शैक्षणिक भ्रमण व यात्रायें
विविध भाषा, रीति-रिवाज, रहन-सहन, संस्कृति आदि का ज्ञान प्राप्त करने के लिए उत्तम स्रोत पर्यटन हैं। प्रतिभास्थली की छात्राओं में सहयोग, सहानुभूति, सहकारिता, सदभावना, सहनशीलता, प्रेम, अवलोकन, निरीक्षण, कल्पनाशीलता, अन्वेषण सौन्दर्यानुभूति तथा दूरदर्शिता जैसे गुणों के लिए प्रतिवर्ष सुनियोजित शैक्षिक पर्यटनो का आयोजन करती हैं।
जिसमें छात्राएं आमोद प्रमोद के साथ सामाजिक, धार्मिक, ऐतिहासिक क्षेत्रों का वास्तविक अनुभव प्रत्यक्ष रूप से प्राप्त करती हैं।
छात्राओं को कक्षा के अनुसार विभिन्न लघु क्षेत्र पर्यटन के लिए भी ले जाया जाता हैं। जैसे- साँची दूध डेरी, प्रिंटिंग प्रेस, भेडा-घाट, मार्बल खदान, हवाई अड्डा, संग्रहालय, विज्ञान भवन, विधान सभा, इस्पात संयंत्र, राष्ट्रीयउद्यान, आकाशवाणी केन्द्र आदि।
प्रतिभास्थली प्रतिवर्ष कक्षा 9वीं की छात्राओं को उत्तर भारत, दक्षिण भारत, राजस्थान जैसे दीर्घ भ्रमण पर ले जाती हैं जो की 10 से 15 दिनों का होता हैं।