभास्थली परिसर में शिक्षक-अभिभावक वार्ता का आयोजन 6 नवम्बर 2016 को किया गया । इस वार्ता के द्वारा श्री चन्द्रकुमारजी ने जहाँ प्रथम सत्र में छात्राओं के अभिभावकों को संबोधित किया तो वहीँ द्वितीय सत्र में उज्जवल भविष्य हेतु छात्राओं को मार्गदर्शन दिया ।
There are no images in the gallery.
4 नवम्बर 2016 "शिक्षा और भारत” विषय पर आयोजित संगोष्ठी के प्रथम सत्र में, राष्ट्रसंत आचार्य विद्यासागरजी महाराज के शिक्षा सम्बन्धी विचारों पर आधारित पुस्तक “विद्या की परछाईयाँ” का विमोचन बिहार के राज्यपाल माननीय श्री रामनाथ कोविंदजी के करकमलों से हुआ, जिसका संकलन प्रतिभामंडल के द्वारा किया गया है ।
अक्टूबर, 2016
There are no images in the gallery.
'नमो' ने किया नमन राष्ट्रसंत के चरणों में
युगद्रष्टा संत से मिले युगीन पुरुष ...
रत्नत्रयधारी के चरणाभिषेक कर धन्य-धन्य हुए प्रधानमंत्री मोदीजी
युगद्रष्टा संत से मिले युगीन पुरुष ...
रत्नत्रयधारी के चरणाभिषेक कर धन्य-धन्य हुए प्रधानमंत्री मोदीजी
There are no images in the gallery.
चलो चले मनोरंजनपूर्ण ज्ञानयात्रा पर ... प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर की धनी, ऋषि-मुनियों की जन्मस्थली, सागर तक विस्तृत, पवित्र भूमि दक्षिण भारत की मंगल यात्रा पर प्रतिभास्थली की 9वीं कक्षा की छात्राएँ 13 से 25 अक्टूबर 2016 तक रवाना होने जा रही हैं । इस यात्रा के दौरान छात्राएँ विभिन्न ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, वैज्ञानिक, धार्मिक और शैक्षणिक स्थलों का भ्रमण करेंगी ।
There are no images in the gallery.
3 अक्टूबर से प्रारम्भ राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता 2016 रंगा-रेड्डी(तेलंगाना) में प्रतिभास्थली की 11वीं की छात्रा कु. सौम्या जैन (वाणिज्य संकाय) क्रीडारत है।
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं आपको....
प्रतिभास्थली परिवार की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं आपको....
There are no images in the gallery.
लाल परेड ग्राउंड में अहिंसा का जयघोष.... रविवार 2 अक्टूबर 2016 धर्म नेता दिगम्बराचार्य पूज्य विद्यासागरजी महाराज और राजनेता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के अद्भुत संगम की सलिला में क्षमावाणी महामहोत्सव मनाया गया । प्राणीमात्र के प्रति क्षमा भाव का दिग्दर्शन व प्रदर्शन से दूर आत्मदर्शन का बोध करने वाली अहिंसा के पुजारी 108 आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की मंगलवाणी का पान राजनेताओं सहित हजारों जनमानस ने किया और आचार्यश्री की भावभीनी जगतकल्याण की भावना को सुनकर सबके हृदय द्रवित हो गये ।
सितम्बर, 2016
There are no images in the gallery.
मध्य प्रदेश की राजधानी के इतिहास का स्वर्णिम दिन - 20 सितम्बर 2016
धर्म के मंच से सत्य, अहिंसा, दया और करुणा का बिगुल बजा ......
स्वाबलंबन, स्वाभिमान और स्वाश्रितता से भरे कर्तव्यों की शिक्षा का शंखनाद ...... सत्ता को चुनौती भरा पथ प्रदर्शन ......
धर्म के मंच से सत्य, अहिंसा, दया और करुणा का बिगुल बजा ......
स्वाबलंबन, स्वाभिमान और स्वाश्रितता से भरे कर्तव्यों की शिक्षा का शंखनाद ...... सत्ता को चुनौती भरा पथ प्रदर्शन ......
There are no images in the gallery.
अल्पसंख्यक छात्रवृति (2016-17) हेतु online फॉर्म भरने के लिए -
पासवर्ड - IQW_47wgmb
यूज़र आई.डी. - 35030347840
पासवर्ड - IQW_47wgmb
यूज़र आई.डी. - 35030347840
There are no images in the gallery.
शतरंज में माहिर कु. सौम्या जैन 11वीं (वाणिज्य) अब शामिल होगीं बुद्धिबल की परीक्षा के लिए अगले चरण राष्ट्रीय स्तर की शतरंज प्रतियोगिता में ।
There are no images in the gallery.
14 सितम्बर से राजधानी भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में प्रतिभास्थली की छात्रा कक्षा-8वीं की कु.धारांशी जैन और प्रान्जुल जैन का चयन हुआ है ।
अगस्त, 2016
There are no images in the gallery.
28 व 29 अगस्त से शहडोल में आयोजित होनेवाली राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए प्रतिभास्थली की 6 छात्राओं का चयन हुआ हैं - चयनित छात्राएँ- अर्चिता जैन, सौम्या जैन, परिधि जैन, आंशी जैन, शुभ्रा जैन और जैनीशा जैन हैं ।
There are no images in the gallery.
28 अगस्त को जबलपुर में संभागीय स्तर पर आयोजित होने वाली कैरम के लिए प्रतिभास्थली की 7 छात्राओं का चयन हुआ है -प्रांजुल जैन, धारांशी जैन, स्नेहा जैन, नैना जैन, आयुषी जैन, सान्या जैन, सिद्धि जैन
जून, 2016
There are no images in the gallery.
10वीं व 12वीं में शत प्रतिशत परिणाम के साथ प्रतिभास्थली ज्ञानोदय विद्यापीठ एक बार पुनः सफलता के चरम शिखर पर ...
There are no images in the gallery.
राजधानी की चकाचौंध से दूर प्राचीनता को पुरस्कृत करने वाली प्रतिभास्थली की दो छात्राएं कु. दीक्षा जैन और महिमा जैन देहली कक्षा 9वीं ने कुण्डलपुर में बड़े बाबा और आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराजजी के मंच से 12 जून 2016 लोकसभा अध्यक्षा श्रीमती सुमित्रा महाजन के पुनीत हाथों से सम्मानित होकर विद्यालय को गौरवान्वित किया । इन्होंने प्रतिभास्थली हथकरघा प्रशिक्षण केन्द्र से 15 दिन का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने नन्हें हाथों से तीन दिन के अन्दर एक दरी व चादर का निर्माण किया ।
There are no images in the gallery.
प्राचीन संस्कृति को पुनर्जीवित करने व छात्राओं को स्वावलंबी भविष्य के निर्माण हेतु प्रतिभास्थली की क्रियात्मक गतिविधियों के अंतर्गत 9 से 12 वीं तक की छात्राओं के लिए हथकरघा का प्रशिक्षण इस वर्ष से प्रारंभ...
दिसम्बर, 2015
There are no images in the gallery.
सुस्वागतम- वार्षिकोत्सव -निर्माण(24 दिसम्बर- 2015), विधुत एवं ध्वनि का अदभुत नजारा(शाम 5:30 बजे से), भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रदर्शनी, रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन, दोपहर -12 बजे से
नवम्बर, 2015
There are no images in the gallery.
शिक्षक –अभिभावक वार्ता और उत्तर पुस्तिका अवलोकन 17 नवम्बर 2015 को प्रतिभास्थली में संपन्न होने जा रही हैं ।
अक्टूबर, 2015
There are no images in the gallery.
बुद्धिबल के विकास हेतु सी.बी.एस.ई. की ओर से प्रतिवर्ष की तरह शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 5 नवम्बर 2015 से पूना (महाराष्ट्र) में किया जा रहा हैं जिसमें वेस्ट ज़ोन की तरफ से प्रतिभास्थली की चार छात्राएं - आस्था आल्या, इशिता जैन, सौम्या जैन, जैनिषा जैन प्रतिभागी होगीं ।
There are no images in the gallery.
आओ चलें, उत्तर भारत की ओर ... शैक्षिक भ्रमण हेतु 28 अक्टूबर से कक्षा 9वीं की छात्राओं का प्रयाण उत्तर भारत की ओर ।
There are no images in the gallery.
छात्राओं के शारीरिक व मानसिक गुणों के विकास को ध्यान में रखते हुए प्रतिभास्थली परिसर में 29 अक्टूबर से त्रिदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा हैं, इसमें विभिन्न प्रकार की खेल कूद प्रतियोगिता कराई जाएगी ।
There are no images in the gallery.
बालिकाओं में व्यवसायिक कौशल का विकास करने और प्राचीन संस्कृति के प्रति गौरव उत्पन्न करने हेतु प्रतिभास्थली में छात्राओं को दिया जा रहा है हथकरघा का प्रशिक्षण। यह प्रशिक्षण उनकी विषयगत गतिविधिओं के अंतर्गत ही रखा गया है ।
There are no images in the gallery.
राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता दतिया में प्रथम स्थान पर भाग लेने वाली प्रतिभास्थली की छात्रा कु. देशना काला (12 वाणिज्य) ने मध्य प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त किया। औरंगाबाद में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए देशना का चयन किया गया है।
There are no images in the gallery.
प्रतिभास्थली की छात्राओं ने संकलित मूल्याङ्कन-1 परीक्षा शुरू होने से पूर्व परम पूज्य आर्यिका रत्न 105 आदर्श मति माताजी से प्राप्त किये मंगल प्रेरणास्पद व आदर्श विद्यार्थी बनने की शुभकामनाओं के परिपूर्ण आशीष वचन।
There are no images in the gallery.
प्रतिभास्थली की सभी दीदियों व छात्राओ ने परम पूज्यनीया आर्यिका रत्न 105 आदर्श मति माताजी के सानिध्य में क्षमावाणी पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया।
सितंबर, 2015
There are no images in the gallery.
राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए (मध्य प्रदेश में तृतीय स्थान के साथ) प्रतिभास्थली की छात्रा कुमारी इशिता जैन, 11वीं वाणिज्य का चयन।
There are no images in the gallery.
राष्ट्र स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता अक्टूबर माह में तेलंगाना में होगी जिसमें ईशिता (11वीं वाणिज्य) अपने बुद्धि बल को आजमाएगी।