मेन्यू

कृतज्ञता (पूर्व छात्राएँ)

सौम्या मोदी
यहाँ भविष्य के साथ-साथ चरित्र का भी निर्माण होता है
अपूर्वा जैन
NICE Interactive Solutions
अपूर्वा का सबसे अपूर्व अनुभव| इस नन्हे पौधे की माटी, जल और धूप बना प्रतिभास्थली|
शेजल जैन
Bsc
Mene ho shikha yhi se shikha Pgv is very important in my life
संयोगिता जैन
Founder and Designer of the Clothing Label ‘VastraMaya’
मेरे जीवन का महत्त्व ही प्रतिभास्थली से है। मैंने अपने जीवन में जो भी सफलताएँ हासिल की वे सब गुरूकृपा से पाई। ‘गुरूकृपा से बाँसुरी बना मैं तो ठेठ बाँस था’
प्रिय जैन
B.com(honours), CS professional
गुरू के लिए समर्पण, अनुशासन्, मेरे जीवन की नींव और धैर्योत।
सुवि जैन
Visiting faculty at Gujarat University, Faculty for Economics in ICAI RVO,IBVA
मैने अपने जीवन में जितनी भी सफलता हासिल की उन सब की वजह "प्रतिभास्थली " है। समय समय पर आचार्यश्री जी और दीदियों का मार्गदर्शन मिलता रहा ,उसके लिए में सदैव धन्यवाद करती हूं ।।
प्रिया जैन
जिला कोषालय कटनी कलेक्ट्रेट वित्त विभाग में कार्यरत
आज मैं जो कुछ भी हूं अपने माता-पिता , प्रतिभास्थली के दीदीओं और आचार्य श्री जी के आशीर्वाद से हूं ।
अंश्रिता जैन
चरित्र और धर्म के विकास में महत्वपूर्ण है
सृष्टि जैन
Working for dravya dhaara
प्रतिभास्थली ने हमे सही दिशा में आगे बड़ना और सही डिसीजन लेना कितना आवश्यक है ये समझाया, साथ हि अपने जीवन में कैसे आगे बढ़ना ये सिखाया।
मोही सेठ
Guru kripa se bansuri bana, main to thet baans tha
हनी जैन
इवेंट प्लैनर
जब मैं अपने जीवन में प्राप्त की गई अनेक उपलब्धियों और मीलों पर विचार करती हूँ, तो मुझे अपने सम्मानित शिक्षकों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करने के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता। उनका अटल समर्थन, समर्पण और प्रेम ने अनगिनत छात्रों और सम्पूर्ण स्कूल समुदाय के जीवन पर अविश्वसनीय प्रभाव डाला है। विभिन्न कार्यक्रमों में वे ज्ञान और अनुभव जो उन्होंने साझा किए, नई सुविधाओं और जीवनशैली की चुनौतियों, अनुकूलन और स्वीकृति के लिए, उनका योगदान अमूल्य रहा है। उन्होंने एक पोषण और प्रेरणा देने वाले माहौल को बढ़ावा देते हुए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जहां युवा मनोबल बढ़ा सकते हैं और अपने जुनून का पता लगा सकते हैं। इसे संभव नहीं बनाया जा सकता था उनकी सक्रिय सहभागिता, मार्गदर्शन, और वकालत के बिना। उनकी अटल प्रतिबद्धता संस्थान के प्रति न केवल वर्तमान को समृद्ध की है, बल्कि भविष्य में आने वाले छत्राओ के लिए भी है॥ अपने दिल की गहराइयों से, मैं उनके द्वारा किए गए सभी कामों के लिए धन्यवाद करती हूं और मैं इस असाधारण परिवार का हिस्सा बनने पर अत्यंत गर्वित हूं।
अभिलाषा जैन
M.S. in Applied Mathematics, B.Tech Biomedical Engineering
प्रतिभास्थली का निर्माण कर, बनाया एक अति सुंदर घर। आचार्य श्री का स्वपन हुआ साकार, नन्ही कलीयो पर कर उपकार। निस्वार्थ सेवा देकर अर्पण कर दिया दीदियों ने अपना जीवन , उचित खाद्य पानी से सीन्चा, बीज को बना दिया एक महकता उपवन। शिक्षा हो या हो संस्कार, खेल हो या हो कोई प्रतिभा, सर्वगुण संपन्न बन जाती यहा की हर एक आभा । जीवन के हर मोड़ पर साथ चलेगी सभी सीख, निकल जाते सारे दुर्गुण चाहे हो कितने भी ढीठ। मैं हूं जो भी आज प्रतिभास्थली की ही देन है, कृतज्ञ हू दीदीओं का जो करती मेहनत दिन रेन है। गिली माटी थी मैं, जब आई इस प्रांगण में, खूबसूरत आकार देकर सजाया, रहूं जिस भी आंगन में। जीवन की हर कला में निपुण किया है। मेरे अधूरे जीवन को प्रतिभास्थली ने संपूर्ण किया है। शीश चरणों में झुका रहे गुरु के, मिले आशीष यही आशा है, चुका पाऊं कर्ज गुरु का, बस एक यही "अभिलाषा" है।
Priyam Jain
Jo sanskar mjhe mile aaj unke dum pr me apne jivan me khushi khushi reh rhi hu aur chahti hu jo sanskar mene liye waha se woh sb me baat saku me.
ऋचा जैन
Irdeto , Delhi
अतुलनीय
प्रियंका जैन
सुनहरे दिन थे मेरे जीवन के ,जो प्रतिभास्थली में शिक्षा मिली जीवन की सबसे अनमोल चीज है
रश्मि जैन
Working as a Manager with Adobe Inc.
पढ़ने लिखने के आलावा हम अपने स्कूल में और कई तरह की मौज-मस्ती और अन्य मनोरंजक कार्य करते है जैसे कि खेल, नृत्य, संगीत आदि। हम स्कूल के वातावरण में काफी तेजी से विकास करते है यह वह जगह है जहा हमारे चरित्र और व्यक्तित्व को राष्ट्र निर्माण के लिये ढाला जाता है।
रिया जैन
Interior Designer (Freelancing)
“मैं शून्य ही था, संख्या के पीछे हुआ , मूल्यता आयी।“
Ishita Jain
Doing practice in Chartered Accountancy Profession
No matter what is going around you,just focus on what is going inside you,increase your will power ,your kartavya processing capacity & your faith on God & you can achieve miracles.
श्रेया जैन
प्रतिभास्थली से हमें वो संस्कार और शिक्षा मिली हैं जिससे हमारा जीवन बहुत अच्छा हुआ है ।
राशि सेठ
गुरु कृपा से , बांसुरी बना मैं तो , टेठ बांस था ॥
प्रियंका जैन
संस्कार युक्त शिक्षा
प्रिया जैन
गुरुकृपा और गुरुमा कृपा से प्रतिभास्थली नाम की रत्नमयी तिजोरी से मुझे गुरु जी और दीदियों द्वारा मुझे दमकते मोती प्रदान किए गए इन मोतियों में मैंने योग से स्वास्थ्य , सद्वचन से शीतलता , स्वाध्याय से सद्विचार, साधना से सक्षमता, संयम से धैर्य, नियमों से संकल्प, हर वस्तु का मूल्य, स्वात्मलंबन से स्वाभिमान, परिस्थिति अनुकूल व्यवहार, सन्मार्ग से निर्जरा, आदिसे मेरा जीवन सार्थक हो रहा है और मैं इन्हें अपने पास हमेशा संभालकर रखने का प्रयत्न करती रहूंगी। एक आशा है कि गुरुजी व आप दीदियों का आशीर्वाद मुझे सदैव मिलता रहे। नमोस्तु गुरुजी वंदना दीदीजी
प्रवी पाटनी
यहा जीवन का निर्माण नही निरवाह होता है।
संजोली जैन
बजट प्रिपरेशन इन कॉरपोरेट फाइनेंस इन फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड, मुंबई (वर्क फ्रॉम होम)
प्रतिभास्थली में रह कर जिनधर्म के प्रति आस्था का विकास हुआ है एवं गुरु के प्रति निस्वार्थ समर्पण की भावनाएं जाग्रत हुई है ।
सौम्या जैन
B.com(hon) ,MBA, persuing B.Ed
शिक्षा और संस्कारों से जीवन जीने का नया तरीका मिला
दिशा मोदी
CA Finalist, B.com(Tax)
प्रतिभास्थली ने मुझे मेरी पहचान दी है| यहां छात्राओं का सम्पूर्ण विकास होता हैं| हमे सिखाया कि करनी कथनी से ज्यादा ताकतवर है|
Oshin jain
Real estate sales
It was a life changing experience
मोनिषा मोदी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (वडोदरा)
प्रतिभाशाली ने मुझे जीवन का निर्वाह नहीं जीवन का निर्माण करना सिखाया हैं।
Rimjhim Jain
Deloitte India-Pune Office
Best place to learn.
Ashika Jain
Founder : Shreeparidhaan-made in Bharat! (Women’s apparel brand)
Pgv plays a very important role in my life, my values my culture , respect everything comes from my teachers. Today wherever I’m in my life is all because my knowledge and values which I got from there. I miss my school a lot.
सृष्टि सिंघई
Chartered Accountant, B.com, M. Com
प्रतिभास्थली एक ऐसा उपाश्रम ह जहाँ गुरुजी के प्रत्येक सिद्धांत जीवंत हो उठते है... उन सिद्धांतो के संस्कारों से ही दिदियों ने हमारे व्यक्तित्व का निर्माण किया है... हमारा पोषण पल्लवन हुआ है.... और यही संस्कार हमारे जीवन मे प्रत्येक कदम पर हमारा मार्ग प्रशस्त करते है...मै गुरुजी की एवं दीदयों की प्रतिभास्थली की सदेव कृतज्ञ रहूँगी। प्रतिभास्थली - श्रेष्ठ शिक्षा के साथ संस्कारों का एक अनुपम संगम जहाँ जीवन का निर्वाह नहीं जीवन का निर्माण होता है।
सुरभि जैन
सॉफ्टवेयर इंजीनियर(कोफोर्ज)
यहां पर मैंने शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी लिए और यहां पर मुझे विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियां भी सिखाई गईं जिन्होने मेरी अलग अलग पड़ाव पर काफी मदद की।और यहां पर मुझे विभिन्‍न प्रकार की गतिविधियां भी सिखाई गईं जिन्होने मेरी अलग अलग पड़ाव पर काफी मदद की।
आस्था जैन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
यहां जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण होता है।
सेजल जैन
रेडियो मिर्ची में प्रशिक्षण, एंकर, इवेंट मैनेजर
कुछ चीजें आपके जीवन में इतनी महत्वपूर्ण होती हैं कि उनका वर्णन करना आसान नहीं होता क्योंकि शब्द भी निशब्द हो जाते हैं जब बात भावनाओ की हो। ना- लायक से लायक बनने के सफर का नाम है प्रतिभास्थली।
श्रुति जैन
Pwc AC
प्रतिभास्थली मेरे लिए सब कुछ है । प्रतिभास्थली ने मेरे जीवन को एक नया रूप दिया है। जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण करना इसकी सीख मिली है। गूरुदेव,माताजी और दीदीयो के उपकारो को कभी भूला नहीं जा सकता। उसके लिए हम लोग हमेशा ऋणी रहेंगे।
श्रृद्धा जैन
Teaching
प्रतिभास्थली ने हमें जीवन जीने की कला सिखाई है। मुझे गर्व है कि मै इस विद्यालय की छात्रा हूं।
शुभि जैन
B.com(hons), B.ed, passed CTET
जीवन के विभिन्न पड़ाव में, इसने मुझे सभी से अलग बनाया है। मैंने अभी तक जहां जहां रहवास किया है, प्रतिभास्थली की ख़ुशबू से स्वतः ही सब प्रतिभास्थली का नाम गर्व से लेते है। मैं अपने संपूर्ण जीवन में प्रतिभास्थली के प्रति कृतज्ञ रहूँगी।
सुचिता जैन
M.Ed
ज़िन्दगी के सबसे सुनहरे और सबसे बेहतरीन पल गुरु से प्राप्त हुए है, वही पर्याप्त है। प्रतिभास्थली का महत्व शब्दों से नहीं समझाया जा सकता, ऐसा कहते हैं नींव घर के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है, उसी प्रकार हमारे जीवन में जो भी हमें संस्कार प्राप्त हुए है उसकी नींव प्रतिभास्थली ही है।
प्रिंसी जैन
Senior consultant at Infosys Ltd.
प्रतिभास्थली मेरे लिए दूसरा घर है। आज मैं जो कुछ भी हूं गुरुजी और दीदियों के आशीर्वाद से हूं। मुझे प्रतिभा स्थली की छात्रा होने पर गर्व है।मैं दीदियों का बहुत ऋणी हूं जिन्होंने मुझे मेरे जीवन में मूल्य और सिद्धांत सिखाए।
Parul jain
Singhai bazaar
गुरु कृपा से, बाँसुरी बना, मैं तो, ठेठ बाँस था।
पलक जैन
B.Com, B.Ed, M.A economics
प्रतिभास्थली से मैंने हर क्षेत्र में कुशलता प्राप्त की पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन प्राप्त हुआ प्रतिभास्थली का मेरे जीवन निर्माण में बहुत बड़ा योगदान है
मनाली जैन
जैविक खाद का उत्पादन एवं विक्रय
प्रतिभाशाली से बहुत कुछ सीखने मिला, जो हूँ प्रतिभास्थली की बदौलत हूँ। मेरी पहचान ही प्रतिभास्थली से बनती है ।
Srishti jain
I will do md in dermatology
Pratibhasthali m Jo morals sekhe h Bo bht jyda life ko fruitful bna rhe h
तनुल जैन
B.com, M.com,Phd
गुरु कृपा से बांसुरी बना,मैं तो ठेठ बांस था
महक जैन
M.A. (Psychology)
अपने जीवन मे कैसे आत्मनिर्भर एवम अनुशासित रहते हैं ये मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात है जो मेने प्रतिभास्थली से प्राप्त की है। आज जहां भी मैं जाति हू मुझे एस स्कूल की छात्रा होने पर बोहोत महत्व मिलता हैं और इस बात पर मुझे गर्व है।
पूजा नूना
स्टार्टअप फ्यूल बडी
जिम्मेदार नागरिक बनने मे मदद मिली औऱ जिंदगी की चुनोतियाँ का सामना करने मे मददगार साबित हुआ ।
रवीना जैन
BAMS
मेरे जीवन मैं प्रतिभास्थली का एक महत्पूर्ण योगदान रहा है । यहाँ पर मैंने जीवन का निर्वाह के साथ साथ जीवन का कैसे निर्माण करना है यह भी सीखा है ।
दिव्या मोदी
जैसे हमारा हृदय हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है वैसे ही प्रतिभास्थली मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जहाँ जीवन को जीने की कला सीखते है l
महक जैन
काउंसिल साइकोलॉजिस्ट (DPS Sagar)
गुरु जी का सानिध्य और संस्कार मुझे प्रतिभास्थली से ही मिले है। यहां से मुझे बह व्यक्तित्व मिला है जो मुझे हमेशा आगे बड़ने और प्रेरित करने में योगदान करता है।
सौम्या जैन
Hero fincorp as a Human Resource Executive
इससे मेरे जीवन को नई दिशा मिली, संस्कार मिले,नया अनुभव मिला। यहां से प्राप्त हुई शिक्षा एवं संस्कारों से मुझे अपने जीवन में कई ऊंचाई प्राप्त करने का मौका मिला |
दीक्षा जैन
प्रतिभास्थली का महत्व चंद शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। गुरुजी और दीदीओं के आशीर्वाद से जीवन में हर असंभव कार्य संभव हो जाते हैं। मेरा धन्य भाग्य है कि मुझे कई जन्मों के सातिषय पुण्य के योग्य से इस पावन धरा पर अपना जीवन संभारने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। जन्मों जन्मों में भी गुरूजी और दीदीओं का ऋण् चुकाना असंभव है।
समृति जैन
जीवन सही ढंग से जीने की सीख मिली
अनु जैन
प्रतिभास्थली ने मुझे बोहोत कुछ सिखाया है आज मैं जो भी हुं प्रतिभास्थली के वजह से ही हूं, मैं प्रतिभास्थली की आभारी हूं
Muskan Jain
Working as Teammate in frontier for META
" मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिन "
Arushi Jain
BA , pursuing MA political science
I am very grateful for being a part of partibhasthali. It taught me how to live a dignified life and most importantly it taught me how to choose between right and wrong and to always take responsibility and accountability of your actions .
पूजा डबुल्या
Bajaj finance, Indore
जो आज में हूं वह सब प्रतिभास्थली में 6 साल पढ़ने के बाद दीदियों के मार्गदर्शन से ही हूं। आज बहुत गर्व महसूस करती हूं कि जो इतना समय व्यतीत किया जो संस्कार की नगरी है वो एक जगह है जिसके बारे में जितना बोलू उतना कम है। सभी को मेरा यह कहना है कि अपनी बेटियों को जरूर प्रतिभास्थली में भेजे। मेने 6 साल में बहुत कुछ सीखा जो हमारे जीवन में हर समय काम आता है।जो संस्कार मुझे मिले है वो हम घर रहकर नही मिल पाते। मेरा परिवार भी आज गर्व महसूस करता है की उनने अपनी बेटी को प्रतिभास्थली भेजा जहां न सिर्फ शिक्षा बल्कि संस्कार और कई तरह की चीजे सीखने मिली।
शुभी जैन
उपयंत्री ( ग्रामीण यांत्रिकी विभाग)
एक ऐसा स्कूल और वातावरण जिसके लिए मैं PGV को सबसेऊपर रखूगी क्योकि यहाँ जैसा हमे बाहर के महोल मे कही भी नहीं दिखा । PGV का महत्त्व मेरे जीवन मे आज भी बहुत ज़्यादा हैं।
Surabhi Jain
Taxation
It has made me What I am today!!!! I give PGV 100% credit for the way I Thought process,Happiness and other Achievements.... It changed me and my life forever. It was a beautiful turnaround and I feel Lucky and Thankful for being associated with it.
सेजल जैन
Deputy Branch Manager, ICICI Bank
Pratibhasthali is the foundation stone of my life, which build of concrete knowledge with great values. In this huddled life values gives courage, peace and the knowledge helps to work smart to achieve my goals. I really miss school and didi’s. Your guidance really helping me to live happily in this chaos world. I wish to have your blessing and guidance. ????????☺️✨
महक जैन
प्रतिभास्थली में शिक्षा केवल स्कूल संस्थान में जाने और डिग्री प्राप्त करने के बारे में नहीं है। यह मेर जीवन को आकार देने और जीवन के बारे में सच्चाई को आत्मसात करने के बारे में है।
साक्षी जैन
डेवलपर
जीवन के हर कदम में सही या गलत के बीच अंतर जान के सही निर्णय लेने में और अपने जीवन को पूरी तरह सार्थक बनाने में। दीदी ने मेरे साथ एक बात की थी जब में 12वीं में थी कि गुरु जी की साक्षी में सही कार्य करना ही सही बात है। जो मेरे जीवन में बहुत बदलाव लाया।
Pragya Jain
B. A Animation and Interior Designing
Studying in Pratibhasthali was the best decision of my life. Pratibhasthali made me capable of standing on my legs and got to know my talent.
अमिता जैन
BBA-LLB
प्रतिभास्थली ने हमे वो शिक्षा दी है जो आज भी हमे परीक्षा एवं जीवन में उत्तीर्ण और अपने साथ साथ सबका निर्वाण करने में सहायक है। प्रतिभास्थली ने हमे वो पहचान दी है जिसका नाम मात्र सुन के लोगो के मन में हमारे प्रति इज्जत और सम्मान मिलता है। प्रतिभास्थली ने हम माटी को ऐसा रूप दिया है जो हर तूफान और परीक्षा से गुजरने का हौसला और समझ मिलती है। हम प्रतिभास्थली, गुरुजी और वहा की दीदियों का जितना धन्यवाद करें या शब्दों में पिरोने की कोशिश करें वह हमेशा काम ही रहेगा। उनका उल्लेख सागर के पानी को नापने जितना है जो न कभी कोई कर पाया है ना शायद कभी कर पाएगा उनका महत्व हमारे जीवन में अवर्णीय है।
Prashansa jain
MA Political science
संस्कार, जीवन में माता पिता का महत्व,रिश्तों की कद्र करना एवम गुरुजी के प्रति समर्पण भाव,
आस्था जैन
B.A, B.A.M.S
जीवन का निर्माण कर मोक्षमार्ग प्रशस्त किया है।इतना प्रशस्त वातावरण और दीदियों का वात्सल्य पाकर कृतकृत्य हूँ।
जया असाटी
असिस्टेंट प्रोफेसर, सेज विश्वविद्यालय इंदौर
संस्कारों, हुनर और संस्कृति भरा जीवन जो मैं जी रही हूं वो प्रतिभास्थली की ही देन है। जो भी छात्रा यहां शिक्षा गृहण कर रही है या कर चुकी है यही उसके जीवन का सबसे बड़ा महत्व है। मैं बहुत भाग्यशाली हूं जो मुझे यहां शिक्षा गृहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अनुष्का जैन
Government teacher
प्रतिभास्थली से जो अनुभव जीवन मैं प्राप्त किए है वो अनमोल है
Sachi jain
B. Com
To become a better person.
मिनी जैन
Karvy & Co. , Mumbai
प्रतिभास्थली ने जीवन मे बहुत अहम भूमिका निभाई है ़ दुनिया की चकाचौंध मे रहकर भी अपने आप को गलत चीजों दूर रखना और हमारे लिए क्या गलत और क्या सही उसकी समझ रखना ़ हमारे माता पिता और गुरु द्वारा जो संस्कार दिये गये हैं उनको बनाये रखना ़
संस्कृति सिंघई
Political Consultant at Inclusive Minds
प्रतिभास्थली ने शिक्षा के माध्यम से जीवन जीने के दो मुख्य सूत्र दिए: १)हित का सृजन, अहित का विसर्जन। २)जीवन निर्वाह नहीं, निर्माण करना है।
आयुषी जैन
B.A, M.A, B.ED
प्रतिभास्थली हमारे जीवन के लिए वरदान सिद्ध हो गयी है। मै आज जो हूँ जैसी हूँ प्रतिभास्थली की बदोलत हूँ। मेरी पहचान ही प्रतिभास्थली है। प्रतिभास्थली ने गुरू से और प्रभु से मेरा अच्छा रिश्ता जोड़ दिया जोकि मनुष्य जीवन की सार्थकता है और यह भवभ्रमण से पार लगायेगा। मै प्रतिभास्थली के आदर्श को महत्ता देते हुये जीवन जीने का प्रयास कर रही हूँ। मै आचार्य श्री जी और प्रतिभास्थली की सदैव ऋणी रहेगी।
मुस्कान जैन
B.com, MSW
प्रतिभास्थली में मेरे जीवन के एक विशेष महत्व है क्योंकि वहां से हम नन्हे बीज पौधे बने वहां से हमने अपने धर्म संस्कार और शिक्षा संस्कार दोनों को ग्रहण किया और आचार्य भगवन श्री विद्यासागर महाराज जी से विशेष कृपा पाई , प्रतिभास्थली के संस्कारों के ही कारण हमें अपना भविष्य उज्जवल दिखाई देता है✨????????
दिव्यांशी दोसी
B.A.M.S (पूर्णायू)
प्रतिभास्थली के माध्यम से ही आज मैं मोक्ष मार्ग में आगे बढ़ी हूँ | प्रतिभास्थली में रहकर मानसिक विकास के साथ साथ आध्यात्मिक विकास भी हुआ एवं आज गर्व के साथ कहती हूँ कि मैं गुरुजी का सपना पूर्ण करने में अग्रसर हूँ जीवन के अंतिम क्षण तक रहूँगी|
अदिती जैन
ब्लूटिक कंसल्टेंसी इंदौर
आज में जो भी हूँ और जिस पथ भी चलकर आगे बढ़ रही हूँ उसमे प्रतिभास्थली का ही हाथ हे।
छवि जैन
B.B.A LLB
प्रतिभास्थली ने हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वह अध्ययन करके हमें यह ज्ञात हुआ कि कैसे हम अपने लक्ष्य की तरफ आगे कदम बढ़ाने के साथ साथ अपने संस्कारों और मूल्यों का पालन कर सकते हैं। जिससे हम आगे जा कर गुरुजी, दीदियों व प्रतिभास्थली का नाम ऊंचाइयों तक लेकर जा सके।
महक जैन
Interior Designer
प्रतिभास्थली ने मेरे जीवन को पूर्णता बदल दिया हैं। प्रतिभास्थली ने मुझे धर्म के मार्ग पे चलना और जीवन का निर्वाण करना सिखाया हैं।
रुचि जैन
B.A.,B.Ed.
उचित माग्रदर्शक
निष्कल जैन
B.A LL.B
प्रतिभास्थली की भूमिका को कुछ शब्दों में बांध पाना भी मुश्किल है क्योंकि प्रतिभास्थली ने हमें जीवन का निर्माण करना सिखाया है । प्रतिभास्थली ने हमें अपनी संस्कृति, भाषा, भूमी पर गर्व करना सिखाया है , और सबसे महत्वपूर्ण प्रतिभास्थली ने हमें सिखाया है सही और गलत का भेद जो जीवन के हर गलत कदम से हमें बचाता है । प्रतिभस्थली की भूमिका को मेरा हर धन्यवाद छोटा है।
अनु जैन
ए बी वी एन्ड कंपनी
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में बहुत बड़ा योगदान है । मैंने अब तक जो भी उपलब्धि प्राप्त की है, उसका केवल आंशिक नहीं बल्की अधिकत्म श्रेय प्रतिभास्थली को जाता है, मैं प्रतिभास्थली की आभारी रहूंगी ।
श्रेया सिंघई
BA Hons. Philosophy, MH DU
व्यक्तित्व का एक प्रमुख हिस्सा जो सिर्फ मैत्री और जनहित के लिए सोचता है और गुरुजी के जीवंत विचारों अमर करने का प्रयास कर रहा है।
अनिका सिंघई
B.com , PGDM E- business
प्रतिभास्थली की मेरे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है, वहां मेरे जीवन को एक आकार मिला । प्रतिभास्थली की दी हुई शिक्षाएं मुझे जीवन के हर मोड़ पर मार्गदर्शन प्रदान करती हैं।
दीक्षा जैन
BA pursuing MA
जीवन का निर्वाह नहीं वहा जीवन का निर्माण हुआ हैँ ।
सौम्या जैन
B.Com (Hons.), M.Com (Finance)
प्रतिभास्थली का महत्व शब्दो में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है| यहां से हमें जो प्राप्त हुआ है वह जीवन भर की पूंजी है|
शुभी जैन
Graphic designer & animator
प्रतिभास्थली शिक्षा का ही नही संस्कारों का घर है। जहां बीज से पौधा का निर्माण किया जाता हैं।
दिव्या जैन
जबलपुर
सबकुछ
अंकिता जैन
शिक्षक
मैं प्रतिभास्थली के लिए बहुत आभारी हूं |यहां से मुझे बहुत ही अच्छा धार्मिक, पारिवारिक, व्यवहारिक तथा शिक्षात्मक माहौल मिला जिससे मेरा जीवन सार्थक रहा|
शैली जैन
MA (PSYCHOLOGY)
मैं प्रतिभास्थली के लिए बहुत आभारी हूं। इस विद्यालय से मुझे बहुत ही अच्छा धार्मिक, पारिवारिक, व्यवहारिक, तथा शैक्षणिक माहौल मिला जो हमारे व्यक्तित्व का विकास करने में सहयोगी रहा।
किमी जैन
BAMS
प्रतिभास्थली में हमें एक नया जीवन जीने की शैली शिखाई है! एक नया एवम सुरक्षित मार्ग दिखाया है।। जिससे हमारा जीवन कुशल बने!!!
मेनका जैन
B.Com (Hons.), Diploma in graphic designing
प्रतिभास्थली ने हमारे जीवन में बहुत महत्त्व पूर्ण भूमिका निभायी है|मैं गुरुजी और दीदियो की सदा आभारी रहूंगी|
ईशा बुखारिया
Associate Analyst in Deloitte
मैं आज जो भी हूं, जहां भी हूं उसका बहुत हद तक श्रेया गुरुजी और प्रतिभास्थली की दीदियों और वहां दिए गए शिक्षा और संस्कारों को जाता है|
रिया जैन
M.Com, B.Ed
"घर से दूर;एक प्यारा-सा घर" आज मेरे अंदर जो कुछ भी अच्छाईयां हैं वो सिर्फ प्रतिभास्थली की वज़ह से हैं। प्रतिभास्थली एक सर्वश्रेष्ठ विद्यालय हैं जहाँ जीवन जीने की कला सिखाई जाती हैं। और अंत में यही लिखूँगी की शुक्रिया गुरू आपने हमें विद्या सूर्य दिया और विद्या की इन रश्मियों ने माँ का प्यार दिया। ????????
पलक जैन
B. Com(hons.), Banking
हर व्यक्ति को बेहतर शिक्षा और बेहतर जीवन के लिए शिक्षा की आवश्यकता होती है। जो मुझे इस विद्यालय से प्राप्त हुई। मै बहुत भाग्यशाली हू की मुझे आचार्य गुरुवर श्री विद्यासागर जी महाराज की संस्था मै पड़ने का सौभाग्य मिला। और उन 5 सालों मैं मैंने धेर्य रखना और जीवन को कैसे जिया जाता है वो सीखा।
Kratika Jain
Valuable life lesson, blessing of guru ji.
Suchi Jain
BBA
I’m prathibhasthali I changed my entrie life and now I am in Pune so whatever I learnt they’re I a. Following it and prathibhasthali taught me lots of things to live a happy life
सिमी जैन
MBBS
पूर्णतः विकास हुआ।
Ani jain
MBA
"शिक्षा और संस्कार "
Riddhi jain
MBBS
यहाँ जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण होता है|
दीक्षा जैन
बी.ए.
हम बेटियो के लिए सबसे सुंदर स्वर्ग ????????
रुपाली जैन
MBA
प्रतिभास्थली बेटियो के लिए सबसे अच्छा विद्यालय है। दीदियों के समर्पण का सबसे अच्छा उदाहरण है। यहां पर दीदिया संस्कारों का बीजा रोपण करते हुए बच्चो को पढ़ाती है।
अंशिका जैन
Mbbs
प्रतिभाशाली ने मुझे एक नई पहचान दी
निकिता जैन
B.COM
प्रतिभासताली का मेरे जीवन में बहुत महत्व हे यहा मेने जीवन का महत्व जाना हे और जीवन जीने का सही तरीका जाना हे दीदी जी ने बहुत ही प्यार से रखा हे और जीवन की कठिनाइयों का सामना करना सिखाया हे किताबी ज्ञान के साथ साथ व्यावहारिक ज्ञान भी दिया हे और जीवन जीने का सही ार्थ भी बताया हे गुरूजी का विषेस आसिष भी हमें यह मिला और हमेशा मिलता रहा जिससे जीवन की हर मुश्किल आसान हो गई और आज भी हर परेशानी में दीदी की शिक्षा और गुरूजी का आशीष साथ रहता हे और जीवन पथ पर हम आगे बढ़ते जा रहे हे दीदी जी को बहुत बहुत धन्यवाद की आपने हमे तराशा और काबिल बनाया वंदना दीदीजी वंदना दीदीजी वंदना दीदीजी।।।
अगम्या जैन
B.Des (Interior Design)
‘‘यहाँ शिक्षा का लक्ष्य जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण है।’’ वृक्ष होता है जिसकी शाखाये होती है उसमें से पहले कली खिलती है फिर फूल खिलता है फिर उसमें फल आता है । यह एक स्वतः होने वाली प्राकृतिक प्रक्रिया है । इसी प्रकार यह प्रतिभास्थली है जिसमे  हम  छोटी-छोटी बच्चियों  ने पढ़ाई के साथ – साथ संस्कार भी ग्रहण किए हैं।
मुस्कान जैन
B. Des. (Fashion Designing)
प्रतिभास्थली मेरे जीवन की निर्माण स्थली है। जिस तरह माँ की कोख में एक शिशु का निर्माण होता है वैसे ही मेरे तन, मन, वचन, धन,वन,वतन, चेतन के निर्माण की स्थली प्रतिभास्थली है। अर्थात् ये मेरे जीवन की आधारशिला है जिसने मुझे गुरु से मिलाया और मेरा मोक्षमार्ग प्रशस्त किया।
नेहल जैन
शिक्षक
Best school in the world प्रतिभास्थली में जो चीजें सीखी है वह और कहीं नहीं मिल सकती ।
Ayushi jain
BAMS
हित व अहित का ज्ञान मिला।
आस्था जैन
B.B.A.L.L.B
"गमले का नहीं,धरती का पौधा बनना। संघर्षमय जीवन का उपसंहार नियम रूप से हर्षमय होता है"
आस्था मोदी
BFA, DIPLOMA IN FASHION DESIGNING
प्रतिभास्थली और आचार्य गुरुवरने हम सभी बच्चों को गमले का नहीं धरती का पौधा बनना सिखाया है और हम सभी बच्चे इसके सदैव आभारी रहेंगे। ????
Aashika jain
B.A.M.S.
जो है सब गुरु जी का और प्रतिभास्थली का दिया हुआ है ????
आस्था जैन
B.A LL.B
भावों को शब्दों में व्यक्त करने में समय लगता है, उसी प्रकार प्रतिभास्थली को कुछ शब्दों में कहने में असंभव सा लगता है, जो कहूं वह सब कम है क्योंकि ये वो जगह है जहां से मुझे सब कुछ मिला है गुरुजी की छत्रछाया हो या दीदी का वात्सल्य हो जीवन में अपने सिद्धांतो के साथ आगे बढ़ना यही से सीखा है ।
सान्या सिंघई
customer success manager
" यहां जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण होता है। "
Nidhi Jain
B.com
Sanskar Adhayan
कशिश जैन
MA in Political Science
The way it changed my perspective about life through selfless love, blessings and moral teachings.
Aastha Jain
Bfa
The environment is completely different from outer world. It helps to develop a good mindset and lifestyle.
मंत्रणा जैन
Bsc forensic science, LL.B Hons forensic justice and policies studies
मैत्री, विनय, आस्था, समर्पण, सकारात्मक दृष्टिकोण आदि गुणों का विकास हुआ है,गुरुवार ने जो हमको जीवन दिया उसकी महिमा अवर्णीय है
Ayushi Jain
Bachelor of fine art
जिसने हमें अपने जीवन में अपनी योग्यता को पहचानने में मदद तथा लक्ष्य तक पहुंचने में जिसने हमारी सहायता और विनम्र बनाया
mehak khatri
tally
कार्य करो फल की चिंता ना करो
प्रतिभा जैन
Bachelors of science in forensic science
प्रतिभास्थली की दी हुई शिक्षा आज मुझे हर दिन मेरे जीवन को सही दिशा की ओर ले जाने में सहायता करती है। यहां से मुझे शिक्षण के साथ जीवन शैली सीखने मिली, जिसने मेरे जीवन की नींव को मजबूती और गहराई दी है।
दृष्टि जैन
Bcom.
यहाँ हमने जीवन जीना सिखा है, यहाँ हमारा व हमारे जीवन का निर्माण हुआ है, इस जगह से हमें बहुत प्यार मिला है
काजल जैन
अपने घर पर नरसरी से पाँचवी तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हू....
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन मे एक अलग महत्व हैं.. यहाँ जब मे आई थी छठवी कक्षा मे तब मैने कभी नही सोचा था की इतना लम्बा सफर 12 तक का मै तय कर लूंगी न तो मै समय का महत्व समझती थी ना ही अपने आप को पर यहाँ रहकर मैने उत्तरजीविता कौशल , आत्मनिर्भरता, अनुकूलनशीलता, समयप्रबंधन और अनुशासन शीलता को सीखा... यहाँ मुझे ऐसे गुरु, दीदी जी की सरन मिली जिन्होंने किताबी ज्ञान के साथ जीवन की महत्वपूर्ण बातों का भी ज्ञान कराया और माँ जैसे ममता दी....उनका ये रिड मे कभी नही चुका सकती.... मैने बहुत गलतिया भी की... डाट भी बहुत खाई पर... उन सब से ही बहुत कुछ सीख पायी मे....और यहाँ रहकर मुझे मेरे जीवन के बहुत ही अनमोल मित्र मिले ????????
Shachi jain
Interior designer
We have learnt so many valuable lessons here. Importance of our culture and religion and humbleness towards animals and much more.
Anushka jain
DCA, BA
अतुलनीय
मानसी जैन
BAMS
प्रतिभास्थली ने हमें आगे बढ़ने की, अच्छा जीवन जीने की प्रेरणा दी है। हमें गुरु चरणो से जोड रखा, हमारा आत्म विश्वास बनाया, हमें नया मार्ग दिखाया और विश्वास दिलाया कि हम यदी पुरुषार्थ करे तो सब कर सकते हैं।
Purvi Jain
Pursuing MBBS
Pratibhasthali is Not the place ,its An emotion . I had learnt a lot of things here . Our all teachers like Accounts teacher Psychology teacher Biology teacher Chemistry teacher Business teacher Politics teacher all are very supportive And good guide to me. Thanku PGV
अंतरा डोंगरे
BA.LLB
प्रतिभास्थली मे शिक्षा और कला के साथ-साथ जो संस्कार मिले है वह सिर्फ व्रती दीदी लोग ही दे सकती है ,यही संस्कार आज हमे बाहरी दुनिया मे गलत मार्ग पर जाने बचाते है और सही राह चुनने मे मदद करते है।
अनु जैन
BAMS
प्रतिभास्थली ने ज्ञान दिया पल्लवित किया और एक अच्छे व्यक्ति बनने की दिशा दिखायी।
सौम्या जैन
B.com (Tax procedure)
प्रतिभास्थली एक शैक्षणिक संस्थान नहीं बल्कि यह तो एक पूरा परिवार है। इस परिवार की प्रत्येक दीदियों का आशीर्वाद हमेशा मुझे महसूस होता है। जब भी कभी कोई भी विपत्ति सामने आती है तब ऐसा एहसास होता है मानो दीदी मेरे साथ हैं और मुझे प्रोत्साहित कर रहीं हैं । गुरुजी के सिद्धांत ही हैं जो हमारी नाव को डूबने नहीं देते। जीवन तो सभी काट रहे हैं परंतु प्रतिभास्थली ने जीवन को सही ढंग से जीना सिखाया है।
सृस्टि जैन
डियाजियो सर्विसिस, मानव संसाधन प्रबंधन (ब्रिटेन और आयरलैंड मार्किट)
प्रतिभास्थली ने जीवन में जो प्रकाश डाला है वह हमें कही और ना मिल पाता, मेरे जीवन में जो संस्कार की वृद्धि हुई है वो प्रतिभास्थली से ही हुई, मुझे धर्म से जोड़ा है इस परिसर ने सदैव आभारी रहूंगी मैं.
वंशिका जैन
BA
प्रतिभास्थली ने मुझे एक बेहतर मनुष्य बनाया। मुझे गुरु के सम्मान के साथ उनके प्रति निस्वार्थ समर्पण, स्वयं को सही मार्ग पर हर हाल में कैसे बनाएं रखें, निस्वार्थ प्रेम और अपनापन क्या होता है वो सिखाया। सबसे महत्वपूर्ण बात की आचार्य गुरुवर का समय, वो जैसा चाहते हैं हमें वैसा ढाला गया, एक सच्चा और अच्छा मनुष्य बनाया गया जो दुर्लभ है।
सलोनी जैन
एस वी अग्रवाल एंड एसोसिएट्स (इंटर्नशिप)
प्रतिभास्थली में हमने सीखा कि जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए अनुशासन बहुत आवश्यक है।
अयुषी जैन
BA
बहुत ही अहम भूमिका रही....
सौम्या जैन
Bcom
अनुशासन
Mansi Jain
Bcom
It just change my life.
Sameeksha Jain
B.A PROGRAMME
प्रतिभास्थली हर जगह याद आने वाले घर की तरह है, चाहे वो गुरु हो या शिक्षा या मित्र। जीवन की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा/ महत्व प्रतिभास्थली के अलावा कोई कही भी प्राप्त नहीं कर सकता ।
मुस्कान जैन
BBA
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है मैं आज जो कुछ भी हूँ वो सब प्रतिभास्थली के करण ही है। प्रतिभास्थली में बिताया हुआ हर दिन हर पल बहुत याद आता है। धन्यवाद।।
वैशाली जैन
BA
संस्कृति संस्कारों का धाम है, प्रतिभास्थली हमारी पहचान है। हुआ संस्कारो का पालन, जबसे मिला प्रतिभास्थली का दामन।।
मुस्कान जैन
B.SC.
संस्कृति संस्कारों का धाम है, प्रतिभास्थली हमारी पहचान है। हुआ संस्कारो का पालन, जबसे मिला प्रतिभास्थली का दामन।।
निमिशा सोधिया
B.A. English literature
संस्कृति संस्कारों का धाम है, प्रतिभास्थली हमारी पहचान है। हुआ संस्कारो का पालन, जबसे मिला प्रतिभास्थली का दामन।।
मानसी जैन
Bcom.(hons)
"प्रतिभास्थली एक ऐसा संस्थान जहां जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण होता है"। यहां हमें सिर्फ लौकिक शिक्षा ही नहीं परन्तु नैतिक शिक्षा को भी पढ़ाया जाता है।जो की बाहर हम कहीं प्राप्त नहीं कर सकते है।और आज जो भी मेरे अंदर संस्कार का बीज उत्पन्य हुआ है वो मुझे पीजीवी ने ही दिया है,इसलिए प्रतिभास्थली मेरे जीवन में महत्वपूर्ण है। और मैं उसकी आभारी हूं।।
Riya Jain
BCom
Life me har ek situation ko kaise handle karna h pgv ne hi mujhe sikhaya h
भावना जैन
Ba
संघर्षमय जीवन का उपसंहार हर्षमय होता है
सौम्या जैन
BAMS 1 year
प्रतिभास्थली ने हमें जीवन जीने की कला सिखायी एवं सही, गलत की पहचान दी है
रिमी जैन
B.Com.
प्रतिभास्थली का महत्व हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं।
आशिका जैन
BA Yogic science , Certified in Acupressure Healing Science
"शिक्षा के साथ-साथ कलाओं को भी विकसित करने का अवसर दिया गया|"
साक्षी जैन
B.A.
प्रतिभास्थली मेरे जीवन का अंग है।यहां से मिले संस्कार,ज्योति की तरह मेरे जीवन को प्रति पल रोशन करते हैं और मुझे सच्चे और अच्छे मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं।मुझे दुनिया की अंधी दौड़ में चलने से रोकते हैं और अपने स्वरूप का भान करवाते हैं।मैं आभारी हूं,गुरुजी और उन गुरुमाओ की जिन्होंने कंकरो को शंकर बनाने का सफल प्रयास किया है।भावना बस इतनी सी है की जिनकी छत्र छाया में पले बड़े हैं उनकी छवि बन सकें।????????????????????????
अंकिता जैन
BA programme in political science and English literature
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन मे बहुत बडा महत्व है। आज मेरे जीवन मे मैं जो कुछ भी बन पाई हु वो वहा की दीदी के कारण हु।
भूमिका जैन
BA.LLB
प्रतिभास्थली एक अद्वितीय संस्था है मेरे जीवन इसकी एक अहम भूमिका है यहां मुझे गुरु की छत्रछाया मिली एक नई पहचान मिली,अनुशासन सीखने मिला आत्मविश्वास मिला आत्मानिर्भर कैसे बनेगा वो शिक्षा मिली, मुझे शिक्षा के साथ मानवता का गुण मिला और इंसानों के लिए भावनाएं मिली मुझे इस स्कूल की विद्यार्थी होने का गर्व है।
मानसी जैन
News writing , video editing, cinematography
भावों और भवों की दशा और सच्ची दिशा सदैव दिखाई है।
Purvi jain
Vasundhara lights
Its my great honour to study in Pratibhasthali Gyanodaya Vidhyapeeth. I have learned here not just to pass the life but to live a life to its fullest. This school has filled my life with positivity.
मुस्कान जैन
Bsc computer application
गमले का नही धरती का पौधा बनना।अपनी कला और ज्ञान को सबमें बाटना। व्यवरिखता सीखने में।????????
अंशिका जैन
BFA
प्रतिभास्थली ने मुझे जीवन को जीने का उद्देश सिखाया। और गमले का नहीं धरती का पौधा बनना सिखाया।
Deshna jain
BAMS from poornayu
One most valuable journey of my life spent here, nd it is fabulous. Thank you
आन्या जैन
BA psychology
प्रतिभास्थली मेरे जीवन का एक महत्व हिस्सा है. यहां से मेने जीवन जिने का सही तरीका सिखा है. आज मेरे जीवन के हर कार्य में प्रतिभास्थली एक महत्वपूर्ण भूमिका राखती है.
रिमझिम जैन
B.A.
शिक्षा और संस्कार एक साथ।
मोहिनी जैन
B.Des Interior designing
प्रतिभास्थली में दी जाने वाली शिक्षा जैसी शिक्षा शायद ही कोई और स्कूल में मिल पाएगी। मैं हमेशा प्रतिभास्थली की आभारी रहूंगी।
आशी जैन
BA
यहाँ जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण होता हैं
Vagya jain
गुरूजी का आशीर्वाद सभी दीदियों का स्नेह और अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे संस्कार
Sakshi jain
Studying
Pgv ne mere jivan ko ik disha di. Aj mei jo bhi ho mere didiji ke aashirwad or mehnat ki Karan hoo.
अनुश्री जैन बुखरिया
B.a
सघर्ष में जीवन का उप संहार हर्षमय होता है
मानवी जैन
B.Com
प्रतिभाशाली में सिखाई हुए चीजें ज़िन्दगी में इस तरह घुल गई हैं,कि हम उन्हें याद रखें या न रखें। वो हमेशा हमारे दिमाग में रहती है।
महिमा जैन
BA(Maths+Cs)
"गमले का नहीं धरती का पौधा बनना इन शिक्षाओ को पाकर जीवन जीना"
Aditi Jain
BSc
No one can teach better than the teachers of Pratibha Sthali and Along with school education, religious education was also given great importance in Pratibha Sthali.
Shreyal Jain
Pratibhashali is not just a school for grasping education. It shaped me for my highest good and disciplined me as a human not just as a student.
Dharanshi jain
CS
Meri life ke sare happy moments hi sirf pratibhasthali me hai
उत्कर्षा जैन
BALLB
यहां जीवन का निर्वाह नहीं निर्वाण होता है।
आरुषी जैन
B. A.
यहाँ जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण होता है|
आस्था जैन
B.A., L.L.B.
यहां जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण किया जाता हैं।
Manya jain
BA
प्रतिभास्थली मैं मैंने बहुत कुछ सीखा | यहां से मुझे आगे बढ़ने की प्रेणना मिली | सबसे महत्वपूर्ण मुझे यहां से गुरूजी की छत्र छाया मैं रहने का अवसर मिला |
भावना जैन
B A
यहाँ शिक्षा का लक्ष्य जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण है।
आर्या जैन
B.Sc.
संस्कारो को हर पारिस्थि मे साथ रख के मुस्किलो का सामना करना गुरुजी की छाया मिली जिनके नाम से आज भी लोग हमे महत्व देते है ।
सृष्टि जैन
Bsc
यहां मिले संस्कारों का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है। बहुत ही गर्व होता है यह कहने में की मैं प्रतिभास्थली की छात्रा हूँ।
श्रुति जैन
BPES
प्रतिभास्थली के मेरे जीवन में बहुत उपकार हैं|वहां रहकर मैने जीवन जीने की कला सीख ली है अब जीवन में कोई भी समस्या आती है तो मैं उसे गुरु जी एवं दीदी जी द्वारा सिखाए गए सिद्धांतों के माध्यम से आसानी से सुलझा लेती हूं|प्रतिभास्थली की मैं सदैव आभारी रहुंगी |Feel blessed ✨????
स्वेता जैन
B.com , CA INTERMEDIATE
दीदीजी के द्वारा दिये संस्कार आज भी हमारे साथ है प्रतिभाशाली आज भी हमारी पहचान है जब भी कोई हमारी गुरु का नाम पूछे सबसे पहले मेरी दीदीओ का ही नाम है
प्रज्ञा जैन
BA (hons) Economics
गमले का नहीं,धरती का पौधा बनना। संघर्षमय जीवन का उपसंहार नियम रूप से हर्षमय होता है।
आशिका जैन
B.A
प्रतिभास्थली मेरे जीवन का सार है
दीपाली जैन
B.A.
जिंदगी में मुश्किलों का आना "part of Life" है ,और उनमें से हँसके निकलना "art of life" है ????✨
सिद्धि जैन
B.A.LLB
यहां जीवन का निर्वाह नही निर्माण होता है ।
श्रेष्ठा जैन
B.Com.
मेरे असल जीवन की शुरुआत का आधार है प्रतिभास्थली।। जीवन को कैसे जीना हैं अपने आप को कैसे ढालना हैं ये सभी चीजें सीखी हैं मैंने अपने प्रतिभास्थली के जीवन मैं।।सबसे महत्वपूर्ण अपने गुरु के प्रति समर्पण की प्रेरणा मुझे प्रतिभास्थली से ही प्राप्त हुईं हैं।।
श्रेया जैन
B.A.
आज जो कुछ हूँ सब कुछ pgv और दीदी जी की वजह से ये सच है की यहाँ जीवन का निर्वाह नही निर्माण होता है|आज जो कुछ बन पाई लोगो के सामने आत्मविश्वास के साथ अपनी बात बोल पाती हूँ| दीदी जी आपका बहुत बहुत शुक्रिया जो अपने आज मुझे इस काबिल बनाया आज मै पुरे गर्व के साथ बोलती हूँ की मै प्रतिभास्थली की छात्रा हूँ ????
Miti Midla
BBA
Values that the school gave us. Defination of what is life and how one can live it.
रूबी जैन
12th
प्रतिभास्थाली का मेरे जीवन में बहुत महत्व है यहाँ से मुझे जो विचारधारा मिली वह अनूठी है और जीवन के हर कदम पर मुझे सही गलत की पहचान करने में अत्यंत सहायक है....
प्राची जैन
B. com +computer application
अनुसासन
Divya jain
Commerce
Bhuat bhuat jada
द्रष्टि जैन
Bams
प्रतिभास्थली आना सबसे अच्छा निर्णय था। सभी दीदी हमेशा मूटीवेट करती है और बहुत सारा प्यार करती है। मै चाहती हूं की अब मैं दीदी की मेहनत सफल कर सकू और गुरुजी का सपना भी आयुर्वेद को लेकर ।
अर्पिता जैन
BA
जीवन को एक नई तरह से जीना अपने जीवन का निर्वाह नहीं निर्माण करना...!!
रिया जैन
12वीं पास
प्रतिभास्थली ने हमें आत्मनिर्भर बनना सिखाया हमारे जीवन को उज्जवल बनाने के सिद्धांत बताएं और हमें सही राह दिखाई।
देवांशी जैन
BBA (Bachelor of business administration)
आज मैं जो भी हूं दीदी जी और गुरु जी के आशीर्वाद से हूं।
खुशी जैन
Bsc
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में बहुत महत्व है। प्रतिभास्थली से ही मैने जीवन का सही उद्देश सीखा है।आज प्रतिभास्थली के कारण ही हमारी एक अलग पहचान है। प्रतिभास्थली के कारण ही हमे गुरुजी का इतना लाभ मिला है।
खुशी जैन
BCA (Artificial Intelligence / Machine learning)
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में इतना महत्व है कि उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। गुरुजी की क्षत्रछाया और सभी दीदी जी का प्यार इतना ज्यादा याद आता है कि ऐसा लगता है क्यों हो गए हम इतने बड़े ,इससे अच्छा तो पूरा जीवन छोटे होकर वहीं बिताना अच्छा लगता। आप सभी की डांट की सबसे ज्यादा याद आती है दीदी, कि जो जितना ,जैसा आपने सिखाया है सब यहां इतना ज्यादा काम आता है , खुद को संभालना , किस तरीके से जीवन जीना है, हर कठिनाई का सामना कैसे करना है और भी बहुत कुछ। आपने हमे कुछ इस तरह से सवार दिया है कि पूरी दुनिया से लड़ने और जीतने की ताकत हम रखते हैं। बड़ी दीदियों की वो आशाएं अपनी आंखो में दिखाई देती हैं , बस अब उन्हें पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है । आखिर में बस इतना ही लिखूंगी कि गुरूजी और अपने माता-पिता के सपनो को सही तरीके से पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है। वंदना दीदी जी ????????????
वेदांशी दुबे
12th pass
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में इतना महत्व है कि उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। गुरुजी की क्षत्रछाया और सभी दीदी जी का प्यार इतना ज्यादा याद आता है कि ऐसा लगता है क्यों हो गए हम इतने बड़े ,इससे अच्छा तो पूरा जीवन छोटे होकर वहीं बिताना अच्छा लगता। आप सभी की डांट की सबसे ज्यादा याद आती है दीदी, कि जो जितना ,जैसा आपने सिखाया है सब यहां इतना ज्यादा काम आता है , खुद को संभालना , किस तरीके से जीवन जीना है, हर कठिनाई का सामना कैसे करना है और भी बहुत कुछ। आपने हमे कुछ इस तरह से सवार दिया है कि पूरी दुनिया से लड़ने और जीतने की ताकत हम रखते हैं। बड़ी दीदियों की वो आशाएं अपनी आंखो में दिखाई देती हैं , बस अब उन्हें पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है । आखिर में बस इतना ही लिखूंगी कि गुरूजी और अपने माता-पिता के सपनो को सही तरीके से पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है। वंदना दीदी जी ????????????
खुशी जैन
12thपास
शिक्षा का उद्देश्य जीवन का निर्वाह नहीं जीवन का निर्माण है...।
सिद्धि जैन
B.A.LL.B.(H.)
नया जीवन जीने की कला दी हैं
शची सेठी
B.A.,L.L.B.
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में इतना महत्व है कि उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। गुरुजी की क्षत्रछाया और सभी दीदी जी का प्यार इतना ज्यादा याद आता है कि ऐसा लगता है क्यों हो गए हम इतने बड़े ,इससे अच्छा तो पूरा जीवन छोटे होकर वहीं बिताना अच्छा लगता। आप सभी की डांट की सबसे ज्यादा याद आती है दीदी, कि जो जितना ,जैसा आपने सिखाया है सब यहां इतना ज्यादा काम आता है , खुद को संभालना , किस तरीके से जीवन जीना है, हर कठिनाई का सामना कैसे करना है और भी बहुत कुछ। आपने हमे कुछ इस तरह से सवार दिया है कि पूरी दुनिया से लड़ने और जीतने की ताकत हम रखते हैं। बड़ी दीदियों की वो आशाएं अपनी आंखो में दिखाई देती हैं , बस अब उन्हें पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है । आखिर में बस इतना ही लिखूंगी कि गुरूजी और अपने माता-पिता के सपनो को सही तरीके से पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है। वंदना दीदी जी ????????????
विधि जैन
B.COM
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में इतना महत्व है कि उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। गुरुजी की क्षत्रछाया और सभी दीदी जी का प्यार इतना ज्यादा याद आता है कि ऐसा लगता है क्यों हो गए हम इतने बड़े ,इससे अच्छा तो पूरा जीवन छोटे होकर वहीं बिताना अच्छा लगता। आप सभी की डांट की सबसे ज्यादा याद आती है दीदी, कि जो जितना ,जैसा आपने सिखाया है सब यहां इतना ज्यादा काम आता है , खुद को संभालना , किस तरीके से जीवन जीना है, हर कठिनाई का सामना कैसे करना है और भी बहुत कुछ। आपने हमे कुछ इस तरह से सवार दिया है कि पूरी दुनिया से लड़ने और जीतने की ताकत हम रखते हैं। बड़ी दीदियों की वो आशाएं अपनी आंखो में दिखाई देती हैं , बस अब उन्हें पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है । आखिर में बस इतना ही लिखूंगी कि गुरूजी और अपने माता-पिता के सपनो को सही तरीके से पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है। वंदना दीदी जी ????????????
Sanchita Goyal
Nil
Sanskar
भूमि जैन
Bsc forensic science
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में इतना महत्व है कि उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। गुरुजी की क्षत्रछाया और सभी दीदी जी का प्यार इतना ज्यादा याद आता है कि ऐसा लगता है क्यों हो गए हम इतने बड़े ,इससे अच्छा तो पूरा जीवन छोटे होकर वहीं बिताना अच्छा लगता। आप सभी की डांट की सबसे ज्यादा याद आती है दीदी, कि जो जितना ,जैसा आपने सिखाया है सब यहां इतना ज्यादा काम आता है , खुद को संभालना , किस तरीके से जीवन जीना है, हर कठिनाई का सामना कैसे करना है और भी बहुत कुछ। आपने हमे कुछ इस तरह से सवार दिया है कि पूरी दुनिया से लड़ने और जीतने की ताकत हम रखते हैं। बड़ी दीदियों की वो आशाएं अपनी आंखो में दिखाई देती हैं , बस अब उन्हें पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है । आखिर में बस इतना ही लिखूंगी कि गुरूजी और अपने माता-पिता के सपनो को सही तरीके से पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है। वंदना दीदी जी ????????????
Aanya jain
B.des ( interior designer )
Made me independent, confident and also give me some amazing and awesome friends. ..
Divya jain
Bcom
प्रतिभास्थली की दी हुई शिक्षा आज मुझे हर दिन मेरे जीवन को सही दिशा की ओर ले जाने में सहायता करती है। यहां से मुझे शिक्षण के साथ जीवन शैली सीखने मिली, जिसने मेरे जीवन की नींव को मजबूती और गहराई दी है।
नैना सिंघई
B. Com (Hons)
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में बहुत महत्व है। प्रतिभास्थली से ही मैने जीवन का सही उद्देश सीखा है।आज प्रतिभास्थली के कारण ही हमारी एक अलग पहचान है।
Shreya jain
Commerce
सारी दीदियों को मैं बहुत बहुत धन्यवाद कहना चाहूंगी।
शिविका जैन
B. Com
~•जो शिक्षा ओर संस्कार हमे प्रतिभाशाली में मिले हैं| वो हमें अन्य विघालयो में नहीं मिलते|
रिद्धिमा जैन
BAMS
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में ठीक उसी प्रकार का महत्व है जिस प्रकार एक बच्चे के जीवन में उसके माता पिता का होता है।
स्नेहा
B.COM
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में इतना महत्व है कि उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। गुरुजी की क्षत्रछाया और सभी दीदी जी का प्यार इतना ज्यादा याद आता है कि ऐसा लगता है क्यों हो गए हम इतने बड़े ,इससे अच्छा तो पूरा जीवन छोटे होकर वहीं बिताना अच्छा लगता। आप सभी की डांट की सबसे ज्यादा याद आती है दीदी, कि जो जितना ,जैसा आपने सिखाया है सब यहां इतना ज्यादा काम आता है , खुद को संभालना , किस तरीके से जीवन जीना है, हर कठिनाई का सामना कैसे करना है और भी बहुत कुछ। आपने हमे कुछ इस तरह से सवार दिया है कि पूरी दुनिया से लड़ने और जीतने की ताकत हम रखते हैं। बड़ी दीदियों की वो आशाएं अपनी आंखो में दिखाई देती हैं , बस अब उन्हें पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है । आखिर में बस इतना ही लिखूंगी कि गुरूजी और अपने माता-पिता के सपनो को सही तरीके से पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है। वंदना दीदी जी ????????????
दर्शिका जैन
Pursuing BBA
यहाँ हमे पढ़ाई के साथ साथ विभिन्न कला सिखाए जाती है। जो हमे आत्म निर्भर बनाने के लिए अत्यंन्त आवश्यक और महात्वपूर्ण है।
इशिका जैन
B. Social Work
" मेरे जीवन के सबसे अच्छे दिन , प्रतिभास्थली से जो अनुभव जीवन मैं प्राप्त किए है वो अनमोल है“
दीक्षा कासलीवाल
BFA
प्रतिभास्थली का मेरे जीवन में इतना महत्व है कि उसे शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है। गुरुजी की क्षत्रछाया और सभी दीदी जी का प्यार इतना ज्यादा याद आता है कि ऐसा लगता है क्यों हो गए हम इतने बड़े ,इससे अच्छा तो पूरा जीवन छोटे होकर वहीं बिताना अच्छा लगता। आप सभी की डांट की सबसे ज्यादा याद आती है दीदी, कि जो जितना ,जैसा आपने सिखाया है सब यहां इतना ज्यादा काम आता है , खुद को संभालना , किस तरीके से जीवन जीना है, हर कठिनाई का सामना कैसे करना है और भी बहुत कुछ। आपने हमे कुछ इस तरह से सवार दिया है कि पूरी दुनिया से लड़ने और जीतने की ताकत हम रखते हैं। बड़ी दीदियों की वो आशाएं अपनी आंखो में दिखाई देती हैं , बस अब उन्हें पूरा करना ही हमारा उद्देश्य है । आखिर में बस इतना ही लिखूंगी कि गुरूजी और अपने माता-पिता के सपनो को सही तरीके से पूरा करना ही अब हमारा लक्ष्य है। वंदना दीदी जी ????????????
संस्कृति जैन
12 वीं
प्रतिभास्थली की सभी शिछिकाओ की मै पूर्ण जीवन आभारी रहूंगी,किताबी ज्ञान के साथ धार्मिक ज्ञान ,सांसारिक जीवन का ज्ञान हमे प्रदान किया,हम काबिल बन सके ऐसे ढालने का पूर्ण प्रयास किया,बाहरी दुनिया से बचाया,प्रतिभास्थली में गुजारा हर वो एक पल मेरे जीवन को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। मैं जीवन परयंत सभी आदरणीय दीदी जी एवं गुरूजी की आभारी रहूंगी। धन्यवाद आप सभी दीदी जी को मेरे जीवन में अहम भूमिका निभाने हेतु।
Khushi jain
12th
प्रतिभास्थली मेरे जीवन में बहुत बड़ा उपकार है वह मेरे परिवार जैसा है |मुझे प्रतिभास्थली से बहुत कुछ सीखने को मिला है |प्रतिभास्थली ही एक ऐसी भूमि है जहां लड़कियों को कई प्रकार की शिक्षाएं प्रदान की जाती है| यहां लड़कियों को आत्म सम्मान के साथ जीना सिखाया जाता है| प्रतिभास्थली एक ऐसी पवित्र भूमि है जहां कण-कण में आचार्य विद्यासागर जी महाराज जी विराजमान है|

पूर्व छात्राएँकृतज्ञता

सौम्या मोदी, जबलपुर
-
M.A psychology
बेच:2010-11 (अन्य)
Ankita Jain, Pune
Digital Marketer
MBA
बेच:2010-11 (10वीं)
अपूर्वा जैन, बंडा
NICE Interactive Solutions
B.Tech (IT), MBA (Leadership & Marketing)
बेच:2010-11 (10वीं)
संयोगिता जैन, जबलपुर
Founder and Designer of the Clothing Label ‘VastraMaya’
B.Com, MSW(social work), Fashion Designing
बेच:2010-11 (10वीं)
प्रिय जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
B.com(honours), CS professional
बेच:2010-11 (10वीं)
सुवि जैन, अहमदाबाद (गुजरात )
Visiting faculty at Gujarat University, Faculty for Economics in ICAI RVO,IBVA
Pursuing PhD (Economics),MA Economics
बेच:2010-11 (10वीं)
प्रिया जैन, कटनी
जिला कोषालय कटनी कलेक्ट्रेट वित्त विभाग में कार्यरत
Bsc CS, MA economics
बेच:2010-11 (10वीं)
स्वस्ति टोंगया, हाटपिपल्या
-
Company Secretary
बेच:2010-11 (10वीं)
अंश्रिता जैन, मंडीद्वीप
-
Bachelor of Physiotherapy
बेच:2010-11 (10वीं)
Pratibha Jain, Delhi
-
MBA marketing
बेच:2011-12 (12वीं)
Bhavita Jain, Ajmer
अध्ययनरत
M.com + B.ed
बेच:2011-12 (12वीं)
शिवांगी चौधरी, दमोह
Senior Executive Consultant
M.B.A. (Finance)
बेच:2011-12 (12वीं)
सृष्टि जैन, पटेरा
Working for dravya dhaara
MBA finance and banking, Semi chartered
बेच:2011-12 (12वीं)
मोही सेठ, बैंगलोर
-
CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
बेच:2011-12 (12वीं)
हनी जैन, दुबई
इवेंट प्लैनर
B.com , PGDEM , MBA
बेच:2011-12 (12वीं)
अभिलाषा जैन, गुवाहाटी
अध्ययनरत
M.S. in Applied Mathematics, B.Tech Biomedical Engineering
बेच:2011-12 (10वीं)
हनी जैन, महाराजपुर
-
MSc (Goldmadelist in Maths)
बेच:2012-13 (अन्य)
Priyam Jain, Jabalpur
-
B.com (hons)
बेच:2012-13 (अन्य)
CA Aayushi Jain, Garhakota
Practising CA _ Proprietor of Jain Aayushi & Associates
Chartered accountant
बेच:2012-13 (12वीं)
ऋचा जैन, दिल्ली
Irdeto , Delhi
B.S.C.(Computer Science) , M.C.A.
बेच:2012-13 (12वीं)
प्रियंका जैन, सागर
-
B.arch
बेच:2012-13 (12वीं)
रुचि जैन, नागपुर
-
Chartered Accountant
बेच:2012-13 (12वीं)
रश्मि जैन, हज़ारीबाग़
Working as a Manager with Adobe Inc.
MBA HR
बेच:2012-13 (12वीं)
रिया जैन, रहली
Interior Designer (Freelancing)
Interior Designing
बेच:2012-13 (12वीं)
Ishita Jain, Khimlasa
Doing practice in Chartered Accountancy Profession
Chartered Accountant
बेच:2012-13 (12वीं)
मीनल जैन, खवासा
अध्ययनरत
CA Final,B.Com (Tax)
बेच:2012-13 (12वीं)
साक्षी जैन, सूरत
-
Chattered Accountant
बेच:2012-13 (12वीं)
Archita jain, Khargapur
अध्ययनरत
M.Sc
बेच:2012-13 (12वीं)
श्रेया जैन, खातेगाँव
-
BBA , M.com , B.ed
बेच:2012-13 (12वीं)
राशि सेठ, महरौनी
-
B.com(Tax) , CS Executive
बेच:2012-13 (12वीं)
अंजली कटारिया, बच्छखेडा, भीलवाडा, राजस्थान
-
B.com, M.com
बेच:2012-13 (12वीं)
प्रियंका जैन, सतना
-
B.ed,b.com
बेच:2012-13 (12वीं)
सलोनी जैन, नेमावर
आईसीआईसीआई में उप शाखा प्रबंधक
MBA
बेच:2012-13 (12वीं)
प्रिया जैन, घंसौर
-
BSc(maths) NET- JRF (geography)
बेच:2012-13 (12वीं)
प्रवी पाटनी, हटपीपलिया
-
M.B.A
बेच:2012-13 (10वीं)
संजोली जैन, खातेगांव
बजट प्रिपरेशन इन कॉरपोरेट फाइनेंस इन फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस लिमिटेड, मुंबई (वर्क फ्रॉम होम)
PGDM, B.Ed, BBA
बेच:2013-14 (अन्य)
श्री मति आकांक्षा दिवाकर, Sagar
-
MBA (Finance and HR)
बेच:2013-14 (12वीं)
सौम्या जैन, बाकल
अध्ययनरत
B.com(hon) ,MBA, persuing B.Ed
बेच:2013-14 (12वीं)
सेतु जैन, जबेरा
गेस्ट टीचर्स इन गवर्मेंट स्कूल
B.Com, M.A English, B.ED , PGDCA
बेच:2013-14 (12वीं)
दिशा मोदी, बाकल
अध्ययनरत
CA Finalist, B.com(Tax)
बेच:2013-14 (12वीं)
Oshin jain, Mumbai
Real estate sales
MBA
बेच:2013-14 (12वीं)
मोनिषा मोदी, कटनी
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (वडोदरा)
MBA - HR
बेच:2013-14 (12वीं)
Rimjhim Jain, Jabalpur
Deloitte India-Pune Office
Chartered Accountant
बेच:2013-14 (12वीं)
Ashika Jain, Mumbai
Founder : Shreeparidhaan-made in Bharat! (Women’s apparel brand)
Bcom, PGDBM, cs(final)
बेच:2013-14 (12वीं)
सृष्टि सिंघई, जबेरा
अध्ययनरत
Chartered Accountant, B.com, M. Com
बेच:2013-14 (12वीं)
सुरभि जैन, मंडला
सॉफ्टवेयर इंजीनियर(कोफोर्ज)
B-Tech(IT)
बेच:2013-14 (10वीं)
आस्था जैन, बंडा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
MBBS
बेच:2014-15 (अन्य)
सेजल जैन, रहली
रेडियो मिर्ची में प्रशिक्षण, एंकर, इवेंट मैनेजर
B.com., Mamc
बेच:2014-15 (12वीं)
नीलम जैन, शाहगढ
बैंक
स्नातक
बेच:2014-15 (12वीं)
श्रुति जैन, कुन्डलपुर
Pwc AC
Chartered Accountant
बेच:2014-15 (12वीं)
दर्शना पाटनी, छिंदवाड़ा
Social Media Designer, Operations Executive
BBA, Fashion Designer, MBA ( Marketing)
बेच:2014-15 (12वीं)
श्रृद्धा जैन, कोतमा
Teaching
B.com(Hons),B.Ed , MA(economics)
बेच:2014-15 (12वीं)
श्रुति जैन, शाढ़ौरा
-
M.Sc (Botany)
बेच:2014-15 (12वीं)
शुभि जैन, छपारा
अध्ययनरत
B.com(hons), B.ed, passed CTET
बेच:2014-15 (12वीं)
सुचिता जैन, बंडा
अध्ययनरत
M.Ed
बेच:2014-15 (12वीं)
देवल कोठारी, मुंबई
अध्ययनरत
MA Economics (JRF, GATE)
बेच:2014-15 (12वीं)
प्रिंसी जैन, बड़ा
Senior consultant at Infosys Ltd.
Chartered Accountant, Bcom
बेच:2014-15 (12वीं)
Parul jain, Dindori
Singhai bazaar
M.COM , PGDCA
बेच:2014-15 (12वीं)
सलोनी जैन, अशोकनगर
Faculty at MDYA (Maharshi Dayanand Yoga Academy) + Yoga therapist
M.A ( YOGA & NATUROPATHY)
बेच:2014-15 (12वीं)
रौनक जैन, ललितपुर
Oracle Financial Services Software
MBA (FINANCE)
बेच:2014-15 (12वीं)
अंजलि जैन, जबलपुर
Teaching in little kingdom school
B.com, B.ed
बेच:2014-15 (12वीं)
पलक जैन, कटनी
अध्ययनरत
B.Com, B.Ed, M.A economics
बेच:2014-15 (12वीं)
मनाली जैन, सागर
जैविक खाद का उत्पादन एवं विक्रय
M.A Economics
बेच:2014-15 (12वीं)
Srishti jain, Patharia
I will do md in dermatology
Bhms
बेच:2014-15 (12वीं)
आदिति जैन, बंडा
Audit Senior
Chartered accountant
बेच:2014-15 (12वीं)
तनुल जैन, पथरिया, दमोह
अध्ययनरत
B.com, M.com,Phd
बेच:2014-15 (12वीं)
महक जैन, सागर
अध्ययनरत
M.A. (Psychology)
बेच:2014-15 (10वीं)
पूजा नूना, टीकमगढ़
स्टार्टअप फ्यूल बडी
MBA ,B. Com
बेच:2014-15 (10वीं)
Raksha jain, Singrampur
-
Mba
बेच:2014-15 (10वीं)
रवीना जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2014-15 (10वीं)
दिव्या मोदी, जबलपुर
-
B.Com, diploma in Interior designing
बेच:2014-15 (10वीं)
अंकिता जैन, कोडरमा
अध्ययनरत
Bcom (Accounts honours), Mcom, BEd
बेच:2014-15 (10वीं)
महक जैन, सागर (एम पी)
काउंसिल साइकोलॉजिस्ट (DPS Sagar)
DCGC, M.A.(Psychology)
बेच:2014-15 (10वीं)
सुवाचा जैन, पिंडरई
अध्ययनरत
M.Sc ( Biotechnology )
बेच:2015-16 (12वीं)
सौम्या जैन, बुढ़ार
Hero fincorp as a Human Resource Executive
MBA (HR)
बेच:2015-16 (12वीं)
प्रिया शाह, शाहगढ़
अध्ययनरत
B.B.A., B.ed.
बेच:2015-16 (12वीं)
दीक्षा जैन, अशोकनगर
-
Chartered Accountant
बेच:2015-16 (12वीं)
समृति जैन, कोतमा
-
M. A.
बेच:2015-16 (12वीं)
मनस्वी जैन, धनौरा
अध्ययनरत
MBA
बेच:2015-16 (12वीं)
अनु जैन, बनखेड़ी
-
CA
बेच:2015-16 (12वीं)
वरुणा जैन, पटना ( बिहार )
अध्ययनरत
M.A Psychology
बेच:2015-16 (12वीं)
सिमी जैन, सिरोंज
डेटा अनलिस्ट
MBA in Business Analytics
बेच:2015-16 (12वीं)
सेजल सिंघई, दमोह
अध्ययनरत
MBA HR
बेच:2015-16 (12वीं)
Muskan Jain, Gourjhamar
Working as Teammate in frontier for META
MBA ( Finance & HR)
बेच:2015-16 (12वीं)
श्रेया जैन, करेली
-
B.B.A LL.B
बेच:2015-16 (12वीं)
आयुषी चौधरी, पथरिया
Manager at TATA AIG GIC LTD
PGDM
बेच:2015-16 (12वीं)
आशी जैन, सतना
अध्ययनरत
M.A Applied psychology, B.ed
बेच:2015-16 (12वीं)
Arushi Jain, Sironj
अध्ययनरत
BA , pursuing MA political science
बेच:2015-16 (12वीं)
पूजा डबुल्या, दमोह
Bajaj finance, Indore
Bcom, MBA ( finance)
बेच:2015-16 (12वीं)
देशना काला, बड़नगर
FXTD, DNEG, Mumbai
BBA, Diploma in VFX
बेच:2015-16 (12वीं)
शुभी जैन, छपारा
उपयंत्री ( ग्रामीण यांत्रिकी विभाग)
B. E.(Civil)
बेच:2015-16 (12वीं)
रूचिका पाटनी, खातेगाव
Statutory Audit
Chartered Accountant
बेच:2015-16 (12वीं)
Surabhi Jain, Satna
Taxation
Chartered accountant
बेच:2015-16 (12वीं)
आशि जैन, दमोह
अध्ययनरत
B.A .M. S.
बेच:2015-16 (12वीं)
सेजल जैन, छतरपुर
Deputy Branch Manager, ICICI Bank
BBALLB
बेच:2015-16 (12वीं)
महक जैन, मंडी बामोरा
-
M.Pharm
बेच:2015-16 (12वीं)
साक्षी जैन, पुणे
डेवलपर
Master of Computer Applications
बेच:2015-16 (12वीं)
अवीना जैन, कोडरमा
-
Bcom honours
बेच:2015-16 (10वीं)
Pragya Jain, RANCHI
अध्ययनरत
B. A Animation and Interior Designing
बेच:2015-16 (10वीं)
अमिता जैन, कोतमा
अध्ययनरत
BBA-LLB
बेच:2016-17 (12वीं)
Harshita jain, Banda
अध्ययनरत
MBBS
बेच:2016-17 (12वीं)
आस्था जैन, दमोह
अध्ययनरत
Master of Computer Application
बेच:2016-17 (12वीं)
Prashansa jain, Taradehi
अध्ययनरत
MA Political science
बेच:2016-17 (12वीं)
आस्था जैन, अमरपाटन
अध्ययनरत
B.A, B.A.M.S
बेच:2016-17 (12वीं)
आस्था जैन, सतना
द रेमंड शॉप
M.com
बेच:2016-17 (12वीं)
आशु जैन, सागर
Internship at Mafatlal
M A (Textile Designing)
बेच:2016-17 (12वीं)
जया असाटी, बम्होरी
असिस्टेंट प्रोफेसर, सेज विश्वविद्यालय इंदौर
M.B.A.
बेच:2016-17 (12वीं)
पलक काला, खातेग़ाव
अध्ययनरत
MFA
बेच:2016-17 (12वीं)
अनुष्का जैन, जतारा
Government teacher
M.com
बेच:2016-17 (12वीं)
महक जैन, अभाना
ग्राफिक एंड वेब डिजाइनर
MBA
बेच:2016-17 (12वीं)
राशि जैन, गोटेगाव
अध्ययनरत
Mcom B. Ed
बेच:2016-17 (12वीं)
Sachi jain, Guna
अध्ययनरत
B. Com
बेच:2016-17 (12वीं)
आस्था जैन, टीकमगढ़
Construction, Interior based firm
Interior Designer
बेच:2016-17 (12वीं)
मिनी जैन, सतना
Karvy & Co. , Mumbai
Chartered Accountant
बेच:2016-17 (12वीं)
संस्कृति सिंघई, Hyderabad
Political Consultant at Inclusive Minds
BA Hons. Philosophy, Miranda house(DU)
बेच:2016-17 (12वीं)
आयुषी जैन, बडागांव ( टीकमगढ़ )
अध्ययनरत
B.A, M.A, B.ED
बेच:2016-17 (12वीं)
Reshu Jain, Sagar
अध्ययनरत
B.B.A ,MA (painting)
बेच:2016-17 (12वीं)
रिद्धी बरगाले, इचलकरंजी
अध्ययनरत
B.Com
बेच:2016-17 (10वीं)
Anshika jain, Bhopal
अध्ययनरत
B.com( foreign trade)
बेच:2016-17 (10वीं)
मुस्कान जैन, रांझी, जबलपुर
अध्ययनरत
B.com, MSW
बेच:2017-18 (अन्य)
दिव्यांशी दोसी, बागीदौरा (राज)
अध्ययनरत
B.A.M.S (पूर्णायू)
बेच:2017-18 (अन्य)
अदिती जैन, शहडोल
ब्लूटिक कंसल्टेंसी इंदौर
MBA E-Commerce
बेच:2017-18 (12वीं)
छवि जैन, अमरपाटन
अध्ययनरत
B.B.A LLB
बेच:2017-18 (12वीं)
अंतरा जैन, गोटेगांव
अध्ययनरत
B.com (Taxation)
बेच:2017-18 (12वीं)
सुभी जैन, मड़ावरा
अध्ययनरत
B.com
बेच:2017-18 (12वीं)
महक जैन, जबलपुर
Interior Designer
M.A. in Psychology, Diploma in Interior Designing
बेच:2017-18 (12वीं)
रुचि जैन, झलोन
अध्ययनरत
B.A.,B.Ed.
बेच:2017-18 (12वीं)
आयुषी जैन, घुवारा , छतरपुर
अध्ययनरत
MA (economics)
बेच:2017-18 (12वीं)
प्रिशिता जैन, चतरा, झारखंड
अध्ययनरत
B.Sc. Mathematics and Computing
बेच:2017-18 (12वीं)
आकांक्षा जैन, ललितपुर उत्तर प्रदेश
अध्ययनरत
M.A. psychology
बेच:2017-18 (12वीं)
पूजा जैन, पथरिया
अध्ययनरत
M.sc biotechnology
बेच:2017-18 (12वीं)
निष्कल जैन, पन्ना
अध्ययनरत
B.A LL.B
बेच:2017-18 (12वीं)
अनु जैन, देवरी
ए बी वी एन्ड कंपनी
B.com , CA
बेच:2017-18 (12वीं)
श्रेया सिंघई, महाराजपुर
अध्ययनरत
BA Hons. Philosophy, MH DU
बेच:2017-18 (12वीं)
अनिका सिंघई, रायपुर
अध्ययनरत
B.com , PGDM E- business
बेच:2017-18 (12वीं)
दीक्षा जैन, गढ़ाकोटा
अध्ययनरत
BA pursuing MA
बेच:2017-18 (12वीं)
सौम्या जैन, टीकमगढ़
अध्ययनरत
B.Com (Hons.), M.Com (Finance)
बेच:2017-18 (12वीं)
Muskan jain, Silwani
-
Chartered Accountant, B.com.
बेच:2017-18 (12वीं)
शुभी जैन, शाहगढ़
Graphic designer & animator
B.A. MSW
बेच:2017-18 (12वीं)
सौम्या जैन, खनियाधाना
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2017-18 (12वीं)
प्रगति जैन, बरोदिया कला
अध्ययनरत
B.com,+ bed
बेच:2017-18 (12वीं)
दिव्या जैन, जबलपुर
जबलपुर
BSc-B.Ed
बेच:2017-18 (12वीं)
सुरभि जैन, मंडी बामोरा
-
B.com Hons, LLB Hons
बेच:2017-18 (12वीं)
आयुषी जैन, बम्हौरी
Internship at IIM
B. Com, B. Lib, M. Lib
बेच:2017-18 (12वीं)
गुंजन जैन, Damoh
अध्ययनरत
B.tech(Agriculture)
बेच:2017-18 (12वीं)
अंकिता जैन, पवई
शिक्षक
MA,PGDCA,D.el.ed,CTET,MPTET
बेच:2017-18 (12वीं)
शैली जैन, चांदपुर
अध्ययनरत
MA (PSYCHOLOGY)
बेच:2017-18 (12वीं)
कृति जैन, मडावरा
अध्ययनरत
B.com ,Llb
बेच:2017-18 (12वीं)
सुरभि जैन, घुवारा
अध्ययनरत
Bsc
बेच:2017-18 (12वीं)
प्रतीक्षा जैन, बरौदिया कलां
अध्ययनरत
BSC BED(mathematics) MA(English literature)
बेच:2017-18 (12वीं)
किमी जैन, मड़ावरा
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2017-18 (12वीं)
मेनका जैन, हजारीबाग
अध्ययनरत
B.Com (Hons.), Diploma in graphic designing
बेच:2017-18 (12वीं)
ईशा बुखारिया, बीना
Associate Analyst in Deloitte
B.C.A
बेच:2017-18 (12वीं)
रिया जैन, शिखरजी
अध्ययनरत
M.Com, B.Ed
बेच:2017-18 (12वीं)
पलक जैन, झलोन
अध्ययनरत
B. Com(hons.), Banking
बेच:2017-18 (12वीं)
सुमी जैन, मोहनगढ़
अध्ययनरत
Bcom, chartered accountant
बेच:2017-18 (12वीं)
Kratika Jain, Jabalpur
-
B.com ,B.Ed, Diploma in fashion designing
बेच:2017-18 (12वीं)
Ritu jain, Jabalpur
-
B.desh in animations and vfx
बेच:2017-18 (12वीं)
Suchi Jain, Chhapara
अध्ययनरत
BBA
बेच:2017-18 (12वीं)
मुस्कान जैन, डोभी, नरसिंहपुर
अध्ययनरत
M.Sc microbiology
बेच:2017-18 (12वीं)
सिमी जैन, सागर
अध्ययनरत
MBBS
बेच:2017-18 (10वीं)
कृति जैन, पन्ना
-
B.Tech
बेच:2017-18 (10वीं)
अनुप्रिया जैन, टीकमगढ़
अध्यापक
B.com, B.ed
बेच:2018-19 (अन्य)
Ani jain, Badagaon
अध्ययनरत
MBA
बेच:2018-19 (अन्य)
Riddhi jain, Katni
अध्ययनरत
MBBS
बेच:2018-19 (अन्य)
मैत्री जैन, नरसिंहपुर
अध्ययनरत
B.A.LL.B (H)
बेच:2018-19 (12वीं)
दीक्षा जैन, भगवा (वर्तमान-दमोह)
अध्ययनरत
बी.ए.
बेच:2018-19 (12वीं)
अजलि जैन, पथरिया
अध्ययनरत
B.A., B.Ed.
बेच:2018-19 (12वीं)
रुपाली जैन, इंदौर
अध्ययनरत
MBA
बेच:2018-19 (12वीं)
अनुष्का जैन, रहली
अध्ययनरत
Bcom, mcom
बेच:2018-19 (12वीं)
अंशिका जैन, देवेन्द्रनगर
अध्ययनरत
Mbbs
बेच:2018-19 (12वीं)
राशि पटेल, बाकल
अध्ययनरत
B. A. LLB
बेच:2018-19 (12वीं)
निकिता जैन, सागर
अध्ययनरत
B.COM
बेच:2018-19 (12वीं)
अगम्या जैन, ललितपुर
अध्ययनरत
B.Des (Interior Design)
बेच:2018-19 (12वीं)
मुस्कान जैन, आरोन (वर्तमान इंदौर)
अध्ययनरत
B. Des. (Fashion Designing)
बेच:2018-19 (12वीं)
नेहल जैन, अशोकनगर
शिक्षक
B.ed
बेच:2018-19 (12वीं)
Ayushi jain, Banpur
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2018-19 (12वीं)
धृति सिंघई, अशोकनगर
अध्ययनरत
B.design
बेच:2018-19 (12वीं)
सचि सिंघई, अशोकनगर
अध्ययनरत
B.A. , LLB
बेच:2018-19 (12वीं)
आस्था जैन, शाहगढ़
अध्ययनरत
B.B.A.L.L.B
बेच:2018-19 (12वीं)
आस्था मोदी, टड़ा
अध्ययनरत
BFA, DIPLOMA IN FASHION DESIGNING
बेच:2018-19 (12वीं)
Aashika jain, Bandakpur
अध्ययनरत
B.A.M.S.
बेच:2018-19 (12वीं)
Somya Kala, Badnagar
-
B.Des (Graphic Designer)
बेच:2018-19 (12वीं)
आस्था जैन, मुंगावली
अध्ययनरत
B.A LL.B
बेच:2018-19 (12वीं)
सेजल जैन, बगीचा
अध्ययनरत
BA
बेच:2018-19 (12वीं)
सान्या सिंघई, महरौनी
customer success manager
BBA(Data analytics), MBA (Marketing and data analytics)
बेच:2018-19 (12वीं)
Vidhi jain, Gourjhamar
अध्ययनरत
BA ( FASHION DESIGN)
बेच:2018-19 (12वीं)
माही सेठ, सागर
अध्ययनरत
B.Com
बेच:2018-19 (12वीं)
Nidhi Jain, Jabalpur
अध्ययनरत
B.com
बेच:2018-19 (12वीं)
कशिश जैन, दिल्ली
अध्ययनरत
MA in Political Science
बेच:2018-19 (12वीं)
श्रद्धा केम्प्राने, नेज ,कर्नाटक
अध्ययनरत
Pursuing B.A LL.B
बेच:2018-19 (12वीं)
Aastha Jain, Bina
अध्ययनरत
Bfa
बेच:2018-19 (12वीं)
सेजल जैन, देवरी
अध्ययनरत
B.A.B.Ed
बेच:2018-19 (12वीं)
मंत्रणा जैन, नरसिंहपुर
अध्ययनरत
Bsc forensic science, LL.B Hons forensic justice and policies studies
बेच:2018-19 (12वीं)
Sakshi jain, Jatara
अध्ययनरत
B.com(hons) banking management and insurance
बेच:2018-19 (10वीं)
Shruti Jain, Jatara
अध्ययनरत
BBA(Financial Analysis and Services)
बेच:2018-19 (10वीं)
Ayushi Jain, Mohangarh,Tikamgarh
अध्ययनरत
Bachelor of fine art
बेच:2019-20 (अन्य)
Khushi jain, Jabalpur
अध्ययनरत
BFA ( Bechlours of Fine Arts)
बेच:2019-20 (अन्य)
mehak khatri, jabalpur
tally
b.com honors
बेच:2019-20 (अन्य)
प्रतिभा जैन, शिवपुरी
अध्ययनरत
Bachelors of science in forensic science
बेच:2019-20 (12वीं)
दृष्टि जैन, शहपुरा भिटौनी
अध्ययनरत
Bcom.
बेच:2019-20 (12वीं)
काजल जैन, मडावरा
अपने घर पर नरसरी से पाँचवी तक के बच्चों को शिक्षा प्रदान करती हू....
B. Com
बेच:2019-20 (12वीं)
मोनिका अग्रवाल, दमोह
अध्ययनरत
B. A. M. S.
बेच:2019-20 (12वीं)
Shachi jain, Delhi
Interior designer
Bcom honours
बेच:2019-20 (12वीं)
Anushka jain, Bada malehra
अध्ययनरत
DCA, BA
बेच:2019-20 (12वीं)
स्मृति जैन, गाज़ियाबाद
अध्ययनरत
B.A.M.S 1St Year
बेच:2019-20 (12वीं)
मानसी जैन, कटनी
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2019-20 (12वीं)
आस्था जैन, सागर
अध्ययनरत
Bsc 3rd year
बेच:2019-20 (12वीं)
Purvi Jain, Index Medical College Indore
अध्ययनरत
Pursuing MBBS
बेच:2019-20 (12वीं)
अंतरा डोंगरे, नागपुर
अध्ययनरत
BA.LLB
बेच:2019-20 (12वीं)
Priyanshi jain, Jabalpur
अध्ययनरत
B.com honours
बेच:2019-20 (12वीं)
अनु जैन, मदावरा
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2019-20 (12वीं)
सौम्या जैन, ललितपुर
अध्ययनरत
B.com (Tax procedure)
बेच:2019-20 (12वीं)
सृस्टि जैन, कुरवाई
डियाजियो सर्विसिस, मानव संसाधन प्रबंधन (ब्रिटेन और आयरलैंड मार्किट)
BBA
बेच:2019-20 (12वीं)
वंशिका जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
BA
बेच:2019-20 (12वीं)
सलोनी जैन, झांसी
एस वी अग्रवाल एंड एसोसिएट्स (इंटर्नशिप)
CA Finalist
बेच:2019-20 (12वीं)
अयुषी जैन, छिरारी
अध्ययनरत
BA
बेच:2019-20 (12वीं)
यशी जैन, आरोन
अध्ययनरत
B.E.
बेच:2019-20 (12वीं)
सौम्या जैन, देवरी
अध्ययनरत
Bcom
बेच:2019-20 (12वीं)
Srajal Agrawal, Rahatgarh
अध्ययनरत
Ba (geography) , DCA
बेच:2019-20 (12वीं)
Mansi Jain, Kymore
अध्ययनरत
Bcom
बेच:2019-20 (12वीं)
Aachal jain, Aurangabad
अध्ययनरत
Diploma in design , b.com , graphic designer and animateor
बेच:2019-20 (12वीं)
Sameeksha Jain, Morena
अध्ययनरत
B.A PROGRAMME
बेच:2019-20 (12वीं)
मुस्कान जैन, आरोन
अध्ययनरत
BBA
बेच:2019-20 (12वीं)
वैशाली जैन, पथरिया
अध्ययनरत
BA
बेच:2019-20 (12वीं)
मुस्कान जैन, पिंडरई
अध्ययनरत
B.SC.
बेच:2019-20 (12वीं)
निमिशा सोधिया, महाराजपुर
अध्ययनरत
B.A. English literature
बेच:2019-20 (12वीं)
मानसी जैन, गोटेगांव
अध्ययनरत
Bcom.(hons)
बेच:2019-20 (12वीं)
Riya Jain, Lalitpur
अध्ययनरत
BCom
बेच:2019-20 (12वीं)
भावना जैन, अजमेर
अध्ययनरत
Ba
बेच:2019-20 (12वीं)
सौम्या जैन, मडावरा
अध्ययनरत
BAMS 1 year
बेच:2019-20 (12वीं)
रिमी जैन, समनापुर
अध्ययनरत
B.Com.
बेच:2019-20 (12वीं)
आशिका जैन, मंडी बामौरा
अध्ययनरत
BA Yogic science , Certified in Acupressure Healing Science
बेच:2019-20 (12वीं)
निष्ठा जैन, देवरी
अध्ययनरत
B.Tech
बेच:2019-20 (12वीं)
साक्षी जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
B.A.
बेच:2019-20 (12वीं)
अंकिता जैन, कोतमा, मध्य प्रदेश
अध्ययनरत
BA programme in political science and English literature
बेच:2019-20 (12वीं)
भूमिका जैन, सागर
अध्ययनरत
BA.LLB
बेच:2019-20 (12वीं)
मानसी जैन, एटा
News writing , video editing, cinematography
Ba hons journalism
बेच:2019-20 (12वीं)
Purvi jain, Indore
Vasundhara lights
B.com. Hons.
बेच:2019-20 (12वीं)
मुस्कान जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
Bsc computer application
बेच:2019-20 (12वीं)
अंशिका जैन, Sironj ( vidisha )
अध्ययनरत
BFA
बेच:2019-20 (12वीं)
Deshna jain, Silwani
अध्ययनरत
BAMS from poornayu
बेच:2019-20 (12वीं)
आन्या जैन, मुंगावली
अध्ययनरत
BA psychology
बेच:2019-20 (12वीं)
रिमझिम जैन, शाहगढ
अध्ययनरत
B.A.
बेच:2019-20 (12वीं)
मोहिनी जैन, सूरत
अध्ययनरत
B.Des Interior designing
बेच:2019-20 (12वीं)
आशी जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
BA
बेच:2019-20 (12वीं)
Vagya jain, Jabalpur
-
BA
बेच:2019-20 (12वीं)
शांतला जैन, आरोन
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2019-20 (12वीं)
Sakshi jain, Bandri Sagar mp
अध्ययनरत
Studying
बेच:2019-20 (12वीं)
सौम्या जैन, धनौरा
अध्ययनरत
Physiotherapy
बेच:2019-20 (12वीं)
अनुश्री जैन बुखरिया, जतारा
अध्ययनरत
B.a
बेच:2019-20 (12वीं)
मानवी जैन, बड़ा मलहरा
अध्ययनरत
B.Com
बेच:2019-20 (12वीं)
महिमा जैन, दिल्ली
अध्ययनरत
BA(Maths+Cs)
बेच:2019-20 (10वीं)
श्रद्धा साहू, जबलपुर
अध्ययनरत
B-TECH
बेच:2020-21 (अन्य)
अर्पिता जैन, कोतमा
-
B.Sc. Yoga
बेच:2020-21 (अन्य)
Aditi Jain, Jhalon, district Damoh
अध्ययनरत
BSc
बेच:2020-21 (अन्य)
Shreyal Jain, Jabalpur
-
Graduation
बेच:2020-21 (अन्य)
Dharanshi jain, Prithvipur
अध्ययनरत
CS
बेच:2020-21 (12वीं)
उत्कर्षा जैन, इन्दौर
अध्ययनरत
BALLB
बेच:2020-21 (12वीं)
आरुषी जैन, इंदौर
अध्ययनरत
B. A.
बेच:2020-21 (12वीं)
आस्था जैन, दमोह
अध्ययनरत
B.A., L.L.B.
बेच:2020-21 (12वीं)
Manya jain, Ganj basoda
अध्ययनरत
BA
बेच:2020-21 (12वीं)
भावना जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
B A
बेच:2020-21 (12वीं)
आर्या जैन, गौरझमार
अध्ययनरत
B.Sc.
बेच:2020-21 (12वीं)
सृष्टि जैन, पिंडरई
अध्ययनरत
Bsc
बेच:2020-21 (12वीं)
श्रुति जैन, गौरझामर
अध्ययनरत
BPES
बेच:2020-21 (12वीं)
स्वेता जैन, ललितपुर
अध्ययनरत
B.com , CA INTERMEDIATE
बेच:2020-21 (12वीं)
प्रज्ञा जैन, अमरपाटन
अध्ययनरत
BA (hons) Economics
बेच:2020-21 (12वीं)
आशिका जैन, खरगापुर
अध्ययनरत
B.A
बेच:2020-21 (12वीं)
दीपाली जैन, नोहटा
अध्ययनरत
B.A.
बेच:2020-21 (12वीं)
सिद्धि जैन, अमरमऊ
अध्ययनरत
B.A.LLB
बेच:2020-21 (12वीं)
सौम्या जैन, ललितपुर
अध्ययनरत
B.sc
बेच:2020-21 (12वीं)
श्रेष्ठा जैन, डिंडोरी
अध्ययनरत
B.Com.
बेच:2020-21 (12वीं)
श्रेया जैन, सहजपुर ( सागर)
अध्ययनरत
B.A.
बेच:2021-22 (12वीं)
Miti Midla, Bina
अध्ययनरत
BBA
बेच:2021-22 (12वीं)
अक्षी जैन, बांसवाड़ा
अध्ययनरत
B.Sc
बेच:2021-22 (12वीं)
रूबी जैन, ईसागढ़
अध्ययनरत
12th
बेच:2021-22 (12वीं)
प्राची जैन, बांदकपुर दमोह
अध्ययनरत
B. com +computer application
बेच:2021-22 (12वीं)
Divya jain, Sagar
अध्ययनरत
Commerce
बेच:2021-22 (12वीं)
द्रष्टि जैन, खंडवा
अध्ययनरत
Bams
बेच:2021-22 (12वीं)
अर्पिता जैन, तेंदूखेड़ा
अध्ययनरत
BA
बेच:2021-22 (12वीं)
पलक जैन, राजपुर अशोक नगर
अध्ययनरत
12 वीं पास
बेच:2021-22 (12वीं)
देवांशी जैन, मंडी बामोरा, मध्य प्रदेश
अध्ययनरत
BBA (Bachelor of business administration)
बेच:2021-22 (12वीं)
खुशी जैन, आरोन
अध्ययनरत
Bsc
बेच:2021-22 (12वीं)
खुशी जैन, सिलवानी
अध्ययनरत
BCA (Artificial Intelligence / Machine learning)
बेच:2021-22 (12वीं)
वेदांशी दुबे, खातेगांव
अध्ययनरत
12th pass
बेच:2021-22 (12वीं)
खुशी जैन, रहली
अध्ययनरत
B,com(advt)
बेच:2021-22 (12वीं)
खुशी जैन, तारादेही
अध्ययनरत
12thपास
बेच:2021-22 (12वीं)
सिद्धि जैन, पनागर
अध्ययनरत
B.A.LL.B.(H.)
बेच:2021-22 (12वीं)
शची सेठी, भोपाल
अध्ययनरत
B.A.,L.L.B.
बेच:2021-22 (12वीं)
विधि जैन, तेंदूखेड़ा
अध्ययनरत
B.COM
बेच:2021-22 (12वीं)
Sanchita Goyal, Sagar
अध्ययनरत
Nil
बेच:2021-22 (12वीं)
भूमि जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
Bsc forensic science
बेच:2021-22 (12वीं)
Aanya jain, Tikamgarh
अध्ययनरत
B.des ( interior designer )
बेच:2021-22 (12वीं)
Divya jain, Sagar
अध्ययनरत
Bcom
बेच:2021-22 (12वीं)
नैना सिंघई, महरौनी
अध्ययनरत
B. Com (Hons)
बेच:2021-22 (12वीं)
Shreya jain, Jhalon
अध्ययनरत
Commerce
बेच:2021-22 (12वीं)
शिविका जैन, बांदकपुर
अध्ययनरत
B. Com
बेच:2021-22 (12वीं)
रिद्धिमा जैन, दिल्ली
अध्ययनरत
BAMS
बेच:2021-22 (12वीं)
स्नेहा, टीकमगढ
अध्ययनरत
B.COM
बेच:2021-22 (12वीं)
दर्शिका जैन, बाकल
अध्ययनरत
Pursuing BBA
बेच:2021-22 (12वीं)
इशिका जैन, जबलपुर
अध्ययनरत
B. Social Work
बेच:2021-22 (12वीं)
दीक्षा कासलीवाल, नंदगांव
अध्ययनरत
BFA
बेच:2021-22 (12वीं)
संस्कृति जैन, सागर
अध्ययनरत
12 वीं
बेच:2021-22 (10वीं)
Khushi jain, Guwahati
अध्ययनरत
12th
बेच:2021-22 (10वीं)

विज्ञान मेला, बड़ा अलबेला 2023

 
विज्ञान और तकनीकी के इस युग में प्रयोगात्मक शिक्षा पर बहुत बल दिया जाता है। विज्ञान के इन्हीं प्रयोगों पर आधारित प्रतिभास्थली का ‘विज्ञान मेला’ बड़ा ही अद्भुत, ज्ञानात्मक और प्रयोगात्मक था। कक्षा 6वीं, 7वीं और 8वीं की सभी छात्राओं ने नए-नए प्रयोगों के साथ बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी।

 
 
सौरमंडल (पृथ्वी चपटी है या गोलाकार? और विज्ञान बनाम जैन विज्ञान), सूर्यग्रहण तथा चंद्रग्रहण, जल संशोधन यंत्र, बहुमूर्तिदर्शी, मानव श्वसनतंत्र, सौर ऊर्जा, हाइड्रोस्टेलिक प्रेशर ब्रिज , जैविक कृषि, घर का बना प्रोजेक्टर, ज्वालामुखी विस्फोट, आयुर्वेदिक संजीवनी, ध्वनि के सैद्धान्तिक अनुप्रयोग, प्रकाश संश्लेषण, क्रियाशील जलचक्र, मानव पाचन तंत्र, हथकरघा और विज्ञान, वर्षा जल संग्रहण विधि आदि अनेकों मॉडल बनाकर छात्राओं ने अपने ज्ञान और हुनर का परिचय दिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

प्रपत्र (प्रतिभास्थली पूर्व छात्रा)



कृपया शैक्षणिक डिग्री को छोड़कर सभी जानकारी हिन्दी में ही भरें।

प्रवेश क्रमांक*:
नाम*:
(बैच और कक्षा का अर्थ यह है कि- प्रतिभास्थली से आप किस वर्ष और किस कक्षा में निकले है?)

छायाचित्र (Photo)*:
Passport style, Decent photo, below 500kb

*आवश्यक डेटा (Required Field)

गुजरात यात्रा के गौरवशाली पल

 
9 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक प्रतिभास्थली की कक्षा 9 वीं की 82 छात्राएं शैक्षिक भ्रमण हेतु गुजरात गई थीं।

गुजरात गौरव मोदी के राज्य में भ्रमण की यह यात्रा अहमदाबाद से आरंभ होकर बडोदरा तक चली और फिर वहाँ से महाराष्ट्र की धरती पर स्थित शिरपुर में विराजमान गुरुजी के चरणों में जाकर थमी।
 
इस दौरान अनेकों शैक्षिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के क्षेत्रों का अवलोकन किया गया जिससे छात्राओं के सभी पक्षों का विकास हुआ।

छात्राओं ने रानी की बाव, मोडेरा सूर्य मंदिर, भारत-पाक सीमा, साबरमती आश्रम, दांडी कुटी, साइंस सिटी, अमूल दूध डेयरी, सूरत समुद्र तट, सूरत वीडियो पार्लर, फार्म हाउस जैसे अनेक स्थानों का अवलोकन कर ज्ञानार्जन किया तथा तारंगाजी, पावागढ़जी, गिरनारजी, महुआ पारसनाथ, मांगीतुंगी और शिरपुर जैसे सिद्ध और अतिशय क्षेत्रों की वंदना का लाभ लिया। हम उनके पुण्य की अनुमोदना करते हैं।