गुरु चरण वंदना, शिरपुर 2022
गुरु दर्शन कर पावन हुआ मन (18 अक्टूबर 2022)
प्रतिभास्थली जबलपुर की छात्राओं को अंतरिक्ष पार्श्वनाथ की पावन धरा पर विराजमान अंतर्यात्री महापुरुष आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज के पावन दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
प्रभु और गुरु के मिलन की सुखानुभूति से छात्राएं भाव विभोर हो गयीं। गुरु का वात्सल्य, करुणामयी दृष्टि और कल्याणकारी आशीर्वाद प्राप्त कर छात्राओं का मन मयूर नाच उठा।
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.
इस पावन अवसर पर छात्राओं ने अपनी रंगारंग प्रस्तुति के द्वारा सबका मन मोह लिया। छोटी-सी छात्रा के मुख से कोरोना के कारण प्रभावित जीवन के चारित्रिक परिवर्तन की व्यथा सुन आचार्यश्री का ह्रदय द्रवीभूत हो गया।
शतरंज की चाल पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति भारत के स्वर्णिम अतीत की याद दिला रही थी। भारत के भाल पर अंग्रेजों की चाल से लगे दाग की सच्चाई को बताता यह दृश्य आचार्यश्री की सन्निधि के कारण उपस्थित जनसमूह के मन में देशभक्ति का संचार कर गया। गुरु कृपा के ये नजारे सदैव दिखते रहें...।
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.
There are no images in the gallery.