प्रतिभास्थली का आँगन, बना क्रीड़ांगन
छात्राओं के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास हेतु प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभास्थली में 13-14 नवंबर को विविध क्रीड़ा प्रतियोगताओं का आयोजन किया गया। बालदिवस के अवसर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में सभी छात्राओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
खेलस्पर्धाओं के अंतर्गत सभी तरह के खेलों का आयोजन किया गया। जैसे-बैडमिंटन, भालाफेंक, गोलाफेंक, रस्सी चढ़ाई, सभी तरह की दौड़- लंबी कूंद, ऊँची कूंद, लेमन रेस, 100 मी., 200 मी., 400 मी. दौड़, अंधी दौड़, तीन पैर दौड़, पानी खेंच, शतरंज, बाधा दौड़, सुई-धागा, जलेबी दौड़, निधि खोज, मटकी संतुलन, स्लो साइक्लिंग, सेवफल खाओ, खो-खो आदि।
वैसे तो ‘प्रतिभा को प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं होती’, फिर भी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने हेतु 14 नवंबर को ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ के अंतर्गत सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए।
प्रतिभास्थली परिवार उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।